किसान धरना 10 वें दिन भी जारी रहा
कैलारस -- देशव्यापी किसान आंदोलन की कड़ी में कृषि उपज मंडी कैलारस के सामने किसानों द्वारा दिए जा रहा, धरना 10 वें दिन भी जारी रहा । धरने की शुरुआत में मध्य प्रदेश किसान सभा के नेता रामदयाल नेताजी द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। धरने की शुरुआत में किसानों को मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनके होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया साथ ही किसानों से विरोध कार्यवाही में भागीदारी करने की अपील की। तिवारी द्वारा 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर को सफल बनाने की भी किसानों से अपील की। कार्यक्रम का संचालन गयाराम सिंह धाकड़ द्वारा किया गया। धरने पर बैठने वालों में सर्वश्री प्रकाश धाकड़, संदीप आर्य, रामदयाल नेताजी, हरविलास, राम सिंह धाकड़ रामरतन धाकड़, आदिराम धाकड़ आदि प्रमुख हैं इस मौके पर किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास, सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, युवा नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार , नरहरी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में किसानों द्वारा आंदोलन के लिए आर्थिक सहयोग भी संघर्ष निधि में दिया गया।