स्वदेशी वेक्सीन का निर्माण गर्व का विषय - मुख्यमंत्री श्री चैहान’

मध्यप्रदेश में क¨विड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 

मुरैना में सबसे पहले वैक्सीन सफाई कर्मी श्री रामवीर वाल्मिक को लगाई: कलेक्टर ने वैक्सीन कार्ड उपलब्ध कराया  

मुरैना। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए स्वेदेशी वैक्सीन का निर्माण और उसका प्रयोग गर्व का विषय हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही यह परिणाम है कि आज से देशवासियों को इस मेड इन इंडिया वैक्सीन का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। सच ही कहा गया है कि मोदी है तो मुमकिन है। मुख्यमंत्री श्री चैहान आज हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लाक एक में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान की उपस्थिति में हमीदिया अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय श्री संजय यादव को प्रथम वैक्सीन लगाया गया।   

 मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रथम वैक्सीन लगवाने वाले वार्ड बॉय श्री संजय यादव को बधाई दी। श्री संजय यादव ने मुख्यमंत्री श्री चैहान को अभिवादन कर धन्यवाद दिया।         

प्रधानमंत्री का संबोधन सुना

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी का संबोधन सुना। हमीदिया अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस प्रसारण को सुनने का लाभ लिया।

मुरैना जिले में सफाई कर्मी श्री रामवीर वाल्मिक को वैक्सीन का टीका लगाया 

कलेक्टर ने वैक्सीन कार्ड उपलब्ध कराया 


मुरैना।  जिला मुख्यालय मुरैना पर कोविड़ वैक्सीन का टीका कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की उपस्थिति में चिकित्सालय के सफाई कर्मी श्री रामवीर पुत्र रामस्वरूप वाल्मिक को लगाया। टीका लगने के उपरान्त कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने वैक्सीन कार्ड उपलब्ध कराया। जिले में सातों टीकाकरण केन्द्र बनाये गये, जिसमें जिला चिकित्सालय में 70 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ में 62, अम्बाह में 60, कैलारस में 55, पोरसा में 100, पहाडगढ़ में 58 और रामनगर यू.पीएच.सी. में 56 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। टीका लगने के उपरांत व्यक्तियों को आदा घंटे के लिये चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, सीएमएचओ डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। 

जिला सीईओ ने रामनगर यू.पी.एच.सी. टीकाकारण केन्द्र का किया निरीक्षण 

 जिला सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने रामनगर यू.पी.एच.सी. टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, डाॅ. पदमेश उपाध्याय, डीपीएम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। 

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक परिजनों के बीच बैठकर ढांढ़स बंधाया  

राज्यमंत्री मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुरेश धाकड़ ने श्रृद्धांजली दी   


मुरैना। विगत दिवस जौरा विकासखण्ड के अन्तर्गत शराब के पीने से 24 लोंगो की मृत्यु हुई थी। इस पर राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अपनी ओर से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये देने की बात कही। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, पूर्व मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, श्री राकेश रूस्तम सिंह, सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।  

 राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुरैना जिले में यह घटना दिल को झखजोर देने वाली घटना है। एक साथ धीरे-धीरे 24 लोंगो की मृत्यु बड़ी घटना है। मृतकों के परिजनों को लाभ मिले, ऐसा अनुरोध मुख्यमंत्री जी से मैं करूंगा। मृतक परिजनों को मेरी तरफ से 50-50 हजार रूपये दिये जायेंगे। हम सब मिलकर परिवार को ढांढ़स बंधाये, इस दुख की घड़ी में हम सबको दुख बांटने की जरूरत है। श्री सिंधिया ने यह बात ग्राम पहावली में दुख व्यक्त करते समय पत्रकारों से कही। इस बाद श्री सिंधिया छैरा, मानपुर गांवों में भी मृतक परिजनों के बीच पहुंचे।

एसडीएम ने जिला चिकित्सालय के आई.सी.यू. वार्ड का किया निरीक्षण


मुरैना।
एसडीएम मुरैना ने जिला चिकित्सालय के आई.सी.यू वार्ड, मैटरनिटी वार्ड, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में साफ-सफाई अच्छी पाई गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता उपस्थित थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर