मुरैना आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब



मुरैना/ कलेक्टर के आदेशानुसार जिला मुरेना में जहरीली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे रहे अभियान के तहत आबकारी एवं पुलिस द्वारा निरन्तर सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 20.01.21 को, ग्रामीणों से प्राप्त सूचना ओर जिला आबकारी अधिकारी सु.श्री निधि जैन के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एन.के.पारीक के नेतृत्व में आबकारी बल द्वारा नौदा मोहल्ला मीठा कुआ  ग्राम छेरा से अवैध मदिरा हंटर केन 79 प्लेन के पाव 214 एवं मसाला पाव 582, इम्पीरियल ब्लू 25,मेकड़ावल 10 और राजस्थान निर्मित काउंटी क्लब व्हिस्की 07 पाव बरामद किये है,जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है ! साथ ही ग्राम बुद्धा का पूरा में भी सूचना के आधार पर देशी मदिरा जप्त कर धारा 34(1) का प्रकरण कायम किया गया है । उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राकेश मंडलोई, मु.आ.मोहर सिंह व नरेंद्र शर्मा, आरक्षक मनोज सेतिया शामिल रहे हैं ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर