खेल मैदान के अभाव में दम तोड़ रही प्रतिभाएं
बानमोर संवाददाता #मोनू_श्रीवास_की_विशेष_रिपोर्ट
बानमोर। तहसील क्षेत्र बानमोर में खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर नहीं मिल रहा है। ऐसे में बहुत बार प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलों से पीछे हट जाते हैं। खेल मैदान का अभाव पिछले काफी सालों से बानमोर क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए विकट समस्या बना हुआ है। कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय, निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय है। इसमें खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान अनिर्वाय है पर फिर भी कस्बे के युवा खेल मैदान को आज तक तरस रहे है।
आगे बढऩे का नहीं मिल रहा अवसर
खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर नहीं मिल रहा है। इस प्रकार जो युवा खेल में रुचि रखते हैं, वे कस्बे में खेल मैदान नहीं होने से अपने खेल की तैयारी नहीं कर पाते और आखिरकार थक हार कर बैठ जाते हैं। इससे क्षेत्र की प्रतिभा कुंठित होकर रह जाती है।
युवाओं के अपने स्तर पर प्रयासखे
ल मैदान को लेकर युवाओं ने अपने स्तर पर प्रयास जारी कर रखे हैं, लेकिन उनको कहीं सफलता हासिल होती दिखाई नहीं पड़ रही। खेल मैदान को लेकर समय-समय पर युवाओं ने आवाज उठाई और जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी मांग की, लेकिन हमेशा आश्वासन ही मिला बतादें की नगर परिषद बानमोर द्वारा फूलपुर रोड पर खेल मैदान बनना था लेकिन अभी तक कोई मैदान नही बना।