जिले के 18564 किसानों ने कराया रबी फसलो का पंजीयन

 



रबी फसल 49479.48 हेक्टेयर के पंजीयन की मिली सुविधा 

किसानों का पंजीयन 25 फरवरी तक

श्योपुर, 20 फरवरी 2021।  राज्य शासन के निर्देशानुसार किसानो की रबी फसलो का ई-उपार्जन पोर्टल पर सुनिश्चित करने की दिशा में श्योपुर जिले में 18564 किसानों द्वारा रबी फसलो का पंजीयन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित केन्द्र और स्थानो पर करा लिया गया है। किसानो के लिए यह पंजीयन की सुविधा 49479.48 हेक्टेयर में बोई गई फसलों के लिए उपलब्ध कराई गई है। पंजीयन व्यवस्था के अंतर्गत किसानों का पंजीयन 25 फरवरी 2021 तक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्योपुर जिले में किसानों को रबी फसलों का पंजीयन कराने के लिए पंजीयन केन्द्र खोले गये है। जिसमें लोक सेवा केन्द्र श्योपुर, कराहल, बडौदा, वीरपुर, विजयपुर केन्द्रो पर किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार जिले की मंडी, उपमंडी प्रागंणों में भी पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नवीन पंजीयन केन्द्र के रूप में एमपी ऑनलाइन/कियोस्क/कॉमन सर्विस सेन्टर को भी अधिकृत किया गया है। जिसमें श्योपुर में महाकाल कॉमन सर्विस सेन्टर के श्री रोहित शर्मा घी वाले मो. न. 9111114789, गुरूनावदा में कॉमन सर्विस सेन्टर के श्री विनोद गुर्जर मो.न. 9691463118, एमपी/ऑनलाइन कियोस्क बैंक ऑफ इंडिया के बगल में पाली रोड श्योपुर पर, कॉमन सर्विस सेन्टर बडौदा श्री कौशल पांचाल मो.न. 8103908512 पर पंजीयन की सुविधा दी गई है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की 38 सेवा सहकारी संस्थाएं, मार्केटिंग सोसायटी पर किसानों का पंजीयन कराने की व्यवस्था की गई है।   कलेक्टर ने बताया कि किसानों की रबी फसल चना, मसूर, सरसो, गेहू का पंजीयन जिले में निर्धारित केन्द्रों और अन्य व्यवस्थाओं पर निरंतर चल रहा है। जिसके अंतर्गत श्योपुर में 9415, बडौदा में 5815, वीरपुर में 1600, कराहल में 1163 एवं विजयपुर में 571 कुल 18564 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। जिसमें श्योपुर, बडौदा, वीरपुर, कराहल एवं विजयपुर के क्षेत्र के किसानो ने गेहूं का 14756, चना का 6532 एवं सरसों का 1755 करा लिया है।  

 इस पंजीयन कार्य के अंतर्गत निर्धारित केन्द्रों पर किसानो को पंजीयन का कार्य कराने के लिए प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक सुविधा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह कार्य समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोडकर) किया जा रहा है।

गेहूं/चना पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज 

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों को रबी फसलो का पंजीयन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधारकार्ड, खसरा खतोनी, भू-अभिकार ऋण एवं पुस्तिका, बैंक पास बुक, परिवार समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन दस्तावेजो के अनुसार जिले के किसान अपना पंजीयन करा रहे है। इसी प्रकार ऐसे किसानों के खसरे आधार से लिंक है। वो स्वयं ही बहुत ही आसान तरीके से प्ले स्टोर से जाकर एमपी किसान एप डाउनलोड कर अपना पंजीयन स्वयं कर रहे है। ऐसे किसान जिनके द्वारा अभी तक अपनी रबी फसल गेहू, सरसो, चना, मसूर का पंजीयन नही कराया है। वे प्ले स्टोर से जाकर एमपी किसान एप डाउनलोड कर पंजीयन की सुविधा का लाभ उठा सकते है। साथ ही किसान अपनी भूस्वामी संबंधित जानकारी की भी प्रविष्टि कर सकते है।

 रबी फसलो के पंजीयन की सुविधा के अंतर्गत ई - उपार्जन पंजीयन, ऑप्शन के माध्यम से स्वयं घर बैठे कर सकते है। पंजीयन फार्म जमा करने के उपरांत 02 दिवस में अपना ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल पर अवश्य चेक कर ले। चैक करने के उपरांत पंजीयन न होने की स्थिति में संबंधित संस्था के ऑपरेटर या खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के कार्यालय में आकर संपर्क किया जा सकता है।  

पंजीयन केन्द्रो पर लगाई ऑपरेटरो की ड्यूटी   

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि श्योपुर जिलें में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अतंर्गत गेहू, चना, सरसों का पंजीयन उपलब्ध कराई गई सुविधाओं पर जारी है। इस कार्य के अंतर्गत ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई है। यह ऑपरेटर तहसील कार्यालय में स्थित लोक सेवा केन्द्र श्योपुर पर 03 तैनात किये गये है। जिसमें रोहित शर्मा मो.न. 9926756578, रेमसोना मो.न. 7746976748 एवं रिकी बैरवा 9754809994 की तैनाती की है। इसी प्रकार मंडी प्रांगण श्योपुर में 04 ऑपरेटर क्रमशं श्री मनोज श्रीवास्तव मो.न. 9575775839, श्री लक्ष्मण सुमन मो. 6378409674, श्री गोविद जागीड मो. 7297065790 एवं श्री शिवम शर्मा मो. 8959932286 को तैनात किया है।  इसी प्रकार लोक सेवा केन्द्र बडौदा पर 02 ऑपरेटर श्री मनदीप कौर मो. 8889473703 एवं रजना बैरवा मो. 6263343261 को लगाया गया है। इसके अलावा मंडी प्रागण बडौदा में 03 ऑपरेटर श्री सुग्रीव मीणा मो 9926604567, सारिका बानो मो. 9630990760 एंव शीला जाटव मो. 9511507187 को तैनात किया है। इसी प्रकार लोक सेवा केन्द्र कराहल पर 02 ऑपरेटर अंजना जाटव मो. 8285798196 एवं प्रीति ओझा मो. 6264171595 की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मंडी प्रागण कराहल में ऑपरेटर शाति पटेलिया मो. 7999575674 एवं भूरी पटेलिया मो. 7879980379 की तैनाती की है। लोक सेवा केन्द्र वीरपुर पर 02 ऑपरेटर सुनीता जाटव मो. 8285768389 एवं शीमला बंजारा मो. 7124028472 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपमंडी प्रागण वीरपुर मे ंऑपरेटर कृष्णा मो. 9755070260 की तैनाती की है। 

 पंजीयन कार्य के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्र विजयपुर पर 03 ऑपरेटर प्रियंका भदौरिया मो. 6268025019, पूनम जाटव मो. 6266835733 एवं मनीषा यादव मो. 7617307335 की तैनाती की है। इसी प्रकार मंडी प्रागण विजयपुर में 02 ऑपरेटर रमा रावत मो. 8889260703 एवं राजकरन्ता राव मो. 8305475622 की ड्यूटी लगाई गई है। तैनात किये गये सभी ऑपरेटर निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्र पर प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक पंजीयन का कार्य करेगे। यदि किसी प्रकार की पोर्टल से संबंधित ऑपरेटरों को असुविधा होती है, तब भी डीआईओ श्री कपिल पाटीदार के मो. 9009720418 एवं खाद्य विभाग के डीपीएम श्री विवेक पाराशर के मो.न. 7974157223 को सूचित कर सकते है।  

होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा

नर्मदा के किनारे सीमेंट कंक्रीट का जंगल नहीं बनने देंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा जयंती पर माँ नर्मदा का किया अभिषेक, पूजन, आरती

माँ नर्मदा की भक्ति में डूबे शिवराज, गाया भजन



श्योपुर, 20 फरवरी 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तटों तथा उनके तट पर बसे नगरों का विकास प्राकृतिक रूप से किया जाएगा, वहाँ हम सीमेंट कंक्रीट के जंगल नहीं बनने देंगे। साथ ही नर्मदा जल की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। होशंगाबाद जिले का नाम अब नर्मदापुरम होगा।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस सेठानी घाट होशंगाबाद पर माघ शुक्ल सप्तमी नर्मदा जयंती के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ सायं माँ नर्मदा का अभिषेक, पूजन एवं आरती की। माँ नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान भक्ति में ऐसे डूबे कि माँ नर्मदा का भजन माँ का भजन सुखदाई, जपो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का मधुर स्वर में गाने लगे।

 इस अवसर पर स्वामी श्री रामकमल दासजी, महामंडलेश्वर माधवानंद जी, सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, सांसद श्री संजय पाटिल, विधायक श्री सीता शरण शर्मा आदि उपस्थित थे। विधि-विधान से पूजन पंडित श्री सोमेश परसाई ने कराया।

सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण करें

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगर पालिका को निर्देश दिए है कि होशंगाबाद नगर का लंबित सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। नर्मदा जल में गंदा पानी नहीं मिलना चाहिए।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घोषणा की कि जिला अस्पताल होशंगाबाद का उन्नयनीकरण कर इसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। दशहरा मैदान का भी विकास किया जाएगा। नगर में ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा।

गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करो, नहीं तो आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद को सख्त निर्देश दिये कि गुंडे बदमाशों, खनिज माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करें, नहीं तो मैं आपके विरुद्ध कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, उनकी संपत्ति नीलाम की जाए। बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को कठोरतम सजा दी जाए।

आज से प्रति दिन एक पेड़ लगाऊंगा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने आज नर्मदा जयंती पर यह संकल्प लिया है कि मैं आज से एक वर्ष तक रोज एक पेड़ लगाऊंगा। आज मैंने अमरकंटक एवं होशंगाबाद में एक-एक पेड़ लगाया है।ष् उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे कम से कम वर्ष में एक बार पेड़ अवश्य लगाएं।

बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित

 सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में बेटियों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए संकल्पित हैं और उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। माँ नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

विकास को नई दिशा दी है

 विधायक श्री सीता शरण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के विकास को नई दिशा दी है। उन्होंने प्रदेश को माफिया मुक्त करने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। श्री शर्मा ने क्षेत्र के विकास के संबंध में कुछ माँगे मुख्यमंत्री श्री चौहान के सन्मुख रखी, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

दीपदान से जगमगाया नर्मदा तट

 नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा के पावन जल में हजारों दीप प्रज्वलित कर प्रवाहित किए गए, जिनसे नर्मदा तट जगमगा उठा। इसके अलावा आकर्षक प्रकाश सज्जा एवं आतिशबाजी भी की गई।

 कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन किया। उन्होंने उपस्थित संतों का अभिनंदन भी किया। वीणापाणी संस्था के कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति दी गई।

कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के आवासीय विद्यालय खोले जा सकेंगेरू मंत्री श्री परमार

श्योपुर, 20 फरवरी 2021। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों कें लिए सभी शासकीय और अशासकीय आवासीय विद्यालय और छात्रावास खोले जा सकेंगे। कोविड 19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इन आवासीय विद्यालयों और छात्रावासो में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, गृह विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (ेवच ) एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। 

 राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी माता-पिता और अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार आएंगे। आवासीय विद्यालय और छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। आवासीय विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन कक्षाओं की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 

 आवासीय विद्यालयो और छात्रावासों में सभी विद्यार्थियों के लिए कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन, फेस कवर या मास्क का उपयोग, साबुन से बार-बार हाथ धोना, अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का उपयोग, श्वसन शिष्टाचार का सख्ती से पालन और आरोग्य सेतु एप को इन्स्टॉल कर उपयोग करना अनिवार्य होगा।

 आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में कार्यक्षेत्र और अन्य सामान्य उपयोग वाले क्षेत्रों को सोडियम हाइपोक्लोराइड से साफ किया जायेगा तथा बार-बार छूई जाने वाली सतहों की सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। विद्यालय एवं छात्रावासों में राज्य हेल्पलाइन नम्बर और स्थानीय हॉस्पिटल आदि के नम्बर को विद्यालय में प्रदर्शित किया जायेगा, जिससे किसी भी आपात स्थिति के दौरान शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों द्वारा सम्पर्क किया जा सकेगा। फर्श की सफाई तथा परिसर को नियमित रूप से सेनेटाइज कराना अनिवार्य होगा। एयर-कंडीशनिंग/वेंटिलेशन के लिये सीपीडब्ल्यूडी के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल एवं छात्रावास प्रबंधन की होगी।

बुधनी महोत्सव अगले वर्ष से प्रारंभ किया जाएगा रू मुख्यमंत्री श्री चौहान

बुधनी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मास्टर प्लान तैयार करें

नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पहुँचे बुधनी घाट, माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की

श्योपुर, 20 फरवरी 2021। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगले वर्ष से बुधनी महोत्सव प्रारंभ किया जायेगा, जो नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस रात्रि में बुधनी पहुँचे। उन्होंने नर्मदा जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा का पूजन किया और सभी की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुधनी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। बुधनी में लगभग 15 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी शासकीय चिकित्सालय का निर्माण कराया जायेगा। हर घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि बुधनी घाट पर स्वागत द्वार बनायेंगे और फ्लाई ओवर का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही नया थाना भवन और तहसील स्टॉफ क्वार्टर भी बनाये जायेंगे। खेल मैदान में लाईट व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय किया जायेगा। 

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया कि वे रोज एक पेड़ लगाने का संकल्प लें और उसकी सुरक्षा भी करें। उन्होंने बताया कि नर्मदा जयंती के अवसर पर उन्होंने भी प्रतिदिन एक पेड़ लगाने का क्रम शुरू किया है। श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं परीक्षा में मेधावी छात्रों को लैपटाप दिये जायेंगे। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिये भी बच्चों को प्रोत्साहित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुधनी में कराये जाने वाले कार्यों का एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश कलेक्टर को दिये। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को पूर्ण करने के साथ बुधनी में विकास कार्यों को गंभीरता से पूरा किया जाये। 

 कार्यक्रम में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, सुहागपुर विधायक श्री विजय पाल, संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर