किसान आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा, 18 जनवरी को बैठेगा महिला जत्था

 

कैलारस -  देशभर में किसान आंदोलन का उभार आया हुआ है। दिल्ली की पांचों सीमाओं को घेरकर लाखों किसान की भागीदारी के साथ आंदोलन 51 दिन भी जारी है। अभी तक इस आंदोलन में 121 से ज्यादा साथी शहीद हो गए हैं। परंतु फिर भी आंदोलन लगातार जारी है । इसी कड़ी में समूचे चंबल संभाग में  भी लगातार आंदोलन जारी है। कैलारस में कृषि उपज मंडी समिति के सामने 5 दिनों से आंदोलन निरंतर जारी है। आज आंदोलन की शुरुआत किसान नेता सिंचाई अध्यक्ष राम लखन धाकड़ द्वारा माल्यार्पण कर , किसान सभा के तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास द्वारा सभा को संबोधित करते हुए की गई। धरने पर किसान नेता जगन्नाथ सिंह धाकड़ , माधौगढ़ के सचिव बनबारी लाल धाकड़ , चतुरे धाकड़ सहित दर्जनों साथी बैठे आंदोलन निरंतर जारी है। इसी कड़ी में 18 जनवरी को महिला दिवस मनाया जाएगा। उस दिन आंदोलन में महिलाओं का जत्था शिरकत करेगा । वहां पर महिला सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिसे महिला नेत्री संबोधित करेंगी। किसान नेता गयाराम सिंह धाकड़ ने बताया है कि 26 जनवरी को  टेक्टरों के साथ किसान मजदूर परेड का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने किसानों से बड़ी संख्या में भागीदारी की अपील की है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर