संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वर्णरेखा है या द्रोपदी?

चित्र
  ? ****** ग्वालियर । भारत में जल स्रोतों के साथ कैसा दुर्व्यवहार किया जाता है अगर ये देखना है तो आपको मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर आना चाहिए। हजारों साल का इतिहास साथ लेकर चलने वाले इस ऐतिहासिक शहर में युगों से एक नदी बहती थी,इसका नाम था स्वर्णरेखा। किसी नदी का नाम कैसे रखा जाता है इसकी कोई विधि या विधा हो तो मुझे नहीं मालूम,लेकिन हर नदी के नामकरण के पीछे कोई न कोई कहानी या किंवदंती जरूर प्रचलित होती है। स्वर्णरेखा के साथ भी एक किंवदंती है।  कहते हैं की ग्वालियर के सिंधिया शासकों का एक हाथी एक बार जंजीर तोड़कर इस अनाम नदी में जा कूड़ा और जब वो हाथी कोई 18 किमी लम्बी इस नदी से बाहर निकला तो उसके पांवों में पड़ी लोहे की सांकल सोने की हो गय। राजा को जब इस चमत्कार का पता चला तो उसने इस नदी का नाम स्वर्णरेखा रख दिया। राजा कौन था इसका पता किसी को नहीं ह। किंवदंती जो ठहरी। बहरहाल इस स्वर्णरेखा को अब नदी नहीं नाला कहा जाता है। अब यही नाला सरकार और जनसेवकों के लिए कामधेनु बन चुका है।  स्वर्णरेखा नाला किसकी सम्पत्ति है ,कोई नहीं जानत। कभी सिंचाई विभाग इसे अपना बताता है तो कभी नगर निगम...

चाइल्डलाइन मुरैना द्वारा सिद्ध नगर में किया गया ओपन हाउस कार्यक्र

चित्र
ओपन हाउस में कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को एनआरसी भेजने हेतु दी गई समझाइश मुरैना । धरती संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन मुरैना द्वारा सिद्ध नगर वार्ड क्रमांक 11 में बारह फुट हनुमान मंदिर के प्रांगण में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग आईसीपीएस योजना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री ब्रजराज शर्मा, श्री रवि कांत दुबे एवं पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला गोयल के अलावा चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर, शायरा खान, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रजनी रजक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती रमा गॉड , श्रीमती आकांक्षा शर्मा ,बीएसडब्ल्यू के प्रतिभागी श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती नीलम भदौरिया के अलावा जन समुदाय, किशोर किशोरी बालक बालिकाएं उपस्थित थे। चाइल्डलाइन टीम द्वारा विगत कई दिनों से सिद्ध नगर में आउटरीच एक्टिविटी के अंतर्गत वन टू वन के तहत घरों में संपर्क कर बच्चों, महिलाओ एवं पुरुषों को 1098 नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही थी इसी क्रम में बार्ड के किशोरी-किशोरी, बच्चों व उन के अभिभावकों को एक स्थान पर एकत्रित कर ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन कि...

अभियोजन अधिकारी डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा उत्कृष्ट कार्य के लिये हुई सम्मानित

चित्र
मुरैना। 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को जिला मुरैना में पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अभियोजन विभाग मुरैना में पदस्थ अभियोजन अधिकारी डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा को वर्ष 2020 में डाॅ. शर्मा द्वारा शासन की ओर से आपराधिक मामलों में सफल अभियोजन हेतु किये गये उत्कृष्ट कार्यो व कोरोनाकाल में राज्य स्तरीय वेबीनार के माध्यम से विधिक जानकारी देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, विधि छात्रों को प्रदान किये जाने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भारत सिंह कुशवाह मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त समारोह में आई.जी. चंबल संभाग श्री मनोज शर्मा, जिलाधीश श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डाॅ. शर्मा के कार्यो के संबंध में उक्त सम्मान हेतु अनुशंसा जिला अभियोजन अधिकारी श्री पी. के. श्रीवास्तव द्वारा की गयी। 

नशा मुक्त जीवन स्वर्ग में भी रहने से बेहतर है ::: टीकाराम सेन

चित्र
  सागर । आओ हम सब मिलकर 30 जनवरी के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में शराबबंदी का संकल्प लें और एक दिन का उपवास करें। साथियों प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार के कारण हो रहीं मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले सहित देशभर में इस प्रकार की सैकड़ों बढ़तीं घटनाएं बहुत ही चिंताजनक हैं। शराब हमारे सामाजिक मूल्यों के साथ- साथ शरीर ओर संस्कारो को भी नष्ट करती है और हमारी राजनीति को भ्रष्ट बनाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संपूर्ण शराबबंदी के पक्षधर थे। बापू जी को यहीं सच्ची पुण्य तिथि होगी। टीकाराम सेन सागर 8435357351युवा समाजसेवी बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टीयों  

मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से सेन समाज की मांग बोर्ड के चेयरमैन हो टीकाराम

चित्र
भोपाल। सेन समाज के विकास हेतु शिवराज सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से केश शिल्पी योजना अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से समाज को समय-समय पर लाभ मिलता रहता है एवं समाज के समर्थन से पार्टी को मजबूती मिलती रहती है इस बार सरकार की मंशा है की बोर्ड का चेयरमैन किसी युवा को बनाए जाएजाए। बुंदेलखंड के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरारीया के पार्टी के सच्चे ईमानदार कार्यकर्ता टीकाराम सेन 26 वर्षीय युवा नशे माश से मुक्त चरित्रवान है सादा जीवन जीते हैं धार्मिक प्रवृत्ति भगवान राम की आरधक है समाज के प्रति अत्यधिक लगाओ सभी के प्रति समान भाव प्रदेश में मजबूत अच्छी पकड़ होने के साथ साथ युवाओं के लोकप्रिय हैं सभी को समान भाव से लेकर चलते है टीकाराम सेन के चेयरमैन बनने से समाज को अत्यधिक लाभ होगा आपसी मतभेद खत्म होंगे समाज विकास के साथ आगे बढेगा समस्त सेन समाज पार्टी के साथ काम करेगी जिससे 2023 में पार्टी को भरपूर फायदा मिलेगा ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित

चित्र
मुरैना 25 जनवरी 2021/ जिला मुख्यालय पर टाउनहाॅल मुरैना में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात् राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश एवं निर्वाचन के प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र वितरित किए। इस दौरान बीएलओ को मतदाता सूची के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री व्योमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस बाकना, एसडीएम मुरैना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाता एवं बीएलओ उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य समारोह मुरैना 25 जनवरी 2021/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आय...

मारपीट के मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

मुरैना। थाना पोरसा के अपराध क्रमांक 09/21, अंतगर्त धारा- 294, 324, 323, 506, 326, 34 ताहि में दो आरोपियों द्वारा जमानत आवेदन जे.एम.एफ.सी. अम्बाह जिला मुरैना न्यायालय में पेश किया गया, जिसका घोर विरोध सोबरन सिंह माहौर, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अम्बाह द्वारा किया गया। जिस पर न्यायालय ने अभियोजन के तर्को से सहमत होकर आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि, दिनांक 07 जनवरी 2021 को फरियादी ने थाना पोरसा में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट की, कि उक्त दिनांक को सुबह करीब 10 बजे की बात है मैं अपने घूरे पर खड़े बमूर के पेड़ को कटवा रहा था, तभी मेरे गांव के चार आरोपीगण आये और बोले कि ये बमूर का पेड़ हमारा है, तुम इसे क्यों कटवा रहे हो तब मैंने कहा कि मेरे घूरे पर खड़ा है ये पेड़ मेरा है। इसी बात पर आरोपीगण गंदी-गंदी गालियां देने लगे, मैंने गालियां देने से मना किया तो आरोपीगण ने कुल्हाड़ी, लात-घूसों से मेरी मारपीट कर दी तथा जाते-जाते जान से खत्म करने की धमकी देकर गये। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर स...

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी

चित्र
सबलगढ़ । कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा युवती खेलों में भाग लेंगे दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सबलगढ़ नगरी निकाय में कौशल विकास का प्रशिक्षण युग शक्ति शैक्षणिक संस्था द्वारा दिया जा रहा है छात्र छात्राओं और महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेलों का आयोजन किया जा रहा है खेलों में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को युग शक्ति संस्था एवं नगरी निकाय सबलगढ़ द्वारा पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह एव प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा जिला मिशन प्रबंधक रहीम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें शारीरिक रूप से फिट रहने एवं मनोरंजन स्वरूप गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें रस्साकशी रंगोली मेहंदी रस्सी कूद चेयर रेस आदि का आयोजन कर प्रथम द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।।

मुरैना जिले के सबलगढ़ में सेन समाज ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई

चित्र
  सबलगढ़ । आज शनिवार को बिहार के दो वार मुख्यमंत्री रहे   जननायक  श्री कर्पूरी ठाकुर  की जयंती  सेन समाज द्वारा  मनाई गई  इस अवसर पर  सेन समाज के  एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें  आगामी  नगर पालिका चुनाव  से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में  राखी  राजेश श्रीवास  की मांग रखी  गई ।  इस अवसर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की  गई कार्यक्रम को आगेेे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता राजेश श्रीवास ने उनके जीवन पर  प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कैलादेवी मैरिज होम सबलगढ़ जिसमें सेन समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सभी ने एकजुट होकर के अध्यक्ष पद हेतु राखी श्रीवास राजेश श्रीवास कांग्रेस महिला जिला सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा ओबीसी प्रदेश सचिव के लिए कांग्रेश अध्यक्ष पद हेतु टिकट की मांग पर सहमति बनी और सभी समाज ने कहा कि हम एकजुट होकर के चुनाव लड़ेंगे राखी राजेश नहीं सेन समाज चुनाव लड़ेगा तन मन धन से सहयोग करेंगे ए  ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी से मांग की है कि टिक...

जगतगुरु एवं काशी के राम श्री श्री राम नरेश आचार्य जी के इंदौर के 2 दिवसीय प्रवास पर

चित्र
इंदौर । इंदौर बारबर एशोसिशन रजि द्वारा एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र वर्मा व्यंकटेश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सद्गुरु सेन जी महाराज के पश्चात 700 वर्ष सेन समाज गुरुगादी पर सेन आचार्य श्री अचलानंद जी महाराज को विराजित कर सेन समाज का मान बढ़ाने वाले जगतगुरु एवं काशी के राम श्री श्री राम नरेश आचार्य जी के इंदौर के 2 दिवसीय प्रस्थान पर एशोसिशन कार्यकारणी द्वारा भेंट कर आशीर्वचन एवम सत्संग लाभ लिया।

युवा के साथ नारी भी समाज के हर कार्यो को विश्वास, लग्न के साथ निभाती है-विनायका

ग्वालियर । शपथ ग्रहण, नववर्ष मिलन व सम्मान समारोह में नवीन पदाधिकारियों को विधि पूर्वक शपथ दिलाई गई। 40 मेम्बरों को सम्मानित किया। ग्वालियर-हम समाजसेवा और मानव सेवाओं को पूरे लग्न और विष्वास के साथ हम अपने कर्तवो के पलनों के साथ पूरे मित्रा के साथ शपथ लेते है कि कार्य पूरे निष्ठ के साथ निभाएगे। यह मौका था आज कम्पू स्थित महावीर भवन पर आयोजित दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर के शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह नववर्ष मिलन का। समारोह के गौरव अंतरराष्ट्रीय महासचिव राकेश विनायक थे!  मुख्यअतिथि सोशल ग्रुप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष दिनेश जोशी, अतिविशिष्ट निर्मल पाटनी,  शपथ अधिकारी अनिल शाह, विकाश गंगवाल एवं संस्थापक अंकित पाटनी थे।    जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि समारोह का शुभारंम मुख्य अतिथि द्वारा भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कु. मिष्ठी अग्रवाल ने स्वागत नृत्य ने किया। अध्यक्ष श्री सौरभ चंदवाड ने स्वागत उद्धबोधन दिए। पूर्व सचिव प्रणव पाटनी ने सालभार कार्य किये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सोशल रत्न अवार्ड से क्षमेंद्र ...

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक ने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की

चित्र
बानमोर । बानमोर के बरिष्ठ समाज सेवी एवं बानमोर के बरिष्ठ समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक पं.मनमोहन शर्मा अयने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की I इसके बाद नगर की कई समस्याओं के लिये सम्बन्धित मांत्रियों से भेंटकर समस्यायें रखकर निराकरण का आग्रह किया जिनमें विधिमंत्री से शपथ आयुक्त/नोटरी नियुक्त करने,उद्योग मंत्री से उद्योगों के प्रदूषण से मुक्ति के लिये,राजस्व मंत्री से तहसील में आवश्यक स्टाफ पुर्ति ,नगरीय विकास मंत्री से गन्देपानी को निस्तारन करने के लिये,सिचाई मंत्री से हथरिया के आसान नदी डेम में जलभराव कराने के लिये मांग की । साथ ही मुख्य मंत्री द्वारा करह आश्रम से सुमावली होते हुए एम एस रोड़ को जोड़ने जा रही निर्माणाधीन सड़क मार्ग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग का I परिसंघ के जिला संयोजक पं.मनमोहन शर्मा अयने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की I इसके बाद नगर की कई समस्याओं के लिये सम्बन्धित मांत्रियों से भेंटकर समस्या...

किसान आंदोलन 2020-21:रक्तदान कर मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 26 जनवरी को होगी ट्रैक्टर परेड

चित्र
कैलारस, ।  देशव्यापी किसान आंदोलन अब दिल्ली के आसपास छह सीमाओं पर चल रहा है। आंदोलन 60 वे  दिन में प्रवेश कर गया है । इसमें 145 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं। परंतु मोदी सरकार कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस करने के लिए तैयार नहीं है। अखिल भारती किसान संघर्ष समन्वय समिति तथा मध्य प्रदेश किसान सभा के बैनर तले कैलारस कृषि उपज मंडी समिति के सामने जारी आंदोलन भी 13 वें दिन में प्रवेश कर गया है । इस आंदोलन के पंडाल में किसानों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के नारे "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा"  को साकार करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। इस रक्तदान शिविर मैं पूर्व सोसायटी अध्यक्ष सुरेश धाकड़ , सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, युवा नेता नरहरी शर्मा, पवन सिंह धाकड़, नरसिंह धाकड़, राहुल धाकड़ , आदि द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त को रक्त कोष अधिकारियों द्वारा एकत्रित कर ब्लड बैंक में जमा कराया ।  13 वें दिन जारी धरने में किसान नेता जहार सिंह कुशवाह, प्रभु दयाल धाकड़, उम्मेद सिंह यादव पलकिनी, तेज सिंह बघेल,  कन्हैया लाल धाकड़ आदि ने भाग लिया । इस मौके ...

लापरवाह ट्रेक्टर चालक को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1500/- रूपये अर्थदण्ड

मुरैना। लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाकर रिक्शे में टक्कर मारने के एक मामले में जे.एम.एफ.सी. मुरैना न्यायालय ने आरोपी राजवीर पुत्र मजबूत सिंह गुर्जर निवासी - बाबर खेड़ा, सरायछौला, जिला मुरैना को दोषसिद्ध पाते हुये, न्यायालय उठने तक की सजा एवं कुल 1500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी श्रीमती उज्मा सुल्ताना, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, मुरैना के द्वारा की गई। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि, दिनांक 18.11.1996 को समय करीब 03ः15 बजे ट्रेक्टर क्रमांक एम.पी.06 जे.0625 के चालक राजवीर ने बस स्टैण्ड मुरैना पर ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर रिक्शे में टक्कर मार दी थी, जिससे रिक्शे में बैठी सवारी उर्मिला, सरोज, गीता तथा दीपशिखा को चोटें आई थी। जिन्हें अस्पताल मुरैना उपचार हेतु भेजा गया जहां डाॅक्टर ने दीपशिखा को मृत घोषित कर दिया था। जिससे आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 769/1996, धारा - 279, 337 व 304(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। 

किसान आंदोलन 12 वें दिन भी जारी। गल्ला व्यापार मंडल ने दिया समर्थन । व्यापारी किसानों के साथ हैं:सिंघल

चित्र
कैलारस। देशव्यापी किसान आंदोलन की कड़ी में ,कृषि उपज मंडी के सामने जारी किसान आंदोलन 12 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर गल्ला मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सिंघल ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन की शुरुआत की। धरने परबै ठने वालों मैं सर्वश्री रामस्वरूप रावत, छोटा शाक्य, हाकिम शाक्य, सुरेश , सियाराम सिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आम सभा को संबोधित करते हुए गला व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सिंघल ने कहां कि यह लड़ाई केवल किसानों की लड़ाई नहीं है। यह देश को बचाने का संघर्ष है । यह संघर्ष सबको मिलकर लड़ना है। उन्होंने गला व्यापार मंडल की ओर से आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और आंदोलन को हर किस्मी सहयोग देने का वायदा किया। सभा को किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक भीकम जाटव, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय सचिव राजवीर धाकड़ युवा नेता व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नरेद्र सिंह सिकरवार,कृष्ण प्रजापति आदि द्वारा संबोधित किया गया। सुभा...

चाइल्डलाइन द्वारा *"सम्मान"* अभियान अंतर्गत किया गया बालक, बालिकाओं को जागरूक

चित्र
मुरैना,। धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्डलाइन 1098 द्वारा महिलाओं, बालिकाओं की अपराधों से सुरक्षा हेतु संचालित *"सम्मान"* अभियान अंतर्गत मुरैना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्नता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है इसी क्रम में सेंट मैरी हाई सेकेंडरी स्कूल मुरैना में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विधिक सहायता अधिकारी श्री देवेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति अमित जैन, पुलिस विभाग से महिला एस.आई सपना जैन तथा यातायात थाना प्रभारी श्री हरेंद्र नरवरिया, सूबेदार श्री रोहित यादव, विद्यालय के प्राचार्य फादर डेनेशियर तथा चाइल्ड लाइन के सिटी कोऑर्डिनेटर एरिक जोसेफ तथा टीम सदस्य संदीप सेंगर, नितिन शिवहरे, सायरा खान, अवनीश सिंह भदोरिया, साइबर क्राइम से एसआई अभिषेक जादोन के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, बालक बालिकाएं उपस्थित थे उपस्थित बालक बालिकाओं को अतिथियों द्वारा उनके अधिकारों, शासन की योजनाओं एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जेंडर आधारित भेदभाव एवं ,बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बन...

बलात्कार एवं मानवता की हत्या करने वाले आरोपियों को मृत्युदण्ड

चित्र
न्यायालय द्वारा मामले को विरलतम श्रेणी का माना गया मुरैना। मीडिया सेल प्रभारी (अभियोजन) डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि, न्यायालय श्रीमान् उमाशंकर अग्रवाल अपर सत्र न्यायालय बण्डा जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी रामप्रसाद अहिरवार एवं वंशीलाल अहिरवार को नाबालिग से बलात्संग करने एवं हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुये मृत्युदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण जघन्य होने के कारण प्रकरण की सतत् मोनीटरिंग संचालक लोक अभियोजन श्री विजय यादव भा.पु.से. द्वारा की जा रही थी। एवं प्रकरण की पैरवी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन समय-समय पर जारी किये जा रहे थे। प्रकरण में उपसंचालक (अभियेाजन) सागर श्री अनिल कटारे द्वारा पैरवी की गई साथ ही वरिष्ठ एडीपीओ ताहिर खान, बण्डा द्वारा भी प्रकरण में पैरवी की गई एवं प्रभावी अंतिम तर्क एवं न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये गये। जिसके आधार पर अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया। घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि, दिनांक 14.03.2019 को फरियादी ने थाना बण्डा  आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी नाबालिग लड़की जिस...

फिर भरी चंबल ने हुंकार:वन विभाग को नहीं दी जाए चंबल की जमीन। पीढ़ियों से काबिज किसानों को पट्टे दिए जाएं: किसान सभा

चित्र
सबलगढ़:- चंबल क्षेत्र के ग्राम आटार, देव लालपुरा, लक्ष्मणपुरा, खेरो, खिरकारी, रहू का गांव, रेमजा का पुरा, मोजी का पुरा, डिगबार, मदनपुरा की लगभग  650 हेक्टेयर जमीन विगत  वर्ष वन विभाग को आवंटित की गई है। यह जमीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के लिए वन विभाग की जमीन के बदले में एक्सचेंज की गई है। इस जमीन पर लगभग 1000 परिवार पीढ़ियों से काबिज है। कई किसान भूमि स्वामी स्वत्व धारक एवं पट्टेदार हैं तथा सैकड़ों ऐसे हैं जो सरकारी जमीन पर पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं। इन किसान परिवारों को उजाड़ कर वन विभाग को जमीन  आवंटित करना पूरी तरह से विधि विरुद्ध है। मध्य प्रदेश किसान सभा द्वारा इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया गया है । उपरोक्त सभी 10 गांवों के किसानों ने चंबल किनारे इकट्ठे होकर सभा कर  शासन व प्रशासन से मांग की है चंबल के बीहड़ की जमीन जिसमें 10 गांवों के किसान का काबिज है वन विभाग को नहीं दी जाए।  पीढ़ियों से का बिज किसानों को इसके पट्टे दिए जाएं। इसके लिए किसान लामबंद हो रहे हैं। चंबल क्षेत्र के किसानों ने पूर्व में भी घड़ियाल के खिलाफ, कंपनियों को जमीन आवंटन के...

मुरैना आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

चित्र
मुरैना/ कलेक्टर के आदेशानुसार जिला मुरेना में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे रहे अभियान के तहत आबकारी एवं पुलिस द्वारा निरन्तर सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 20.01.21 को, ग्रामीणों से प्राप्त सूचना ओर जिला आबकारी अधिकारी सु.श्री निधि जैन के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.के.पारीक के नेतृत्व में आबकारी बल द्वारा नौदा मोहल्ला मीठा कुआ  ग्राम छेरा से अवैध मदिरा हंटर केन 79 प्लेन के पाव 214 एवं मसाला पाव 582, इम्पीरियल ब्लू 25,मेकड़ावल 10 और राजस्थान निर्मित काउंटी क्लब व्हिस्की 07 पाव बरामद किये है,जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है ! साथ ही ग्राम बुद्धा का पूरा में भी सूचना के आधार पर देशी मदिरा जप्त कर धारा 34(1) का प्रकरण कायम किया गया है । उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राकेश मंडलोई, मु.आ.मोहर सिंह व नरेंद्र शर्मा, आरक्षक मनोज सेतिया शामिल रहे हैं ।

मोरेना जौरा ,डेएनयूएल के तहत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से दिया जायेगा प्रशिक्षण

चित्र
शहर के युवा युवतियों को मिलेगा रोजगार  मुरैना l दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अंतर्गत जौरा नगरी निकाय दुवारा कौशल प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं का चयन कर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से फैशन डिजाइनिंग सिलाई कढ़ाई डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जायेगा  भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से डे एनयूएलएम योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत शहर के बेरोजगार युवा एव युवतियों को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा जिला परियोजना प्रबंधक श्री रहीम चौहान ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण द्वारा नगरी निकाय जौरा में प्रशिक्षण हेतु शहर के घर घर जाकर संस्था के स्टाफ द्वारा हितग्राहियों का चयन किया जा रहा है चयन उपरांत हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही साथ उनको अलग-अलग सेक्टर में नियोजित कर रोजगार से भी जोड़ा जाएगा यह कार्य आइसेक्ट आईटी सेक्टर भोपाल एव युग शक्ति संस्थान इंदौर द्वारा किया जायेगा युग शक्ति के डायरेक्टर नीरज गुप्ता द्वारा बताया गया कि हमने कौशल विका...

खेल मैदान के अभाव में दम तोड़ रही प्रतिभाएं

बानमोर संवाददाता #मोनू_श्रीवास_की_विशेष_रिपोर्ट बानमोर। तहसील क्षेत्र बानमोर में  खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर नहीं मिल रहा है। ऐसे में बहुत बार प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलों से पीछे हट जाते हैं। खेल मैदान का अभाव पिछले काफी सालों से बानमोर क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए विकट समस्या बना हुआ है। कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय है। इसमें खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान अनिर्वाय है पर फिर भी कस्बे के युवा खेल मैदान को आज तक तरस रहे है। आगे बढऩे का नहीं मिल रहा अवसर खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा है। इस प्रकार जो युवा खेल में रुचि रखते हैं, वे कस्बे में खेल मैदान नहीं होने से अपने खेल की तैयारी नहीं कर पाते और आखिरकार थक हार कर बैठ जाते हैं। इससे क्षेत्र की प्रतिभा कुंठित होकर रह जाती है। युवाओं के अपने स्तर पर प्रयासखे ल मैदान को लेकर युवाओं ने अपने स्तर पर प्रयास जारी कर रखे हैं, लेकिन उनको कहीं सफलता हासिल होती दिखाई नहीं पड़ रही। खेल मैदान को लेकर समय-समय पर य...

किसान धरना 10 वें दिन भी जारी रहा

चित्र
कैलारस -- देशव्यापी किसान आंदोलन की कड़ी में कृषि उपज मंडी कैलारस के सामने किसानों द्वारा दिए जा रहा, धरना 10 वें दिन भी जारी रहा । धरने की शुरुआत में मध्य प्रदेश किसान सभा के नेता रामदयाल नेताजी द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धरने की शुरुआत में किसानों को मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया साथ ही किसानों से विरोध कार्यवाही में भागीदारी करने की अपील की। तिवारी द्वारा 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर को सफल बनाने की भी किसानों से अपील की। कार्यक्रम का संचालन गयाराम सिंह धाकड़ द्वारा किया गया। धरने पर बैठने वालों में सर्वश्री प्रकाश धाकड़, संदीप आर्य, रामदयाल नेताजी, हरविलास, राम सिंह धाकड़ रामरतन धाकड़, आदिराम धाकड़ आदि प्रमुख हैं इस मौके पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास, सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, युवा नेता नरेंद्र सिंह सिक...

चंबल क्षेत्र से दिल्ली के लिए दशवां जत्था रवाना

चित्र
   कैलारस-- तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली की पांचों सीमाओं पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए चंबल क्षेत्र के कैलारस से दसवां किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है । यह जत्था कृषि उपज मंडी के सामने स्थित धरना स्थल से रवाना किया गया जत्थे को मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी तथा किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने रवानगी दी। इस जत्थे का नेतृत्व कमलापुरा के पूर्व सरपंच श्री कृष्ण कुशवाह कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।जत्थे में शामिल लोगों में श्रीमती बैजंती देवी, श्रीमती रामदुलारी, श्रीमती कस्तूरी देवी, श्रीमती मथुरा भाई सचिन कुमार, राम रतन कुशवाह प्रमुख हैं। यह जत्था पलवल सीमा पर पहुंचकर आंदोलन में शामिल होगा। इस मौके पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक चंबल क्षेत्र से लगातार जत्थे दिल्ली के लिए रवाना होते रहेंगे। अनाज मंडी पर चलने वाला आंदोलन छठवें दिन में पहुंच गया है। आज आंदोलनकारियों के साथ स्टूडेंट फेड...

अति महत्वपूर्ण 19 आवेदन 24 घंटे के अंदर होंगे निराकृत - कलेक्टर

चित्र
कलेक्टर ने 88 आवेदनों पर की जनसुनवाई  69 आवेदन 7 दिवस के अंदर निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज होंगे: समीक्षा टीएल बैठक में होगी       मुरैना 19 जनवरी 2021/ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनसुनवाई के द्वारा अंतिम व्यक्ति को सरलतापूर्वक लाभ मिल सके इसके लिये प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 01 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश हैं।     निर्देशों के तहत नवागत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को जनसुनवाई की, जिसमें उन्होंने 88 आवेदनों को सुना जिनमें से 19 आवेदन अति महत्वपूर्ण पाये गये। उन आवेदनों का निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर वो आवेदन निराकरण होंगे जो अति महत्वपूर्ण हैं उनसे हितग्राही को लाभ शीघ्र दिया जाना है इसलिये उसकी समय सीमा 24 घंटे तय की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, श्री एलके पांडे, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।  ...

गोहद में माँ नारायणी कमेटी की बैठक आयोजित

चित्र
गोहद/ आज मां नारायणी मंदिर गोहद वार्ड नंबर 16 गोहदी पर मां नारायणी ट्रस्ट कमेटी बैठक आयोजित हुई जिसमें श्री ग्वालियर से  राम बाबू श्रीवास, पूरन श्रीवास, दीपक दिलेर पत्रकार भिंड से श्री रघुवीर शरण डीके श्रीवास मेंहगाव श्री अशोक श्रीवास अन्य अतिथि उपस्थित हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय उपस्थित समाज बंधुओं ने श्रीवास समाज के युवा सुनील श्रीवास को अध्यक्ष चुना गया नारायणी मंदिर ट्रस्ट कमेटी की अध्यक्ष बाबूराम श्रीवास रामस्वरूप मास्टर फूल माला पहनाकर स्वागत किया उपस्थित सभी समाज बंधुओं का आभार श्री सरनाम सिंह फौजी ने कियाl 

देश के विकास में युवाओं का अहम योगदान है: राकेश सिंह तोमर

चित्र
ग्राम नाहरदौकि में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन एवं पुरुस्कार वितरण जौरा । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मुरैना के जिला युवा अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम नाहरदौकि में किया गया। जिसमें अतिथि सरपंच कुंगरपाल कुशवाह,पूर्व सरपंच हाकिम सिंह कुशवाह ,जिला युवा अधिकारी राकेश सिंह तोमर उपस्थित रहे । जिसमें छः टीम बनाई गयीं उसमें 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से लास्ट में आकर तीन विजेता घोषित किए गए जिसमें प्रथम सरोज कुशवाह, द्वितीय आशीष कुशवाह , तृतीय भवानीपाल पचौरी रहे। कार्यक्रम में राकेश सिंह तोमर नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जीवन मूल्यों तथा उनके आदर्षो पर चलने, 13 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता, 15 जनवरी को सेवा व श्रमदान कार्यक्रम, 16 जनवरी को शरीरिक फिटनेस दिवस के रूप में खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित की। 17 जनवरी को शांतिदिवस के रूप में प्रभात फेरी, विषेषज्ञ वार्ता व...

"किसान आंदोलन": धरना 09 वें दिन भी जारी रहा। 23 जनवरी को रक्तदान शिविर

चित्र
कैलारस -- देशव्यापी किसान आंदोलन की  कड़ी में  किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। कृषि उपज मंडी कैलारस के गेट के सामने नौवें दिन भी धरने पर बड़ी संख्या में किसान बैठे। धरने की शुरुआत करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास ने  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर तथा शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी तो खेती तबाह हो जाएगी हमें खेती को बचाना है, देश को बचाना है, व्यापार और उद्योग को बचाना है, यह लड़ाई किसानों के साथ साथ आम जनता की लड़ाई है। हमें इसे हर सूरते हाल में कामयाब बनाना है। उन्होंने किसानों के साथ आम जनता से भागीदारी की अपील की । सभा को किसान नेता गया राम सिंह धाकड़ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि" तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" यह आंदोलन आजादी की दूसरी जंग है। इसे कामयाब बनाने के लिए हम आंदोलन भी करेंग...

चंबल क्षेत्र से दिल्ली के लिए दशवां जत्था रवाना

चित्र
कैलारस-- तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस लेने के लिए दिल्ली की पांचों सीमाओं पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए चंबल क्षेत्र के कैलारस से दसवां किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है । यह जत्था कृषि उपज मंडी के सामने स्थित धरना स्थल से रवाना किया गया जत्थे को मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी तथा किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने रवानगी दी। इस जत्थे का नेतृत्व कमलापुरा के पूर्व सरपंच श्री कृष्ण कुशवाह कर रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।जत्थे में शामिल लोगों में श्रीमती बैजंती देवी, श्रीमती रामदुलारी, श्रीमती कस्तूरी देवी, श्रीमती मथुरा भाई सचिन कुमार, राम रतन कुशवाह प्रमुख हैं। यह जत्था पलवल सीमा पर पहुंचकर आंदोलन में शामिल होगा। इस मौके पर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों कृषि विरोधी काले कानून वापिस नहीं होंगे तब तक चंबल क्षेत्र से लगातार जत्थे दिल्ली के लिए रवाना होते रहेंगे। अनाज मंडी पर चलने वाला आंदोलन छठवें दिन में पहुंच गया है। आज आंदोलनकारियों के साथ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिय...