किसान आंदोलन 12 वें दिन भी जारी। गल्ला व्यापार मंडल ने दिया समर्थन । व्यापारी किसानों के साथ हैं:सिंघल
कैलारस। देशव्यापी किसान आंदोलन की कड़ी में ,कृषि उपज मंडी के सामने जारी किसान आंदोलन 12 वें दिन में प्रवेश कर गया है। इस मौके पर गल्ला मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सिंघल ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आंदोलन की शुरुआत की। धरने परबै ठने वालों मैं सर्वश्री रामस्वरूप रावत, छोटा शाक्य, हाकिम शाक्य, सुरेश , सियाराम सिंह का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आम सभा को संबोधित करते हुए गला व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार सिंघल ने कहां कि यह लड़ाई केवल किसानों की लड़ाई नहीं है। यह देश को बचाने का संघर्ष है । यह संघर्ष सबको मिलकर लड़ना है। उन्होंने गला व्यापार मंडल की ओर से आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और आंदोलन को हर किस्मी सहयोग देने का वायदा किया। सभा को किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, दलित शोषण मुक्ति मंच के संयोजक भीकम जाटव, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय सचिव राजवीर धाकड़ युवा नेता व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नरेद्र सिंह सिकरवार,कृष्ण प्रजापति आदि द्वारा संबोधित किया गया। सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को धरना स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । नेता गणों ने आम जनता से इस शिविर में बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की है । प्रेषक गयाराम सिंह धाकड़ मध्यप्रदेश किसान सभा मुरैना