किसानों के समर्थन में मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 को करेंगे पदयात्रा



मुरैना । दिल्ली में 80 दिन से चल रहे किसान संघठनो के आंदोलन के समर्थन तथा मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए किसानों के खिलाफ कृषि काले कानूनों को वापस लेने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर विजयपुर विधानसभा में 15 फरवरी को 20 किलोमीटर किसानों के सम्मान में एक पैदल मार्च निकालेगी।जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत करेंगे इस दौरान विशेष रूप से पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा भी साथ होंगे। यह पैदल मार्च दांतेटी चकमल्लूपुरा से सुबह 10 बजे श्री रावत के नेतृत्व में शुरू होगा जो नाईपुरा, मालीपुरा, गोवर्धा, मिलावली, सुठारा, अरोदर्री, हिरापुरा सुमरेरा पर समाप्त होगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर