एक रोटी एक जान जन कल्याण समिति ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में 8 दिवसीय पौधारोपण मैं 1000 पौधे लगाकर व दीप प्रज्वलित कर दी श्रद्धांजलि





मुरैना।एक रोटी एक जान कल्याण समिति ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों की याद में 8 दिवसीय पौधारोपण अभियान चलाया जिसमें 1000 पौधे लगाए व आज 14फरवरी के दिन शहीदों को नमन कर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर शहीदों को याद किया वह मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की समिति द्वारा शहीदों की दूसरी बरसी बनाई और समिति के सदस्यों ने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना सभी भारतवासियों का अधिकार है और समिति के सदस्य सभी से निवेदन करते हैं कि शहीदों की याद में एक पौधा अवश्य लगाएं जिसमैं सम्मिलित रहे कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल जी समिति के मार्गदर्शक मनोज सिंघल जी समिति सलाहकार अमित बंसल अभिषेक शर्मा और सुमित गर्ग विवेक यादव अशोक सिंह भदोरिया आलोक यादव धीरेंद्र तोमर प्रवीण शर्मा सौरभ गर्ग राहुल बाथम आदिल खान राजेश राठौर संजय सिसोदिया जितेंद्र राजोरिया ईशु अग्रवाल अरविंद इंदौरिया रूद्र प्रताप सिंह आदि सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर