मुरैना जिलास्तरीय बरिष्ठ नागरिक परिसंघ की बैठक में बाबू करनसिंह जैन अध्यक्ष बने

मुरैना। वरिष्ठ कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार धर्मशाला में वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की बैठक संयोजक पं.मनमोहन शर्मा की उपस्थिति में की गई जिसकी अध्यक्षता बरिष्ठ समाजसेवी मुन्नालाल बंसल ने की I

सर्वप्रथम सदस्यों ने जिलाध्यक्ष पद के लिये करनसिंह जैन बरिष्ठ एडबोकेट,एवं कार्यकारी अध्यक्ष हरीमोहन दीक्षित प्रम्बन्धक सरस्वती शिशु मंन्दिर को चुनकर अपनी जिला कार्यकारणी बनाने हेतु अधिकृत किया ।

jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj

बैठक में बरिष्ठ नागरिकों की रेल्वे टिकिट रियायत पुनः प्रारम्भ करने बैकों में न्यूनतम राशि बन्धन समाप्त जमा राशि में व्याज दर प्रतिशत बढ़ाने, आयुक्त मुख्यालय मुरैना एवं तहसील मुख्यालय बानमोर के रेल्वे स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़ी,लिफ्ट एवं रेम्प बनाने, बानमोर रेल्वे स्टेशन के फूटओवर ब्रिज समपार दोनों ओर के यात्रीयों की सुविधा हेतु कराने, सरकारी कार्यांलयों, बैंको में बरिष्ठजनों के प्राथामिकता पर कराने, बरिष्ठ किसानों की राज्य एवं केन्द्र सरकार से मिलने बाली सम्मान निधि की वर्तमान तक की दिलाने एवं सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किये अन्य प्रस्ताव भी सर्व सम्मति पास कर बरिष्ठ कार्यालय भेजने के लिये कार्यकारी अध्यक्ष को अधिकृत किया ।

बैठक में प्रमुख रूप से लोकतंत्र सेनानी श्यामबाबू गोयल,सुरेशचन्द जैन,चौधरी दाताराम राजौरिया,किशन सिंह चौहान,शिवपाल सिंह तोमर,श्यामसुन्दर शर्मा,नत्थीलाल रजक,कैलाश चन्द गुप्ता,चिरोंजीलाल खटीक,रामहेत जाटव,कैलाश सिंह किरार,राधेलाल अग्रवाल आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर