जनसुनवाई में कलेक्टर ने 127 आवेदनों को सुना




मुरैना 16 फरवरी 2021/ प्रदेश सरकार की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई करने के निर्देश है। इसके तहत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन द्वारा मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट में 127 आवेदनों को सुना। जिसमें ग्राम पैलारा निवासी दिव्यांग कु. राजकुमारी रावत ने अपने पिता के साथ पहुंचकर आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया, आवेदन में लिखा हुआ था कि मंद बुद्धि होने के बाद मुझे पेंशन स्वीकृत की जावे। कलेक्टर ने आवेदन विचार कर तत्काल सामाजिक न्याय विभाग को कु. राजकुमारी रावत को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही डोंगरपुर निवासी दिव्यांग लाखन सिंह और गोपालपुरा ठाकुर गली मुरैना निवासी दिव्यांग रबि प्रजापति ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं शासकीय स्नातकोत्तर का छात्र हूं, मेरे द्वारा इंदौर टुर्नामेंट में क्रिकेट मैच हमारी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेरी दयनीय स्थिति है, इस कारण मैं व्हीलचेयर व क्रिकेट किट नहीं खरीद सकता, किन्तु मेरी इच्छायें है कि क्रिकेट मैच मैं और आगे बढ़ूं। आवेदन को कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने गंभीरता से पढ़ा और तत्काल खेल अधिकारी को बुलाकर निर्देश दिये कि मेरे माध्यम से शासन को व्हीलचेयर के लिये प्रस्ताव भेजा जाये और सामाजिक न्याय विभाग से क्या इस प्रकार के छात्रों को व्हीलचेयर प्रदान की जाती है तो व्हीलचेयर प्रदान कराई जाये।      

 जनसुनवाई के दौरान कुल 127 आवेदनों में से कलेक्टर द्वारा 17 आवेदन 24 घंटे के लिये चिन्हित किये, वो ऐसे आवेदन थे जो जाहिज समस्यायें थीं जिन्हें 24 घंटे के अंदर हल किया जा सकता है। उनको 24 घंटे के अंदर निराकरण करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। इसके अलावा कई ब्लाॅक स्तर के आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुये, जिन्हें कलेक्टर ने गंभीरता से पढ़ा और वर्चुअल वीडियो काॅलिंग के माध्यम से ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों से सीधा संवाद कर उसका निराकरण 24 घंटे के अंदर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने हितग्राही का आवेदन अपर कलेक्टर के माध्यम से वाट्सएप पर ब्लाॅक स्तर के अधिकारियों को तत्काल प्रेषित किया गया। कलेक्टर ने समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, अम्बाह, जौरा एवं सबलगढ़ के एसडीएम से सीधा संवाद वर्चुअल काॅल करके किया। 

 जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम मुरैना, डिप्टी कलेक्टर, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं तहसीलदार उपस्थित थे।    

पिछली जनसुनवाई में 59 आवेदनों में से 35 का हुआ निराकरण 

एलडीएम को कारण बताओ नोटिस 

 कलेक्टर द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई में जाहिज आवेदनों को 24 घंटे में निराकरण के लिये रखा जाता है। जिसमें पिछली 9 फरवरी को 59 आवेदनों को चिन्हित किया था, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये भेजा था। उन अधिकारियों ने 24 घंटे में ऐसे आवेदनों का निराकरण के लिये भरसक प्रयास किये, जिसमें मात्र 35 आवेदनों का निराकरण हुआ। जिनमें 14 आवेदन ऐसे पाये गये जो अपात्र थे, 10 आवेदन ऐसे पाये गये, जिनका निराकरण किया जा रहा है। जिसमें 3 आवेदन एलडीएम के थे, उनका निराकरण नहीं किया गया। इस पर कलेक्टर ने एलडीएम श्री कर्नल कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।       

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 16 फरवरी 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइन पर न्यू उच्चदाब कनेक्शन हेतु 17 फरवरी को दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक 33 केव्ही जडेरूआ एवं 11 केव्ही लश्करीपुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

राजस्व अधिकारी अपने-अपने कोर्टो में सुनवाई कर लंबित पत्रों में कमी लायें - कलेक्टर 



राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न 

मुरैना 16 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने सोमवार को जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित कोर्ट लें, सुनवाई करें, तभी लंबित पत्रों में कमी लाई जा सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि गत राजस्व वर्ष में लंबित प्रकरणों की संख्या जिले में 22 हजार 627 है, जबकि माह के अंत में शेष प्रकरणों की संख्या 27 हजार 922 है। 3 माह से लंबित प्रकरणों की संख्या 14 हजार 870 है। 3 से 6 माह तक के लंबित प्रकरणों की संख्या 6 हजार 311, 6 माह से 1 वर्ष तक लंबित प्रकरणों की संख्या 4 हजार 825 है, 1 से 2 वर्ष तक लंबित प्रकरणों की संख्या 1 हजार 610 और 2 से 5 वर्ष तक लंबित प्रकरणों की संख्या 289 है। यह आंकड़ा बहुत है, अधिकारी प्राथमिकता के साथ न्यायालय में बैठे और रेवन्यू कोर्ट में प्राप्त होने वाले आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों का निराकरण त्वरित गति से कराऐं। कलेक्टर ने राजस्व वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अलावा कलेक्टर ने नामान्तरण, बटवारा, फोती नामान्तरण पर विशेष जोर देने के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि योजना में शेष छूटे हुये किसानों के बारे में भी विस्तार से वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। 

कलेक्टर ने 14 आदतन अपराधियों का किया जिला बदर 

मुरैना 16 फरवरी 2021/ जिला दण्डाधिकारी मुरैना श्री बी. कार्तिकेयन ने पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय के प्रस्ताव पर 14 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला दण्डाधिकारी मुरैना श्री कार्तिकेयन ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।       जिन आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है, उनमें उत्तमपुरा थाना स्टेशन रोड़ मुरैना निवासी 42 वर्षीय गोकुल प्रसाद उर्फ गोपी पुत्र हीरालाल उर्फ हरीसिंह जाटव, पंचमुखी थाना सबलगढ़ निवासी 32 वर्षीय राजू कुशवाह पुत्र रामस्वरूप कुशवाह, लकेंजरा निवासी 23 वर्षीय वीरेन्द्र धाकड़ पुत्र श्यामलाल धाकड़, खार नाला सबलगढ़ निवासी 30 वर्षीय अशोक पुत्र गोपाल बाल्मीक, परदू का पुरा पोरसा निवासी 40 वर्षीय चरनसिंह पुत्र दौजीराम सखवार, ग्राम पियनी थाना पोरसा निवासी 37 वर्षीय राकेश उर्फ छोटेलाल पुत्र रामगोपाल सखवार, ग्राम भजपुरा पोरसा निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र कुम्हेर सिंह तोमर, लल्लूबसई थाना सिहोनिया निवासी 50 वर्षीय दलवीर सिंह पुत्र फूल सिंह तोमर, रूअरिया थाना सिहोनियां निवासी 50 वर्षीय अतर सिंह पुत्र मातादीन सखवार, ग्राम खरगपुरा निवासी 35 वर्षीय सोनू पुत्र रमेश सिंह तोमर, ग्राम सिहोनियां निवासी 30 वर्षीय महेश पुत्र जगदीश लखेरा, कुंजमन का पुरा थाना सरायछोला निवासी 24 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर, ग्राम जारह निवासी 39 वर्षीय कुंअरपाल पुत्र कल्याण सिंह कुशवाह, ग्राम जारह थाना सरायछोला निवासी 24 वर्षीय विनोद पुत्र महेन्द्र सिंह कुशवाह के नाम शामिल है। इन आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला दण्डाधिकारी ने इन 14 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वह जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चलें जाये। आदेश में कहा है कि यह 14 अपराधी बिना पूर्व स्वीकृति के मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करें। 

(कहानी सच्ची है)   

आयुष्मान भारत निरामयम् कार्ड के सहयोग से हरीओम शर्मा हाईड्रोशिल का सफल आॅपरेशन करा सका  



मुरैना 16 फरवरी 2021/ आयुष्मान भारत निरामयम् योजना गरीबों के उपचार में मददगार साबित हो रही है। आयुुष्मान भारत निरामयम् योजना की मदद से ही किसान हरीओम शर्मा हाईड्रोशिल का सफल आॅपरेशन करा सका है। 

 तहसील कैलारस के ग्राम दीपहरा निवासी 35 वर्षीय हरीओम शर्मा ने बताया कि मेरी नसों में सूजन रहती थी, मैं चल-फिर नहीं सकता था। मुझे बहुत परेशानी थी, मैं एक किसान हूं। खेती किसानी संबंधी कार्य भी नहीं कर पा रहा था। मेरा 7 लोंगो का परिवार है, कमाने वाला कोई नहीं है, जिसकेे चलते मैं मानसिक रूप से भी परेशान होने लगा था। 

 हरिओम शर्मा ने बताया कि मैं कैसे भी जिला चिकित्सालय मुरैना आया और डाॅ. प्रदीप मिश्रा को दिखाया। उन्होंने मेरी जांचे कर बताया कि भर्ती होना पड़ेगा, उन्होंने बताया कि आपका आॅपरेशन होगा। डाॅक्टर ने पूछा कि आयुष्मान भारत कार्ड हैं। मैंने कहा कि घर पर है, मैं घर गया और आयुष्मान कार्ड व परिवार को साथ लेकर 29 जनवरी 2021 को जिला चिकित्सालय में भर्ती हो गया। डाॅ. प्रदीप मिश्रा ने आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत मेरा हाईड्रोशिल का आॅपरेशन कर दिया। अब मेरे को कोई तकलीफ नहीं है। मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास आयुष्मान भारत निरामयम् योजना का कार्ड नहीं होता तो मैं अपना आॅपरेशन ही नहीं करा पाता। भला हो प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का जिन्होंने हम जैसे गरीब लोंगो के उपचार के लिये आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बना दिये। अब मैं और मेरा परिवार इस कार्ड से बीमार पड़ने पर अपना उपचार करा सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने जनजातीय छात्रावास शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने जनजातीय छात्रावास शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि कक्षा १०वीं तथा १२वीं की ब¨र्ड तथा महाविद्यालयीन परीक्षाअ¨ं क¨ ध्यान में रखते हुए जनजातीय वर्ग के विद्यार्थिय¨ं क¨ आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छात्रावास¨ं का संचालन आरंभ किया जा रहा है। छात्रावास¨ं में क¨विड-१९ से बचाव के लिए आवश्यक सावधानिय¨ं का पालन अनिवार्य ह¨गा।          

४२ हजार विद्यार्थी ह¨ंगे लाभान्वित

इस निर्णय से विद्यालय स्तर के सामान्य छात्रावास अ©र आवासीय विद्यालय¨ं के कक्षा १०वीं एवं १२वीं के लगभग ३४ हजार तथा महाविद्यालयीन स्तर के ८ हजार विद्यार्थी लाभान्वित ह¨ंगे। प्रदेश में ११९५ सीनियर छात्रावास, १५२ महाविद्यालयीन छात्रावास, १२६ विशिष्ट संस्थाएँ जैसे आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तथा गुरूकुलम विद्यालय जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हैं।

अभिभावक¨ं की सहमति आवश्यक 

क¨विड-१९ क¨ ध्यान में रखते हुए छात्रावास¨ं में साफ-सफाई, स्वच्छता तथा स¨शल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छात्रावास¨ं में कक्षा १०वीं एवं १२वीं के विद्यार्थिय¨ं क¨ ही रहने की अनुमति दी जाएगी। यह सुविधा ९वीं तथा ११वीं के विद्यार्थिय¨ं के लिये नहीं ह¨गी। आश्रम, जूनियर छात्रावास¨ं क¨ अभी नहीं ख¨ला जाएगा। छात्रावास¨ं में रहने के लिए अभिभाविक¨ं की सहमति आवश्यक ह¨गी।

विद्यार्थिय¨ं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की ह¨गी व्यवस्था

प्रत्येक छात्रावास में पृथक से एक क¨रिन्टाइन रूम बनाया जाएगा। छात्रावास¨ं में क¨विड-१९ से बचाव के लिए लागू गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए छात्रावास अधीक्षक¨ं का स्वास्थ्य विभाग के सहय¨ग से प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के साथ संबद्ध किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक का म¨बाइल नम्बर छात्रावास के सूचना पटल पर लिखा जाएगा। छात्रावास¨ं में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था ह¨गी। 

नियमित निरीक्षण की ह¨गी व्यवस्था

सभी संभागीय, जिला तथा विकासखंड स्तर के अधिकारिय¨ं अ©र प्राचायर्¨ं क¨ छात्रावास¨ं का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

मुरैना में ए.एन.एम. व आंगनवाड़ी और आशाओं के द्वारा घर-घर दस्तक 20 मार्च तक की जावेगी  

मुरैना 16 फरवरी 2021/ राज्य शासन के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की बाल मृत्यु दर कमी लाने के लिये मुरैना में प्रत्येक घर में एएनएम व आंगनवाड़ी और आशाओं के द्वारा 15 फरवरी से शुरू किया जा चुका है, जो 20 मार्च 2021 तक घर-घर जाकर दस्तक दी जावेगी। जिसके अन्तर्गत बच्चों की बीमारी बाल्यमाल की बीमारियों की पहचान कर उपचान प्रबंधन रैलफर किया जायेगा। यह जानकारी ब्लाॅक मेडीकल आॅफिसर सीएचसी नूरावाद ने दी है। 

बेहतर यातायात सुधार हेतु एक मोटर साइकिल मोबाइल लगाया 

नो पार्किंग जाॅन में खड़े वाहनों पर बड़ी संख्या में किये चालान 

मुरैना 16 फरवरी 2021/ नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना ने ग्वालियर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र दिनांक 2 फरवरी 2021 को प्रकाशित खबर ’’वाहनों का बेतरतीब से खड़े करने पर जाम के हालत’’ का खण्डन प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय को प्रस्तुत किया।     

 इस खबर के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मार्ग में बेहतर यातायात सुधार हेतु 1 मोटर साइकिल मोबाइल को लगा दिया गया है तथा इस माह नो पार्किंग जोन में खड़े दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत 27 चालान किये गये एवं बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध 1112 चालान किये गये है। 

 मुरैना शहर के मुख्य मार्गो पर यातायात सुधार हेतु पूर्व में आयुक्त नगर निगम मुरैना को पत्राकार किया जा चुका है, जिसके माध्यम से ई-रिक्शा चालकों के लिये विधिवत आॅटो स्टेण्ड होना, रोड़ मेपिंग, हाथ ठेलों को विधिवत हाॅकर्स जोन में खड़े कराने एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु सूचित किया गया है। 

 जिले में यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं सुधार हेतु थाना यातायात मुरैना द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। थाना यातायात मुरैना द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में निरंतर कार्रवाही कर मुरैना जिले के अन्य समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जा चुकी है। थाना यातायात पुलिस मुरैना, यातायात के बेहतर संचालन हेतु प्रयासरत है, कार्रवाही निरंतर जारी है। पूर्व में बेरियर चैराहा, ओवर ब्रिज चैराहा, अस्पताल गेट एवं अन्य मुख्य स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी, पर्याप्त बल एवं बेरिकेटिंग के माध्यम से जाम की स्थिति में सुधार आया है। मुरैना शहर के मुख्य मार्ग एमएस रोड़ पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर निरंतर कार्रवाही की जा रही है। 

 मुरैना शहर के मुख्य मार्ग स्थल जैसे शुक्ला होटल, मेला ग्राउंड, स्टेडियम के सामने एवं अस्पताल पर लगे हाथ ठेले जो कि पूर्व में रोड़ पर खड़ा कर जाम की स्थिति निर्मित करते थे, उन्हें हटाकर निर्धारित जगहों पर खड़ा किया गया है, जिससे यातायात का संचालन बेहतर हुआ है। इस वर्ष 2021 में थाना यातायात पुलिस मुरैना द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत करीबन 500 वाहन चालकों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में चालानी कार्रवाही कर 1 लाख 68 हजार 250 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। शहर के मुख्य मार्गो पर सर्विस लेन रोड़ से अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में पूर्व में आयुक्त नगर निगम मुरैना को भेजा जा चुका है। मुरैना शहर के मुख्य मार्ग एमएस रोड़ पर खडे़ अव्यवस्थित वाहनों पर कार्रवाही की जा रही है और इन पर प्रभावी कार्रवाही हेतु 1 छोटी क्रेन वाहन उपलब्ध कराने हेतु आयुक्त नगर निगम मुरैना को कई बार पत्राचार किया जा चुका है। मुरैना जिले में यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं सुधार हेतु थाना यातायात मुरैना द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। 

रोजगार मेला आज: दो कंपनियां भर्ती करेंगी 

मुरैना 16 फरवरी 2021/ जिला रोजगार कार्यालय मुरैना के तत्वाधान में 17 फरवरी 2021 को रिक्रूटमेंट ड्राइव 17 फरवरी 2021 को जिला रोजगार कार्यालय परिसर चंबल काॅलोनी मुरैना में आयोजित होगा। रिक्रूटमेंट के लिये दो कंपनियां आयेंगी। इस कंपनी द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 50 पद पर भर्ती की जायेगी जिसका वेतनमान 10 हजार से 20 हजार रूपये होगा। इस पद के लिये अभ्यर्थी की आयु 18 से अधिक होना चाहिये। अभ्यर्थी की योग्यता 10 से उपर उत्तीर्ण होना चाहिये। 

      दूसरी कंपनी जी फोर सिक्युरिटी गार्ड गुड़गांव आयेगी। कंपनी सिक्यूरिटी गार्ड के लिये 100 पदों पर भर्ती करेगी। इसका वेतनमान 10 हजार से 13 हजार होगा। उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच और योग्यता हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री 10$2 होना चाहिये। भर्ती के समय उम्मीदवारों को अपने साथ सभी प्रमाणपत्र लाना होंगे। सभी को कोरोना 19 का पालन करते हुये दो गज की दूरी मास्क का उपयोग करते हुये भर्ती में भाग लेना होगा।    

अब किसान खुद फसलों की जानकारी भू-अभिलेख में दर्ज करा सकेंगे

मुरैना 16 फरवरी 2021/मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देश पर राज्य शासन ने किसान हित में बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत अब किसान अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की जानकारी स्वतरू राजस्व विभाग के एमपी किसान एप, लोक सेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाईन, नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से भू-अभिलेख में दर्ज करा सकेंगे।  

 आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार स्वघोषणा के माध्यम से किसान द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी का सत्यापन राजस्व अमले द्वारा किया जायेगा। दरअसल फसल गिरदावरी किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को अभिलेखों में दर्ज करने की प्रक्रिया है। इसकी जानकारी के आधार पर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार नीतियां एवं योजनायें तैयार करती हैं। इसके अलावा राजस्व अभिलेख में दर्ज विवरण गिरदावरी किसानों के व्यापक हित में है। किसानों को फसल बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण व कृषि के लिए अन्य ऋण सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत कृषि उपज की भावान्तर योजना जैसी मूल्य समर्थित सेवाओं व योजनाओं के तहत लाभ प्राप्ति हेतु गिरदावरी जरूरी है। 

इसके अलावा आरबीसी के प्रावधानों के अंतर्गत फसल हानि की स्थिति में राहत प्राप्त करने के लिए कृषि, बागवानी, रेशम आदि विभागों की योजनाओं के लाभ प्राप्ति के लिए फसल गिरदावरी के आंकड़े अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर