जन्मदिवस पर मुरैना की समाजसेवी अंजली तोमर ने नक्षत्र वाटिका के लिए दान किए 51 पौधे



मुरैना । जौरा तहसील में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष इकाई भिण्ड की टीम को नक्षत्र के पौधे दान दिए एवं जन्म दिवस के अवसर पर अंजलि तोमर ने संकल्प लिया शीघ्र ही मुरैना जिले में भी नक्षत्र वाटिका की नींव रखी जाएगी वही भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष के जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण शर्मा आजाद ने बताया मुरैना जिले की समाजसेवी अंजली तोमर ने जन्म दिवस के अवसर पर भारत मिशन 100 करोड़ वृक्ष इकाई भिण्ड को नक्षत्र के 51 पौधे दान दिए जिनमें से 1 दर्जन से अधिक पौधों का आज राशि वाटिका में दिव्य औषधिय फलदार एवं फूल वाले बरगद पीपल आमला नीम गुलाब अर्जुन आदि पौधों का रोपण किया गया वही आगे नक्षत्र के पौधों को नक्षत्र वाटिका में रोपा जाएगा इस प्रकार की पहल समाज में एक सकारात्मक परिणाम लाएगी वही अंजली तोमर ने बताया वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व में त्राहि त्राहि है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना चाहिए वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने का भी संकल्प हम सभी को लेना चाहिए हालांकि कोरोना महामारी को लेकर चल रहें लॉकडाउन के कारण पर्यावरण प्रदूषण में भी काफी गिरावट आयी है। लेकिन पुनः पूर्व जैसी स्थिति बनने लगी है इसलिए अब हम को सचेत रहने की आवश्यकता है वहीं समाजसेवी प्रशांत शर्मा ने बताया वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती इसलिए हम सभी को अपनी खुशी के अवसरों पर एक पौधा लगाकर उसको वृक्ष बनाने का संकल्प लेना चाहिए जो समृद्धि दायक होता है वहीं शर्मा ने बताया हर व्यक्ति को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना चाहिए तभी एक हरित वातावरण की स्थापना संभव है वही मुरैना में भी कई जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुए इस के पश्चात जन्मदिन की बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बधाई में सागरिका बाथम, हरिओम बाथम,मोनू मरैया,प्रशांत शर्मा,अभिनाश चतुर्वेदी, शशि कुशवाह, रिंकु यादव रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर