अभियोजन अधिकारी डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा उत्कृष्ट कार्य के लिये हुई सम्मानित
मुरैना। 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी 2021 को जिला मुरैना में पुलिस ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अभियोजन विभाग मुरैना में पदस्थ अभियोजन अधिकारी डाॅ. रश्मि वैभव शर्मा को वर्ष 2020 में डाॅ. शर्मा द्वारा शासन की ओर से आपराधिक मामलों में सफल अभियोजन हेतु किये गये उत्कृष्ट कार्यो व कोरोनाकाल में राज्य स्तरीय वेबीनार के माध्यम से विधिक जानकारी देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस बल, विधि छात्रों को प्रदान किये जाने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भारत सिंह कुशवाह मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उक्त समारोह में आई.जी. चंबल संभाग श्री मनोज शर्मा, जिलाधीश श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि डाॅ. शर्मा के कार्यो के संबंध में उक्त सम्मान हेतु अनुशंसा जिला अभियोजन अधिकारी श्री पी. के. श्रीवास्तव द्वारा की गयी।