वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक ने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की
बानमोर ।बानमोर के बरिष्ठ समाज सेवी एवं बानमोर के बरिष्ठ समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जिला संयोजक पं.मनमोहन शर्मा अयने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की I
इसके बाद नगर की कई समस्याओं के लिये सम्बन्धित मांत्रियों से भेंटकर समस्यायें रखकर निराकरण का आग्रह किया जिनमें विधिमंत्री से शपथ आयुक्त/नोटरी नियुक्त करने,उद्योग मंत्री से उद्योगों के प्रदूषण से मुक्ति के लिये,राजस्व मंत्री से तहसील में आवश्यक स्टाफ पुर्ति ,नगरीय विकास मंत्री से गन्देपानी को निस्तारन करने के लिये,सिचाई मंत्री से हथरिया के आसान नदी डेम में जलभराव कराने के लिये मांग की ।
साथ ही मुख्य मंत्री द्वारा करह आश्रम से सुमावली होते हुए एम एस रोड़ को जोड़ने जा रही निर्माणाधीन सड़क मार्ग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग का I परिसंघ के जिला संयोजक पं.मनमोहन शर्मा अयने भोपाल प्रवास दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक परिसघ प्रदेश अध्यक्ष सहित ऊर्जा मंत्री से सौजन्य भेट की I
इसके बाद नगर की कई समस्याओं के लिये सम्बन्धित मांत्रियों से भेंटकर समस्यायें रखकर निराकरण का आग्रह किया जिनमें विधिमंत्री से शपथ आयुक्त/नोटरी नियुक्त करने,उद्योग मंत्री से उद्योगों के प्रदूषण से मुक्ति के लिये,राजस्व मंत्री से तहसील में आवश्यक स्टाफ पुर्ति ,नगरीय विकास मंत्री से गन्देपानी को निस्तारन करने के लिये,सिचाई मंत्री से हथरिया के आसान नदी डेम में जलभराव कराने के लिये मांग की ।साथ ही मुख्य मंत्री द्वारा करह आश्रम से सुमावली होते हुए एम एस रोड़ को जोड़ने जा रही निर्माणाधीन सड़क मार्ग कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग का I