चाइल्डलाइन मुरैना द्वारा सिद्ध नगर में किया गया ओपन हाउस कार्यक्र
ओपन हाउस में कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को एनआरसी भेजने हेतु दी गई समझाइश
मुरैना । धरती संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन मुरैना द्वारा सिद्ध नगर वार्ड क्रमांक 11 में बारह फुट हनुमान मंदिर के प्रांगण में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग आईसीपीएस योजना के जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री ब्रजराज शर्मा, श्री रवि कांत दुबे एवं पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला गोयल के अलावा चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संदीप सेंगर, शायरा खान, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रजनी रजक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती रमा गॉड , श्रीमती आकांक्षा शर्मा ,बीएसडब्ल्यू के प्रतिभागी श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती नीलम भदौरिया के अलावा जन समुदाय, किशोर किशोरी बालक बालिकाएं उपस्थित थे। चाइल्डलाइन टीम द्वारा विगत कई दिनों से सिद्ध नगर में आउटरीच एक्टिविटी के अंतर्गत वन टू वन के तहत घरों में संपर्क कर बच्चों, महिलाओ एवं पुरुषों को 1098 नंबर के बारे में जानकारी दी जा रही थी इसी क्रम में बार्ड के किशोरी-किशोरी, बच्चों व उन के अभिभावकों को एक स्थान पर एकत्रित कर ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या, को एक खुले मंच के माध्यम से जानने का प्रयास किया गया जिसके तहत वार्ड में चार कुपोषित बच्चों के अभिभावकों द्वारा बच्चों को इलाज हेतु एनआरसी में भर्ती नहीं कराए जाने की जानकारी मिली जिसके निवारण हेतु कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को ओपन हाउस के दौरान काउंसलिंग बच्चों को एनआरसी में भर्ती किये जाने की समझाइश व मार्गदर्शन दिया गया अभिभावकों द्वारा बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए जाने का आश्वासन चाइल्ड लाइन एवं उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिया गया दिया गया। इस अवसर पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा बच्चों से संबंधित शासकीय योजनाओं एवं अन्य समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए किनका उपस्थित अधिकारियों एवं चाइल्ड लाइन टीम द्वारा निराकरण किया गया ओपन हाउस में उपस्थित प्रतिभागियों को 1098 के बारे में बताया कि कोई बच्चा अकेला हो, किसी को आश्रय की जरूरत हो, या फिर किसी बच्चे को प्रताड़ित किया जा रहा हो, या बाल मजदूरी करवाई जा रही हो, या फिर भीख मंगवाई जा रही ही, या किसी के द्वारा शोषण हो रहा हो या किसी बच्चे का बाल विवाह होने की जानकारी हो ऐसी स्थित में 1098 पर फोन लगाकर मदद मांग सकते हो। चाइल्ड लाइन बच्चे की मदद करेगी। टीम सदस्यों ने 1098 पर किस प्रकार से कॉल लगाया जाता और उस का डेमो भी बताया कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री बृजेश शर्मा द्वारा बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में समझाते हुए पोक्सो एक्ट की जानकारी दी गई । इस अवसर पर श्री रवि कांत दुबे द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों से भी रूबरू कराया गया साथ ही बच्चों से संबंधित शासन द्वारा संचालित फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप योजना में हुए बदलाव एवं अन्य बाल कल्याण के क्षेत्र में संचालित योजनाओं को विस्तार से समझाया कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला गोयल द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं कुपोषण के प्रभाव, निदान,आदि की जानकारी दी गई, टीम सदस्य शायरा खान द्वारा सभी बच्चों को भयमुक्त रहते हुए अपनी समस्या को सामने लाने एवं उनके खिलाफ होने वाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ खड़े होने हेतु 1098 पर जानकारी देने का आह्वान किया टीम सदस्य संदीप सेंगर द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एव देखवाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बच्चों से संबंधित समस्याओं समाधान एवं बच्चों के क्षेत्र में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई उन्हें बताया गया कि वह अपने खिलाफ होने वाले अन्याय अत्याचार से डरे नहीं चाइल्ड लाइन मुरैना 24 घंटे उनकी मदद हेतु तत्पर है साथ ही पुलिस विभाग की विशेष किशोर पुलिस इकाई भी उनकी मदद के लिए हमेशा तत्तपर है।