राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित





मुरैना 25 जनवरी 2021/जिला मुख्यालय पर टाउनहाॅल मुरैना में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात् राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संदेश एवं निर्वाचन के प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा नवीन मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र वितरित किए। इस दौरान बीएलओ को मतदाता सूची के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री व्योमेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस बाकना, एसडीएम मुरैना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाता एवं बीएलओ उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह करेंगे ध्वजारोहण

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा मुख्य समारोह

मुरैना 25 जनवरी 2021/गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 

 मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलामी एवं राष्ट्रधुन होगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। समारोह में विभिन्न विभागों की चलित झांकियों का प्रदर्शन भी होगा। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों का वितरण होगा। 

 शासकीय कार्यालयों पर गणतंत्र दिवस पर होगी रोशनी 

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। 

गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस घोषित रहेगा

 शासन के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया है । इस दिन जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर दुकाने एवं स्वीकृत एफ.एल.1 वी अहाते, एफ.एल.3 होटल वार एवं वीयर विनिर्माण इकाई (स्कॉल ब्रोवरीजी प्रा.लि.) पर मदिरा विक्री एवं विनिर्माण प्रतिबंधित रहेगा। जिले की कोई भी विदेशी देशी मदिरा दुकान आहात होटल रेस्टोरेंट क्लब और मदिरा परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेची परोसी न जावे एवं किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा का भण्डारण विक्री परिवहन अधिपत्य विनिर्माण आदि नही किया जावे। 

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

मुरैना 25 जनवरी 2021/कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिलेवासियों क¨ गणतंत्र दिवस की बधाई अ©र शुभकामनाएँ दीं हैं। श्री कार्तिकेयन ने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हम सभी क¨ देश क¨ प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए संकल्पित ह¨ना चाहिए।  

कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन नवीन कलेक्ट्रेट भवन में करेंगे ध्वजारोहण  

मुरैना 25 जनवरी 2021/ गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन नवीन कलेक्ट्रेट भवन में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित समस्त विभागों के जिलाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।     

शहीद स्मारक पर कलेक्टर प्रातः 7.45 बजे करेंगे पुष्प अर्पित  

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन शहीद स्मारक पर प्रातः 7.45 बजे पुष्प अर्पित करेंगे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

रेडक्राॅस में कलेक्टर प्रातः 8.15 बजे करेंगे ध्वजारोहण 

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्राॅस कार्यालय पर प्रातः 8.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

शहीद संग्रहालय पर 8.30 बजे होगा ध्वजारोहण 

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन शहीद संग्रहालय पर प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।     

चंबल भवन पर अपर आयुक्त श्री चैहान ध्वजारोहण करेंगे 

मुरैना 25 जनवरी 2021/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंबल भवन मुरैना पर अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय गान होगा।

श्री सक्सेना ने संभागवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी 

मुरैना 25 जनवरी 2021/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चंबल संभाग के तीनों जिलों के सभी जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी है। श्री सक्सेना ने इस राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता, समानता के साथ सम्मान से रहते हुये विश्व बन्धुत्व की भावना से रहने की अपील की है।   

राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे 

मुरैना 25 जनवरी 2021/ गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह एस.ए.एफ. ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदाघाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह होंगे। राज्यमंत्री श्री कुशवाह राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे, परेड का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे, तत्पश्चात् परेड की सलामी लेंगे।         

 इस समारोह के पश्चात् राज्यमंत्री श्री कुशवाह दोपहर 12 से 1 बजे तक रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से भेंट करेंगे। दोपहर 1 बजे श्री कुशवाह ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। 

निर्णायक मंडल का गठन 

मुरैना 25 जनवरी 2021/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को गरिमा पूर्ण समारोह को मनाये जाने के लिये मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले मुख्य प्रदर्शन परेड कार्यक्रम और झांकियों के कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के चयन हेतु दो निर्णायक मंडलों का गठन किया है। 

 निर्णायक मंडल में तीन-तीन सेवानिवृत्त अधिकारी सदस्य के रूप में रखे गये है। 

अपर आयुक्त श्री चैहान ने कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों को बिना किसी प्रलोभन के मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई 

मुरैना 25 जनवरी 2021/ चंबल संभाग के अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान ने मतदाता दिवस पर सोमवार को अपने कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियांे को पूरी तरह निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। शपथ, वाचन को सभी अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दोहराया गया।       

 अपर आयुक्त श्री चैहान ने सभी को शपथ ग्रहण कराते हुये कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसे सभी ने दोहराया।

पंख अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने जिले की 15 आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण किया       

पंख अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न  



  

मुरैना 25 जनवरी 2021/बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एवं पंख अभियान के तहत रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्थानीय मिलन पैलेस में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता थे। कार्यक्रम में श्रीमती नीरज गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री राकेश शिवहरे, विभागीय अधिकारी श्री महेंद्र सिंह अम्ब, श्री ताराचंद मेहरा, सहायक संचालक श्री ब्रजराज शर्मा, संरक्षण अधिकारी, समस्त परियोजना अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमित जैन, श्रीमती शिल्पी जैन, श्री देवेंद्र भदौरिया, श्री संदीप सेंगर एवं बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं शौर्या दल की बालिकाएं आदि लगभग 350 प्रतिभागी उपस्थित थे।       

 सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी के द्वारा पंख अभियान का शुभारंभ का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से किया गया। जिले की 15 आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गूगल मीट के माध्यम से किया। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वी में राज्य एवं जिला स्तर की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली एवं विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। सहायक संचालक श्री अम्ब द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में प्रकाश डाला एवं सभी अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन देकर समाज में बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति सकारात्मक विचार रखने तथा उनका सम्मान करने की अपील की। आज बेटियां किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं, उनको पूरे अधिकार एवं सम्मान मिले ये हम सबको सुनिश्चित करना है, के संदेश के साथ सहायक संचालक श्री मेहरा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को असीम शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

दिव्यांगजनों के लिये सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक सीट आरक्षित रखें

मुरैना 25 जनवरी 2021/निःशक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने वाहन चालकों, परिचालकों और बस मालिकों से प्रदेश की सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक की सीट दिव्यांगों के लिये आरक्षित रखने और उनसे आधा किराया लेने को कहा है। श्री रजक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। श्री रजक ने यह बात 23 जनवरी 2021 को छिंदवाड़ा में निःशक्त व दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न संस्थाओं, वृद्धाश्रम, आधार फाउंडेशन, बस-स्टैण्ड परिसर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आदि का निरीक्षण करने के दौरान कही।   

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु 30 जनवरी तक दे सकेंगे आवेदन

मुरैना 25 जनवरी 2021/ लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर मॉडल स्कूल में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार 30 जनवरी तक आवेदन कियोस्क के माध्यम से जमा किये जावेंगे। जिसमें प्रवेश परीक्षा शुल्क एक सौ रूपए जमा कर आवेदन जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जावेगी तथा परिणाम व वरियता सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जावेगा।  

       समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों वं विकासखण्ड स्तोत्र समन्वयकों को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करे।  

प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के लिये 4 परिय¨जनाअ¨ं क¨ दी गई स्वीकृति

प्रथम किस्त के रूप में 107 कर¨ड़ से अधिक की राशि जारी

मुरैना 25 जनवरी 2021/केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य विभाग द्वारा प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिये 4 परिय¨जनाअ¨ं क¨ स्वीकृति दी गयी है। इसके लिये केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 107 कर¨ड़ 49 लाख रुपये की राशि जारी की गयी है।  

मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति

 प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र¨ं के शैक्षणिक सुधार के लिये मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति के लिये विभाग द्वारा 1523 विद्यार्थिय¨ं के आवेदन स्वीकृति के लिये आॅनलाइन केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय क¨ भेजे गये हैं। 

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र¨ं में छात्रावास समेत विकास के अन्य कार्य

 प्रदेश में प्रधानमंत्री जन-विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित 5 अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र¨ं में छात्रावास समेत अन्य विकास कार्य पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग की कन्याअ¨ं के लिये तीन 50 सीटर छात्रावास, एक 100 सीटर बालक छात्रावास सहित आँगनवाड़ी भवन भ¨पाल जिले में पूर्ण किये जाकर संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा अल्पसंख्यक वर्ग के एक-एक 100 सीटर कन्या छात्रावास अ©र क©शल विकास केन्द्र श्य¨पुर, खरग¨न, बुरहानपुर में पूर्ण किये जा चुके हैं। इंद©र जिले के महू केंट में एक छात्रावास भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।       

लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम - कलेक्टर 

समाधान एक दिवस अन्तर्गत 100 प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित 




मुरैना 25 जनवरी 2021/लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा भोपाल में प्रदेश में लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का शुभारंभ किया ।   

 मुरैना टाउनहाॅल में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा है कि लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिला भी बढ़ते कदम में है। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूर्ण होने पर हितग्राहियों को समाधान एक दिवस अन्तर्गत 100 प्रतिशत लाभ दिलाने वाले अधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने लाभ प्राप्त करने वाले कई हितग्राहियों को भी मूल निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र देकर नवाजा गया। जिसमें दिलीप सिंह जाति प्रमाणपत्र, आरती को स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र, कीरतराम को आय प्रमाणपत्र, दीपा को आयुष्मान कार्ड, अरविन्द को मूल निवासी, सतेन्द्र प्रजापति को जाति प्रमाणपत्र, कमलकिशोर को वृद्धावस्था पेंशन, विमला को कल्याण पेंशन, अर्चना को आधार कार्ड अपडेट, नवलकिशोर गोयल को शस्त्र लायसेंस नवीनकरण आदि प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, समस्त जिलाधिकारी, ईगर्वेनेंस के मैनेजर श्री मनीष शर्मा, श्री अनूप शर्मा सहित जिले के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर पर लोकसेवा केन्द्रों में पदस्थ कर्मचारी, बीएलओ, हितग्राही उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर