मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से सेन समाज की मांग बोर्ड के चेयरमैन हो टीकाराम

भोपाल। सेन समाज के विकास हेतु शिवराज सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से केश शिल्पी योजना अति महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना से समाज को समय-समय पर लाभ मिलता रहता है एवं समाज के समर्थन से पार्टी को मजबूती मिलती रहती है इस बार सरकार की मंशा है की बोर्ड का चेयरमैन किसी युवा को बनाए जाएजाए। बुंदेलखंड के सागर जिले की रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरारीया के पार्टी के सच्चे ईमानदार कार्यकर्ता टीकाराम सेन 26 वर्षीय युवा नशे माश से मुक्त चरित्रवान है सादा जीवन जीते हैं धार्मिक प्रवृत्ति भगवान राम की आरधक है समाज के प्रति अत्यधिक लगाओ सभी के प्रति समान भाव प्रदेश में मजबूत अच्छी पकड़ होने के साथ साथ युवाओं के लोकप्रिय हैं सभी को समान भाव से लेकर चलते है टीकाराम सेन के चेयरमैन बनने से समाज को अत्यधिक लाभ होगा आपसी मतभेद खत्म होंगे समाज विकास के साथ आगे बढेगा समस्त सेन समाज पार्टी के साथ काम करेगी जिससे 2023 में पार्टी को भरपूर फायदा मिलेगा ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर