नशा मुक्त जीवन स्वर्ग में भी रहने से बेहतर है ::: टीकाराम सेन

 

सागर । आओ हम सब मिलकर 30 जनवरी के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में शराबबंदी का संकल्प लें और एक दिन का उपवास करें। साथियों प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार के कारण हो रहीं मौतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले सहित देशभर में इस प्रकार की सैकड़ों बढ़तीं घटनाएं बहुत ही चिंताजनक हैं। शराब हमारे सामाजिक मूल्यों के साथ- साथ शरीर ओर संस्कारो को भी नष्ट करती है और हमारी राजनीति को भ्रष्ट बनाती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी संपूर्ण शराबबंदी के पक्षधर थे। बापू जी को यहीं सच्ची पुण्य तिथि होगी। टीकाराम सेन सागर 8435357351युवा समाजसेवी बुंदेलखंड भारतीय जनता पार्टीयों

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर