जिला प्रशासन ने अवैध 35 लाख रूपये का रेत नष्ट किया
मुरैना 07 फरवरी 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देश पर जौरा विकासखंड के ग्राम ताजपुर व उत्तमपुरा के समीप जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन के संबंध में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें करीबन साढे़ 750 ट्राॅली रेत को नष्ट कराया है। नष्ट किये हुये रेत की कीमत करीबन 35 लाख रूपये एसडीएम जौरा ने बताई है। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, एसडीओपी पुलिस श्री शशि भूषण रघुवंशी और नायब तहसीलदार श्री रवीश भदौरिया तथा वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रविवार को प्रातः की है।
जिले के लिये 3 स्थानीय अवकाश घोषित
मुरैना 07 फरवरी 2021/ सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रम के नियम 8 के तहत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने मुरैना जिले के लिये 3 स्थानीय अवकाश घोषित किये है। जिसमें 30 मार्च 2021 मंगलवार को होली की भाईदूज, 6 अक्टूबर 2021 बुधवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या और 6 नवम्बर 2021 शनिवार को दीपावली की भाईदूज के दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कोषागारों एवं उप कोषागारों के लिये प्रभावशील नहीं होगा।
उत्कृष्ट माॅडल स्कूल में प्रवेश के लिये आवेदन 15 फरवरी तक
मुरैना 07 फरवरी 2021/ मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा उत्कृष्ट, माॅडल स्कूल में प्रवेश वर्ष 2021-22 में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 कर दी गई है।
पीसी पीएनडीटी एक्ट की बैठक आज
मुरैना 07 फरवरी 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल के साथ (पीसी पीएनडीटी एक्ट) के तहत जिला सलाहार समिति की 8 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुरैना के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समिति के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है। जिसमें पैथ लाॅजिस्ट डाॅ. रामेश उपाध्याय, शिशु रोग विशेष डाॅ. राकेश गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. गजेन्द्र सिंह कुशवाह, नामित जिला अभियोजन अधिकारी श्री गिरिजेश खत्री, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री डी.डी.शाक्यवार, स्वयंसेवी श्री गोपाल दास गांधी, सुश्री आशा सिकरवार, एडवोकेट श्री नीरज सिंगल उपस्थित रहेंगे।
बोर्ड परीक्षाओं के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी भेजें
मुरैना 07 फरवरी 2021/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाईस्कूल की 30 अप्रैल से और हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 1 मई से आयोजित कराईं जा रही है। परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी जिला स्तर से लगाई जाना है, जिससे परीक्षायें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न हो सकें। इसके लिये समस्त कार्यालय प्रमुख 15 दिवस के अंदर अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित फार्म-1 पर भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिले में अन्न उत्सव के दिन पीडीएस की दुकान से वितरण किया गया खाद्यान्न
मुरैना 07 फरवरी 2021/ प्रदेश सरकार के निर्देश पर 7 फरवरी को अन्न उत्सव का कार्यक्रम रखने के निर्देश है। निर्देशों के तहत कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के मार्गदर्शन में मुरैना जिले की 479 पीडीएस की दुकानों पर अन्न उत्सव कार्यक्रम किया गया। जिसमें कलेक्टर ने 4 से 5 दुकानों के बीच एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। जो पूरे दिन भ्रमण कर वस्तुस्थिति का अवलोकन करते रहे।
नगरीय निकायों के लिये जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन, बैठक आज
मुरैना 07 फरवरी 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया का कार्य वर्तमान में प्रचलित है। मतदाता सूची के पारदर्शिता एवं निष्पक्षता को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित की है। जिसमें सदस्य के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, जौरा, मुरैना, सबलगढ़, तहसीलदार बानमौर, जौरा, कैलारस, सबलगढ़़, राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारी नियुक्त किये है। यह बैठक 8 फरवरी को सायं 4.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
पंचायतों की मतदाता सूची के लिये जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित, बैठक आज
मुरैना 07 फरवरी 2021/राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है। पंचायतों की मतदाता सूची के पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के लिये जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन होंगे। सदस्य के रूप में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त जनपदों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 20 तक के सदस्यों को नियुक्त किया है। उक्त बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 8 फरवरी को सायं 4.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये कार्यशाला संपन्न
मुरैना 07 फरवरी 2021/ स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में 3 स्टार रेटिंग में नंबर वन बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पूरे जिले के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों को गत दिवस शनिवार को पुराना बस स्टेण्ड (निगम गाड़ी अड्डा) में प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छता के संभागीय अधिकारी पीआईयू के प्रशिक्षक श्री अनुज अरोरा ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को स्वच्छता में शहरों को स्टार रेटिंग में अब्बल लाने के लिए ट्रेनिंग दी गई।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत हमें शहरों में नागरिकों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाकर शहरों को स्टार रेटिंग थ्री में नंबर वन बनाने के लिए पब्लिक के फीडबैक की बहुत आवश्यकता है। घरों से निकलने वाला सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में निकाय के वाहन में डालने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस कार्यशाला में मुरैना शहर को स्टार रेटिंग में लाने के लिए बच्चों को भी कई जानकारियां प्रदान की गई।
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने भी स्वच्छता स्टार रेटिंग 3 में नंबर वन बनाने के लिए स्कूली बच्चों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को शहर को साफ और सुंदर बनाने के लिए गीला एवं सूखा कचरा घरों से निकलने वाला अलग-अलग डस्टबिन में रखें। कचरे को निकाय के वाहन में ही डालें।
आज विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
मुरैना 07 फरवरी 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 132 केव्ही उपकेेन्द्र मुरैना पर स्थापित हाफ मेन बस पर कार्य होने के कारण 08 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 11 केव्ही गांधी काॅलोनी, 11 केव्ही जीवाजीगंज फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
(कहानी सच्ची है)लेखक, :- डी.डी.शाक्यवार
अब धूंऐं से मिली मुक्ति: गोबर गैस पर बन रहा है खाना
मुरैना 07 फरवरी 2021/ मुरैना विकासखण्ड के ग्राम नाऊपुरा निवासी मटुरू पुत्र सरनाम सिंह ने शासन की मदद से घर में गौबर गैस संयंत्र स्थापित करा लिया है, अब पूरा परिवार प्रतिदिन सुबह-शाम गौबर गैस से पका हुआ खाना खा रहा है। नाऊपुरा निवासी मटुरू ने बताया कि धन्य हो प्रदेश सरकार का जिसकी मदद से मुझे साढ़े 12 हजार रूपये की सब्सिडी मिली, जिसे पाकर मेरे घर में गौबर गैस संयंत्र लग सका। जिसका मैं वर्षो से इंतजार कर रहा था। मटरू ने बताया कि गौबर गैस संयंत्र स्थापित करने में 20 हजार रूपये खर्च होते है, जो मुझे एक साथ जुटाना संभव नहीं था। एक दिन मुझे उद्यानिकी विभाग द्वारा सलाह दी कि साढ़े 12 हजार रूपये की सब्सिडी शासन द्वारा प्रदान की जा रही है। हितग्राही को मात्र साढ़े 7 हजार रूपये जमा करने होते है। मेरे द्वारा उद्यानिकी विभाग व कृषि विभाग में आवेदन जमा किया, कुछ समय बाद मेरा आवेदन स्वीकृत होने के बाद गौबर गैस संयंत्र मंजूर हो गया और गौबर गैस संयंत्र स्थापित करने के लिये मैकेनिक शासन द्वारा ही भेजे और कुछ समय बाद मेरे घर पर गौबर गैस संयंत्र बनकर तैयार हो गया। घर के पशुओं का गौबर डालकर उससे पूरे परिवार के लिये खाना बनाने की गैस प्राप्त होने लगी और गौबर गैस से निकला हुआ वेस्ट गौबर से अच्छी क्वालिटी की खाद तैयार होने लगी, जो खेती के लिये सर्वश्रेष्ठ है। अब मैं रासायनिक खाद क्रय नहीं करूंगा। मटुरू ने बताया कि 10 सदस्यीय लोंगो के लिये खाना, दोनों समय की चाय, दलिया आसानी से पककर तैयार हो जाता है। अब घर की महिलाओं को धूंये-धक्कड़, लकड़ी, कंड्डा आदि का झंझट खत्म हुआ, गैस से बना हुआ खाना पूरा परिवार खा रहा है।