गोहद में माँ नारायणी कमेटी की बैठक आयोजित



गोहद/ आज मां नारायणी मंदिर गोहद वार्ड नंबर 16 गोहदी पर मां नारायणी ट्रस्ट कमेटी बैठक आयोजित हुई जिसमें श्री ग्वालियर से  राम बाबू श्रीवास, पूरन श्रीवास, दीपक दिलेर पत्रकार भिंड से श्री रघुवीर शरण डीके श्रीवास मेंहगाव श्री अशोक श्रीवास अन्य अतिथि उपस्थित हुए सर्वसम्मति से कई निर्णय उपस्थित समाज बंधुओं ने श्रीवास समाज के युवा सुनील श्रीवास को अध्यक्ष चुना गया नारायणी मंदिर ट्रस्ट कमेटी की अध्यक्ष बाबूराम श्रीवास रामस्वरूप मास्टर फूल माला पहनाकर स्वागत किया उपस्थित सभी समाज बंधुओं का आभार श्री सरनाम सिंह फौजी ने कियाl 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर