संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

90 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा उसैदघाट पुल - केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

चित्र
उन्नत कृषि का लाभ मुरैना जिले को भरपूर मिल सके इसके लिए किसान और प्रशासन दोनों आगे आयें   उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार का विशेष योगदान रहा  मुरैना 28 फरवरी 2021/ चंबल नदी के उसेथघाट पर 700 मीटर लंबे, 12 मीटर चैड़े और 90 करोड़ रूपये की लागत से पुल निर्माण का 3 वर्षो में पूर्ण होगा। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चंबल किनारे उसेद घाट पर संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच आवागमन का अवरोध अब समाप्त हो जाएगा, क्योंकि उसैदघाट पुल की मांग बहुत समय से चली आ रही थी। पुल के बनने से आपसी रिस्तेदारियां बनेंगी और व्यापार करना भी सुविधा जनक होगा। इस कार्य में कई कारणों से विलंब हुआ, लेकिन अब शुभ घड़ी आ गई है। क्योंकि काम सगुन से शुरू ना हो तो बाधाएं बहुत आती है। कार्यक्रम के अवसर पर अम्बाह विधायक श्री कमेलश जाटव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान वाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक पति श्री राजार्धमन सिंह, मुरैना भाजपा जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विध...

बांध्यो जलनिधि,नीलनिधि

चित्र
   आज मै सियासत पर नहीं लिख रहा.आज का विषय देश,प्रांत,शहर,गांव या मुहल्ले की समस्या पर भी नहीं है. आज मुझे कुछ सरस् लिखने का मन हुआ तो मैंने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रामचरिय मानस के लिए लंकाकाण्ड में लिखे एक दोहे को अपना आधार बना लिया .दरअसल समुद्र मेरा प्रिय शब्द है. गोस्वामी तुलसीदास जी ने इसी समुद्र के लिए लंकापति रावण के मुंह से समुद्र के अधिकाँश नामो का उच्चारण कराने के साथ ही विस्मय भाव को जो रंग दिया,वैसा मुझे हिंदी साहित्य में अन्यत्र कहीं और दिखाई नहीं दिया .इस दोहे में गोस्वामी तुलसी दास ने अपने काव्य कौशल का अदभुद परिचय दिया है,हालांकि वे पहले ही कह चुके हैं कि'कवित्त विवेक एक नहीं मोरे ,सत्य कहूँ लिख कागद कोरे '.वे कहते हैं -' बाँध्यो बननिधि नीरनिधि जलधि सिंधु बारीस। सत्य तोयनिधि कंपति उदधि पयोधि नदीस॥ .गोस्वामी जी जैसी उदारता हर कवि में होना चाहिए,मैंने ये उदारता गोस्वामी जी से उधार नहीं ली बल्कि चोरी कर ली है. मै कहने को गजलें लिखता हूँ लेकिन हकीकत ये है कि मै गजल की असंख्य बहरों में से एक को भी ढंग से नहीं जानता .गोस्वामी जी के इसी दोहे ने मुझसे मेरे प्रिय...

विधायक पुत्र ने की भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवार से सौजन्य भेंट

चित्र
मुरैना । वि गत दिवस भोपाल में प्रदेश कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार से अंबा विधायक के सुपुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर ने सौजन्य वह आत्मीय भेंट की इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के युवा अध्यक्ष श्री पवार ने राजनीतिक तौर पर उनसे गुफ्तगू की एवं पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए कहा साथी युवाओं के साथ पार्टी के लिए तत्पर रहना चाहिए भारतीय जनता पार्टी देश में एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा युवाओं को ही प्रोत्साहन देती है इसलिए आपको युवा तौर पर पार्टी की सेवा करनी चाहिए साथी मुलाकात के दौरान अंबा विधायक पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौरव आश्वासन दिया कि युवाओं के साथ मिलकर पूर्व से पार्टी की सेवा करेंगे यही पिताजी के साथ मेरा भी लक्ष्य है जमीनी तौर पर पार्टी का काम करना हमारा कर्तव्य है इस अवसर पर विधायक पुत्र डॉक्टर गिर्राज गौर ने मुरैना चंबल पर आमंत्रित करने का निमंत्रण भी दिया एवं उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई

चित्र
मुरैना । आज ग्राम लोहारी का पुरा वार्ड 44 में संत गुरु शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती पर उनको नमन किया एवं जयंती मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, महापौर पद की प्रवल दावेदार शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी के सुपुत्र सौरव सोलंकी, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद कुमार ,सोनू जोनवार, ब्रजेश कुमार (भूरा भैया), सतीश अर्गल सागर  सेमिल सुरेन्द्र बरेलिया राहुल,अनूप खरे आदि लोग उपस्तिथ रहे थे।

करहधाम-शनि मंदिर पहुंचें केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर

चित्र
मुरैना,। केन्द्रीय कृषि विकास, पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को अल्प प्रवास पर मुरैना पहुंचें। इस अवसर पर उनके पुत्र श्री प्रबल प्रताप सिंह तोमर रघु भैया भी उनके साथ थेइस दौरान उन्होंने करह आश्रम पर शनिवार से शुरू हुए सियपिय मिलन मेले में शामिल हुए और शनि मंदिर पहुंचकर भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना भी की। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर शनिवार की दोपहर सड़क मार्ग से दिल्ली से मुरैना पहुंचें। जिले में आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवरी घडिय़ाल केन्द्र पर उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। यहां से केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में पहुंचें। जहां वे पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के संयोजन में संपन्न हुए श्रीमद भागवत कथा के समापन मौके पर भण्डारे में शामिल हुए। जिसके बाद श्री तोमर करह आश्रम पहुंचें और वहां से दर्शन करने के बाद शनि मंदिर पहुंचें। भगवान शनिदेव के दर्शन करने के उपरांत श्री तोमर ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, रुस्तम सिंह, पूर्व विधायक रघुराज कंषाना, गिर्र...

जहाँ डीजल-पेट्रोल न हो

चित्र
प्रतिदिन 12 अरब लीटर पेट्रोल और  डीजल 27 अरब लीटर पी जाने वाले हमारे भारत देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. कई शहरों में, जैसे राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर जा चुकी. इसे लेकर काफी बखेड़ा मचा हुआ है. सरकार लगातार तेल की कीमत घटाने पर चर्चा कर रही है. दूसरी ओर दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल वाकई में पानी के मोल मिलता है. मैंने तय किया है कि जब तक भारत में डीजल-पेट्रोल की कीमतें कम नहीं होतीं तब तक मै दुनिया के उन देशों में डेरा डाल लेता हूँ. जहाँ कीमतें कम ही नहीं बल्कि जमीन पर औंधे मुंह पड़ी हुई  हों .  हमारे फन्ने मास्टर का कहना माना जाये तो  दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिल रहा है. यहां पेट्रोल की कीमत 1.45 रुपये प्रति लीटर है. वहीं साल 2018 में इस देश में 67 पैसे में एक लीटर पेट्रोल बिक रहा था. लेकिन फन्ने बताते हैं  कि ये देश लगातार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मैंने पूछा -'तब यहां इतने महंगे ईंधन की कीमत इतनी कम क्यों ?' फन्ने थोड़े अचकचाए ,फिर बोले -' दरअसल इस देश में धरती का सबसे बड़...

बसैया माँ न्यूज़ e 📄पेपर दिनांक 27-02-2021

चित्र
 

कानून व्यवस्था बनाये रखें, माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से हो कार्रवाही ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने गूगल मीट से संभाग के जिलों की मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं की कि समीक्षा

चित्र
मुरैना 26 फरवरी 2021/ ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये है कि जिलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जाये। रेत, खनिज, भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाही की जाये। उन्होंने एंटी माफिया अभियान चलाने के निर्देश दिये और कहा है कि जिस सरकारी जमीन पर किसी भी माफिया का अवैध कब्जा है उसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल हटवायें, तीनों जिले अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिये।     कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना शुक्रवार को गूगल मीट से संभाग के मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिलों के कलेक्टरों से मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।     समीक्षा के दौरान मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के संयुक्त संचालक एवं योजनाओं सेे जुड़े नोडल अधिकारी गूगल मीट से जुड़े हुये थे।    चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने जिलेवार मुख्यमंत्र...

रेल यात्रा में रियायत को लेकर- पत्रकारो नेस्टेशन पर धरना देकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

चित्र
मुरैना 26 फरवरी। रेल टिकिट में पत्रकारो कोपचास प्रतिशत की रियायत दी जाती थी, लेकिन कोरोना काल से पत्रकारो को  दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है। जिसे पुनः प्रारंभ करने के लिए जिले भर केपत्रकारो ने मुरैना स्टेशन पर एक घण्टे धरना देकर स्टेशन प्रबंधक श्री एससी वर्मा को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। धरने पर बैठे पत्रकारो ने कहा कि  देश में कोरोना लगभग समाप्त होने केसाथ रेल मंत्रालय नेपूरे देश में रेलो का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन जनहित में कार्य करने वाले पत्रकारो को रेल टिकिट मेदी जाने वाली पचास प्रतिशत की रियायत को चालू न करने के कारण कारण पत्रकारो को कबरेज के दौरान पूरा किराया देना पड रहा है। जिले भर के पत्रकारो ने रेल मंत्री से पत्रकारो के टिकिट मेंपचास प्रतिशत रियायत को पुनः चालू करने की मांग की है। स्टेशन पर धरना देकर ज्ञापन सौपने वालो में वरिष्ठ पत्रकार रामविलास शर्मा,रामबरन शर्मा,राजकिशोर श्री वास्तव,सतेन्द्र परमार, महेश शर्मा, विनोद वर्मा, श्रीगोपाल  गुप्ता,  हाकिम सिंह नन्दा, अवधेश डण्डोतिया, सतेन्द्र तिवारी, रवि भटनागर, रवि गुप्ता, घनश्याम ड...

हर दुख सुख में सुमावली विधानसभा की जनता के साथ हूं : विधायक अजब सिंह कुशवाहा

चित्र
मुरैना l अप विधानसभा चुनाव  बीतने के बाद  विधानसभा में  पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं  विधायक अजब सिंह कुशवाह  जनता के द्वार खोल दिए हैं  वही  जनता के लिए समर्पित  विधायक अजब सिंह कुशवाह  मैं सुख दुख में  साथ देने का वादा किया था  वह पूर्णता  बखूबी निभा रहे हैं  विगत दिवस अपनी विधानसभा से आज सुमावली विधायक अजब सिंह कुशवाह व ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह परमार जी द्वारा अपनी विधान सभा क्षेत्र के गोपिया पुरा, रायपुर, पक्का पुरा, बघपुरा, बेरम्पुरा मे फेरे किये और उनके सुख दुख मे सामिल होकर हाल चान जना

जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक कर रहे प्रतिदिन गौसेवा

चित्र
मुरैना । कल दुपहर गौ सेवक भानु भदौरिया ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को सूचना दी की बड़ोखर माता मंदिर के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने एक बछिया बीमार पड़ी हुई है जो खड़ी नहीं हो पा रही है सूचना मिलते ही जय बजरंग गौ सेवा समिति के गौ सेवक रूद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि वहां धूप में डली है फिर उसको खड़ा किया लेकिन वह खड़ी नहीं हो पा रहीं थी फिर उस को कड़ी मशक्कत के बाद खड़ा किया फिर उसे पीपल के पेड़ के नीचे छांव में उसकी व्यवस्था की गई और डॉक्टर को बुलाकर उसका उपचार करवाया। फिर उसे पशु एंबुलेंस बुलाकर देवरी गौशाला भिजवाया। गौशाला छोड़ने वालों में जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह गौरव प्रजापति सौरव कुशवाह आशीष उप्रेती आदि।

जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 में पहाड़गढ़ से हरि सिंह कुशवाहा ने किया जनसंपर्क

चित्र
मुरैना। नगरी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव अब नजदीक आ गए हैं चुनावों को लेकर  राजनीतिक संगठनों के लोग अपने अपने वार्ड एवं क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं भ्रमण कर रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता सहज सरल स्वभाव केे धनी एवंं एवं जिला पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 16 से  कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हरि सिंह कुशवाह इस समय प्रतिदिन अपने वार्ड में गांव गांव जाकर संपर्क कर रहे हैं  जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया एवंं युवाओं को आश्वस्त किया कि पंचायत चुनाव में आप मेरा सहयोग कीजिए हम हम एकजुटता के साथ कांग्रेस के साथ खड़े हैं अगर मेरी जीत होती है और आपका आशीर्वाद मुझे मिला तो निश्चित रूप सेे अपने वार्ड के सभी गांव को स्वच्छ साफ एवं सब सुविधाा युक्त बनाऊंगा किसी भी परिवार कोोो कोई भी परेशानी  नहीं होने दूंगा यह मेरा निश्चय है  वही बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कहा  की  मैं आपका बेटा हूं  मेरे लिए कभी भी कोई कार्य हो आप मुझे आदेश करेंगे क्योंकि चुनाव एक प्रक्रिया है उसके अनुरूप हमें कार्य करने पड़ते...

रतन सिंह को अपने ही खेत में मनरेगा से मिल रही मजदूरी

चित्र
(खुशियों की दास्तां):    मुरैना 25 फरवरी 2021/ मुरैना विकासखण्ड के ग्राम मुंगावली निवासी श्री रतन सिंह पुत्र श्रीकृष्ण ने खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि खेती अब घाटे का सौदा साबित नहीं हो सकती, क्योंकि प्रदेश सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा निजी खेतों में बगीचा लगाने के लिये किसानों को प्रेरित कर रही है, इससे किसानों को दोहरा लाभ प्राप्त हो रहा है। एक तरफ किसान का मनमाफिक बगीचा तैयार हो रहा है, वहीं किसान स्वयं अपने खेत को बगीचा बनने में मजदूरी कर रहा है। जिससे उसे मनरेगा से पर्याप्त मजदूरी भी मिल रही है। उद्यानिकी से बगीचा तैयारी के साथ-साथ फल के बगीचे के ओवरलेपिंग (पौधो के बीच-बीच में) प्याज, लहसन, लूसन, पालक, मिर्ची जैसी फसले भी घर खर्च के लिये प्राप्त कर रहे है।   ग्राम मुंगावली निवासी श्री रतन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई 2020 में उद्यानिकी विभाग द्वारा मुझे बगीचा लगाने की सलाह दी, जिसमें बगीचा भी हमारा और मजदूरी भी हमारी ही होगी। मजदूरी की राशि हमें शासन द्वारा मनरेगा के तहत खाते में प्राप्त होगी। बस मैंने दूसरे दिन उद्यानिकी विभाग में जाकर फार्म अप्लाई ...