जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 में पहाड़गढ़ से हरि सिंह कुशवाहा ने किया जनसंपर्क
मुरैना। नगरी निकाय चुनाव एवं पंचायत चुनाव अब नजदीक आ गए हैं चुनावों को लेकर राजनीतिक संगठनों के लोग अपने अपने वार्ड एवं क्षेत्रों में जनसंपर्क एवं भ्रमण कर रहे हैं वही कांग्रेस पार्टी के कर्मठ नेता सहज सरल स्वभाव केे धनी एवंं एवं जिला पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 16 से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हरि सिंह कुशवाह इस समय प्रतिदिन अपने वार्ड में गांव गांव जाकर संपर्क कर रहे हैं जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया एवंं युवाओं को आश्वस्त किया कि पंचायत चुनाव में आप मेरा सहयोग कीजिए हम हम एकजुटता के साथ कांग्रेस के साथ खड़े हैं अगर मेरी जीत होती है और आपका आशीर्वाद मुझे मिला तो निश्चित रूप सेे अपने वार्ड के सभी गांव को स्वच्छ साफ एवं सब सुविधाा युक्त बनाऊंगा किसी भी परिवार कोोो कोई भी परेशानी नहीं होने दूंगा यह मेरा निश्चय है वही बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कहा की मैं आपका बेटा हूं मेरे लिए कभी भी कोई कार्य हो आप मुझे आदेश करेंगे क्योंकि चुनाव एक प्रक्रिया है उसके अनुरूप हमें कार्य करने पड़ते हैं समाज सेवा मेरा पहला धर्म है मैंं आपके सुख दुख में हमेशा साथ रहूंगा आनेेे वाले चुनाव मैं आप मेरा पूरा सहयोग कर करें और मुझे जीता है इस अवसर पर श्री कुशवाहा के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीीी मौजूद थे।