"किसान आंदोलन": धरना 09 वें दिन भी जारी रहा। 23 जनवरी को रक्तदान शिविर


कैलारस -- देशव्यापी किसान आंदोलन की  कड़ी में  किसानों का आंदोलन निरंतर जारी है। कृषि उपज मंडी कैलारस के गेट के सामने नौवें दिन भी धरने पर बड़ी संख्या में किसान बैठे। धरने की शुरुआत करते हुए मध्य प्रदेश किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास ने  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर तथा शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी तो खेती तबाह हो जाएगी हमें खेती को बचाना है, देश को बचाना है, व्यापार और उद्योग को बचाना है, यह लड़ाई किसानों के साथ साथ आम जनता की लड़ाई है। हमें इसे हर सूरते हाल में कामयाब बनाना है। उन्होंने किसानों के साथ आम जनता से भागीदारी की अपील की । सभा को किसान नेता गया राम सिंह धाकड़ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि" तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" यह आंदोलन आजादी की दूसरी जंग है। इसे कामयाब बनाने के लिए हम आंदोलन भी करेंगे और खून भी देंगे । उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने का युवाओं से आग्रह किया। धरने पर बैठने वालों में हुकमा रावत, कन्हैया लाल रावत, जय सिंह बघेल ,छोटाराम शाक्य, रोशन लाल बघेल, कमल गिरी गोस्वामी प्रमुख है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर