अति महत्वपूर्ण 19 आवेदन 24 घंटे के अंदर होंगे निराकृत - कलेक्टर




कलेक्टर ने 88 आवेदनों पर की जनसुनवाई 

69 आवेदन 7 दिवस के अंदर निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज होंगे: समीक्षा टीएल बैठक में होगी      

मुरैना 19 जनवरी 2021/ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना जनसुनवाई के द्वारा अंतिम व्यक्ति को सरलतापूर्वक लाभ मिल सके इसके लिये प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 01 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश हैं।   

 निर्देशों के तहत नवागत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को जनसुनवाई की, जिसमें उन्होंने 88 आवेदनों को सुना जिनमें से 19 आवेदन अति महत्वपूर्ण पाये गये। उन आवेदनों का निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि 24 घंटे के अंदर वो आवेदन निराकरण होंगे जो अति महत्वपूर्ण हैं उनसे हितग्राही को लाभ शीघ्र दिया जाना है इसलिये उसकी समय सीमा 24 घंटे तय की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन, श्री एलके पांडे, एसडीएम सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।       

 कलेक्टर श्री कार्तिकेयन के समक्ष रंछोरपुरा निवासी मोहर सिंह आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरी झोंपड़ी में 16 जनवरी को रात्रि में आग लग चुकी है। मेरी पूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गई है। खुले आसमान के नीचे रहना मजबूर हो गया है। इस कलेक्टर ने एसडीएम जौरा को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुंशी का बाग निवासी रामनिवास ने आवेदन प्रस्तुत किया कि पात्र व्यक्ति होने के बावजूद भी खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने डीएसओ को निर्देश दिये कि हितग्राही को राशन दिलवायें। ओमप्रकाश शर्मा बड़ोखर निवासी ने ग्रेच्युटी राशि का भुगतान करने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने जिला पेंशन अधिकारी को सहकारिता के माध्यम से ग्रेच्युटी का भुगतान कराने के निर्देश दिये। महेन्द्र सिंह ग्राम देवरी ने आवेदन प्रस्तुत किया कि बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोड़ा जाये, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार मुरैना को अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अरविंद शाक्य ग्राम बदरेंटा ने भूमि की नकल निकलवाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आवदेन पढ़कर विचार किया और नकल निकलवाने के निर्देश दिये। शिकारी का पुरा अंबाह निवासी रामबरन ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अंतर्गत सहायता राशि दिलाने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने आवेदन के निराकरण हेतु उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये। 

 गुरूद्वारे वाली गली गोपालपुरा निवासी वर्षा परमार पत्नी स्वर्गीय हरि बाबू ने आवेदन प्रस्तुत किया कि आवेदिका अपने परिवार सहित निवास करती है। उनके पति की दुर्घटना में आठ माह पूर्व मृत्यु हो चुकी है कृपया परिवार सहायता दिलाने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने आवेदन को शीघ्र निराकराण करने हेतु आयुक्त नगर निगम को प्रस्तुत किया। नूराबाद निवासी प्रमोद गुप्ता ने बीपीएल कार्ड बनवाने, मोहित पुत्र रामसुंदर ने पात्रता पर्ची, महेश जाटव ने बाजरा की राशि में बैंक खाता सुधारने, विशाल काॅन्वेंट स्कूल के सामने जौरा रोड मुरैना निवासी रामदीन प्रजापति ने विद्युत देयक में संशोधन कराने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने उक्त आवेदनों को 24 घंटे के अंदर निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही जौरी निवासी राधा ने सर्वे क्रमांक 614 को एनआईसी साॅफ्टवेयर में फीड कराने, निटहरा निवासी सरदार सिंह ने कृषि भूमि के सर्वे नंबर को दर्ज कराने का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों का निराकरण त्वरित गति से 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश दिये। इसके बाद शेष 69 आवेदन सीएम हेल्पलाइन की तरह पोर्टल पर आॅनलाइन किये जायेंगे, उनका निराकरण 7 दिवस के अंदर संबंधित विभाग द्वारा किया जाना है, जिसकी समीक्षा टीएल बैठक में होगी।  

कलेक्टर अब जनसुनवाई वुर्चअल काॅन्फ्रेंस के माध्यम से ब्लाॅक अधिकारियों से करेंगे 

मुरैना 19 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि अब अगली जनसुनवाई ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों से वीडियो काॅन्फ्रेस के माध्यम से प्रातः 11 से 1 बजे तक की जावेगी। जिसमें अति महत्वपूर्ण प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कलेक्टर सीधे वाीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राही की जानकारी एवं उसके आवेदन से संबंधित बिन्दुवार जानकारी ज्ञात करेंगे। आवेदनकर्ता का निराकरण क्यों नहीं हुआ, आवेदनकर्ता को तहसील एवं अनुविभाग से चलकर जिला मुख्यालय क्यों आना पड़ा। इसमें संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं जेएसओ से आॅनलाइन के माध्यम से चर्चा करेंगे और अति महत्वपूर्ण आवेदन का निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने आॅनलाइन वीडियो काॅन्फ्रेस का प्रबंध करने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया और ई-गर्वेंनस मैनेजर श्री मनीष शर्मा को दिये। 

नगर निगम कमिश्नर व निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा समझें - कलेक्टर 

मुरैना 19 जनवरी 2021/ प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शहरी पथ विक्रेता की स्थिति मुरैना में अच्छी नहीं है, इसमें नगर निगम कमिश्नर एवं जिले के नगरीय निकायों के सीएमओ बैंकों में जाकर योजना से लोंगो को लाभान्वित करायें। नगर निगम व नगरीय निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा को समझें। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को टीएल बैठक में नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

 कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले के अन्तर्गत जो भी बैंक खुले हुये है, उनको कहीं न कहीं नगरीय निकायों की सेवाओं की जरूरत है। जब हम लोंग उन्हें नगरीय निकायों की सेवाओं समय पर देंते है तो शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं से लोंगो को लाभ दिलाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जो भी बैंक शहरी पथ विक्रेता योजना में लापरवाही या लोंगो को ऋण डिस्पर्स करने में नगरीय निकायों की बात नहीं मानते है तो उनको नगरीय निकायों द्वारा सेवा देना उचित न समझें। शासन की प्राथमिकता है कि शहरी पथ विक्रेता योजना के तहत शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुसार वितरण एक सप्ताह में किया जाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकायों के सीएमओ अपने पद की गरिमा को समझें और योजना के तहत लोंगो को लाभान्वित करायें। बैंको में अक्सर आॅडिट या अन्य प्रकार की एक्टविटी चलतीं रहतीं है, शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में हितग्राहियों को बैेकर्स ऋण डिस्पर्स करना उचित समझें।  

निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का अभियान 31 मार्च तक

मुरैना 19 जनवरी 2021/मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण के अन्तर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में सलंग्न असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन का कार्य 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा। श्रम विभाग द्वारा इस आशय के निर्देंश सभी संभागायुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को जारी किये गए हैं। निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिये 2 अक्टूबर 2020 से तीन माह का विशेष पंजीयन अभियान चलाया गया था। अभियान की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ाई गई है।  

प्लास्टिक के राष्ट्रीय ध्वज प्रतिबंधित

मुरैना 19 जनवरी 2021/गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जनमानस द्वारा अधिकांशतः प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का उपयोग किया जाता है एवं उपयोग के उपरांत निर्धारित तरीके से सुरक्षित न रखा जाकर इधर-उधर फेंक दिया जाता है। यह भारतीय झंडा संहिता 2002 एवं राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 का उल्लंघन है। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो इसलिये गणतंत्र दिवस मनाये जाने के दौरान प्लास्टिक के राष्ट्रीय झंडे का प्रयोग प्रतिबंधित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस के दौरान उपयोग किये गये राष्ट्रीय ध्वजों को भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुरूप ही ध्वज की गरिमा बनाये रखते हुये उपयोग के दौरान सुरक्षित रखा जाये एवं विधि पूर्वक निस्तारण किया जाये। 

केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाले सहायक अनुदान को बढ़ाया जाये

केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट चर्चा में वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने दिये सुझाव

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होगा निर्माण

मुरैना 19 जनवरी 2021/राज्य सरकार ने केन्द्रीय वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाले सहायक अनुदान में कमी को देखते हुए बढाने का आग्रह किया है। इसी प्रकार बिना शर्त जी.एस.डी.पी. का एक प्रतिशत अतिरिक्त ऋण और प्राप्त करने की स्वीकृति देने पर भी केन्द्र से विचार करने का आग्रह किया है। 

 सोमवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से केन्द्रीय बजट के पहले राज्यों के वित्त मंत्रियों से विभिन्न बजट प्रस्तावों पर चर्चा में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने राज्य सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को केन्द्रीय बजट में जरूरत के अनुकूल बजट प्रस्तावों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होगा निर्माण

 वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दूरदृष्टि से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आत्म निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिये रोडमैप बनाया है। इस साल के बजट से यह कल्पना साकार होगी और शक्तिशाली आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का भी निर्माण होगा।

 वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि केन्द्र प्रवर्तित एवं केन्द्र क्षेत्रीय योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार से सीधे बैंक खाते में राशि अंतरित की जा रही है। इन योजनाओं की राशि राज्य की समेकित निधि के माध्यम से उपलब्ध करायी जानी चाहिए। उन्होंने अधोसंरचना कार्यों से संबंधित केन्द्र प्रवर्तित एवं केन्द्र सहायतित महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्मार्ट सिटी मिशन आदि में केन्द्रांश के अनुपात में बढ़ोत्तरी करने की भी चर्चा की।

आपदाओं से निपटने राज्यों को ज्यादा राशि मिले

 मंत्री श्री देवड़ा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को बताया कि कीट प्रकोप एवं बाढ़ आपदा के कारण हुई क्षति के मुआवजे के रूप में भारत सरकार से 3,685 करोड़ रूपये की मांग की गई है। अभी तक 611 करोड़ रूपये मिले है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत एवं पुनर्वास के लिये राज्यों को ज्यादा राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान रखा जाये।

 वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि खाद्यान्न का उपार्जन राज्य की संस्थाऐं करती हैं तथा व्यय की गई राशि की प्रतिपूर्ति, भारतीय खाद्य निगमध्केन्द्र सरकार द्वारा की जाती है। उपार्जन पर हुए व्यय की स्थिति में केन्द्र सरकार को नीतिगत पहल करनी चाहिए।

बिना कटौती मिले चाही बजट राशि

 वित्त मंत्री ने कहा कि बिना किसी कटौती के मध्यप्रदेश को अनुमान की पूरी राशि मिलना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष भी बजट अनुमान तथा पुनरीक्षित अनुमान के अंतर की राशि को अतिरिक्त ऋण के रूप में प्राप्त करने की अनुमति देने का आग्रह किया। राज्य सरकार की ओर से प्री-बजट चर्चा में प्रमुख सचिव वित्त श्री मनोज गोविल, सचिव वित्त श्री गुलशल बामरा, उप सचिव वित्त श्री रूपेश पटवार उपस्थित थे।   

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुरैना शहर के हाॅट स्पाॅट स्थलों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश 

मुरैना 19 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश शासन एवं कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती उपासना राय के मार्गदर्शन में राज भारती कला संगम की टीम द्वारा मुरैना शहर के 11 स्थानों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।  

 संदेश में नाटक दल राज भारती कला संगम के कलाकारों द्वारा मिल एरिया रोड़, परेड़ ग्राउण्ड, जीवाजीगंज, शिक्षा नगर, कन्या विद्यालय रोड़, जिम चैराहा, गोपालपुरा, वनखण्ड़ी रोड़, सिंगल बस्ती और जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पहुंचकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत महिला अपराध से सुरक्षा हेतु जागरूकता सम्मान के तहत नुक्कड़ नाटक से लोंगो को दिया संदेश। कार्यक्रम के अन्तर्गत वन स्टाॅप सेन्टर की प्रशासक श्रीमती अपूर्वा चैधरी द्वारा स्थलों का चयन किया। उसके बाद कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, कठपुतली द्वारा दिया जा रहा है। यह सभी कार्यक्रम राज भारती कला संगम मुरैना कलाकार दुर्गेश नायडू, विजय भट्ट, मदन भट्ट, हरिनारायण यादव, दुर्गा मेहरा, रेखा शर्मा और राज भारती द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। फूल खुशबुओं के खिलाती है बेटियां, घर आंगन को स्वर्ग बनाती है, बेटियां कमी है, इस जहां में बेटी पूजने वालों की वरना इस जहां में दोंनों जहां की नेमतें लाती है बेटियां.

जहरीली शराब काण्ड जैसी घटना रोकने पर अंकुश लगाने की जरूरत

अवैध शराब आदि की जानकारी देने के लिये इन नम्बरों पर करें सूचित  

मुरैना 19 जनवरी 2021/ विगत दिवस मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से जनहानि की घटना हुई। इस प्रकार की घटनाओं को रोकथाम हेतु जिले में अवैध मदिरा निर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्णय लिया है। जिसमें संबंधित ग्राम पंचायतों में अवैध मदिरा, कच्ची शराब के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय एवं अवैध परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों, स्थलों की जानकारी, आबकारी, पुलिस को तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की गई है, ताकि अवैध मदिरा के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एवं पुलिस बल द्वारा तलासी अभियान चलाया जा सके। अवैध मदिरा से होने वाली दुर्घटनाओं के रोकने के उद्देश्य से आबकारी नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराये गये है। इन नंबरों पर 24 घंटे सातों दिन जानकारी उपलब्ध करा सकते है। व्यक्ति का नाम एवं दी गई जानकारी गुप्त रखी जावेगी। जिसका मोबाइल नम्बर 7049101040, आबकारी नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नम्बर 9893749664 एवं 9827356437 पर अवगत कराया जा सकता है। 

खाद्यान्न वितरण प्रणाली में गति लाने तथा कालाबाजारी पर नियंत्रण करने के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त 

मुरैना 19 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मुरैना जिले में खाद्यान्न वितरण प्रणाली में गति लाने एवं कालाबाजारी पर समग्र नियंत्रण हेतु तथा अन्न उत्सव के क्रियान्यवन सुनिश्चित किये जाने हेतु संयुक्त कलेक्टरी श्री संजीव जैन को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। खाद्य विभाग की समस्त नस्तियां, प्रकरण व न्यायालीयन प्रकरण प्रभारी अधिकारी के अवलोकन, मनन, पठन, स्पष्ट टीप व अभिमत उपरान्त ही अधौहस्ताक्षर को प्रस्तुत की जावेगी.

संबल योजना के हर पात्र हितग्राहियों को दिया जाएगा योजना का लाभ - पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया   

10 हजार हितग्राहियों को संबल योजना के अंतर्गत 285 करोड़ रूपये का दिया लाभ

मुरैना 19 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों के खाते में मंगलवार को 285 करोड़ का भुगतान एक क्लिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम एवं श्रम विभाग द्वारा जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल मुरैना में किया गया। जिसमें योजना के 18 संबल योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में नगर निगम के योजना प्रभारी श्री श्याम बिहारी दंडोतिया, सहायक योजना प्रभारी मोहन सिंह सिकरवार, सुशील नरवरिया, राशिद खान, नितिन बरूआ, विवेक पाराशर, आनंद परमार, रविन्द्र उपाध्याय, सोनू महेश्वरी, सोनू शर्मा और रंजीत घुरैया सहित आमजन, योजना से संबंधित हितग्राही उपस्थित थे।    

 कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया, जनपद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कंषाना, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, लेबर इंस्पेक्टर श्री सतीश दोहरे ने संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता का लाभ दिया। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के परियोजना प्रबंधक श्री रहीम चैहान ने किया।    

नोडल अधिकारी परिवर्तित 

मुरैना 19 जनवरी 2021/ विगत 10 जनवरी से 14 जनवरी तक मानपुर, पहावली में जहरीली शराब के सेवन से 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक परिजनों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मुहैया कराने के लिये कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री आरएन करैया को भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। किन्तु अपर जिला दण्डाधिकारी ने श्री करैया ने स्थान पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सिरोमन सिंह कुशवाह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर