किसान आंदोलन 2020-21:रक्तदान कर मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती, 26 जनवरी को होगी ट्रैक्टर परेड
कैलारस, । देशव्यापी किसान आंदोलन अब दिल्ली के आसपास छह सीमाओं पर चल रहा है। आंदोलन 60 वे दिन में प्रवेश कर गया है । इसमें 145 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं। परंतु मोदी सरकार कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस करने के लिए तैयार नहीं है। अखिल भारती किसान संघर्ष समन्वय समिति तथा मध्य प्रदेश किसान सभा के बैनर तले कैलारस कृषि उपज मंडी समिति के सामने जारी आंदोलन भी 13 वें दिन में प्रवेश कर गया है । इस आंदोलन के पंडाल में किसानों द्वारा सुभाष चंद्र बोस के नारे "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" को साकार करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। इस रक्तदान शिविर मैं पूर्व सोसायटी अध्यक्ष सुरेश धाकड़ , सिंचाई अध्यक्ष राम लखन सिंह धाकड़, युवा नेता नरहरी शर्मा, पवन सिंह धाकड़, नरसिंह धाकड़, राहुल धाकड़ , आदि द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त को रक्त कोष अधिकारियों द्वारा एकत्रित कर ब्लड बैंक में जमा कराया । 13 वें दिन जारी धरने में किसान नेता जहार सिंह कुशवाह, प्रभु दयाल धाकड़, उम्मेद सिंह यादव पलकिनी, तेज सिंह बघेल, कन्हैया लाल धाकड़ आदि ने भाग लिया । इस मौके पर होने वाली आम सभा को मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, गयाराम सिंह धाकड़, महेश प्रजापति, ओमप्रकाश श्रीवास, छात्र नेता राजवीर सिंह, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता नरेंद्र सिंह सिकरवार द्वारा किया गया। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दोपहर 1:00 बजे से कृषि उपज मंडी से ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा किसान नेताओं द्वारा की गई ।