मुरैना जिले के सबलगढ़ में सेन समाज ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई



 सबलगढ़ । आज शनिवार को बिहार के दो वार मुख्यमंत्री रहे   जननायक  श्री कर्पूरी ठाकुर  की जयंती  सेन समाज द्वारा  मनाई गई  इस अवसर पर  सेन समाज के  एक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें  आगामी  नगर पालिका चुनाव  से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में  राखी  राजेश श्रीवास  की मांग रखी  गई ।  इस अवसर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की  गई कार्यक्रम को आगेेे बढ़ाते हुए कांग्रेस नेता राजेश श्रीवास ने उनके जीवन पर  प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कैलादेवी मैरिज होम सबलगढ़ जिसमें सेन समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और सभी ने एकजुट होकर के अध्यक्ष पद हेतु राखी श्रीवास राजेश श्रीवास कांग्रेस महिला जिला सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा ओबीसी प्रदेश सचिव के लिए कांग्रेश अध्यक्ष पद हेतु टिकट की मांग पर सहमति बनी और सभी समाज ने कहा कि हम एकजुट होकर के चुनाव लड़ेंगे राखी राजेश नहीं सेन समाज चुनाव लड़ेगा तन मन धन से सहयोग करेंगे ए  ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी से मांग की है कि टिकट देने की कृपा करें सेन समाज पर आपकी अति कृपा होगी हमने कभी कुछ नहीं मांगा है अबकी बार हमारा मौका है हमें मौका देने की कृपा करें इसमें समाज के कई लोग उपस्थित हुए वीरेंद्र श्रीवास प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग राम राम विलास पूर्व पार्षद कांग्रेश राजेश कुमार श्रीवास युवा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा बंटी श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष सेन समाज मातादीन श्रीवास केशव श्रीवास द्वारका श्रीवास बंकी श्रीवास भूपेश श्रीवास रामअवतार श्रीवास राम कुमार श्रीवास भगवती श्रीवास श्री राम रतन श्रीवासदिनेश फौजी श्रीवास नरोत्तम श्रीवास महेश पूर्व सरपंच श्रीवास दर्शन श्रीवास श्री नीरज श्रीवास जिला अध्यक्ष सेन समाजऋषि श्रीवास न बृजमोहन श्रीवास समस्त सेन समाज सबलगढ़

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर