पटवारी बीपीएल के पात्र व्यक्तियों के अकारण आवेदनों को निरस्त न करें
मुरैना 18 फरवरी 2021/ प्रायः जनसुनवाई में या फील्ड विजिट में मेरे सामने कई ऐसे आवेदन आते है कि पात्र व्यक्ति बीपीएल का आवेदन आॅनलाइन करता है, किन्तु बिना स्पाॅट देखे हुये पटवारी उन आवेदनों को निरस्त कर देतेे है। इस प्रकार के आवेदन आगे मुझे प्राप्त हुये तो ऐसे पटवारियों के खिलाफ कार्रवाही करूंगा। ये निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने गत दिवस ग्राम धौंधा में भ्रमण के समय राजस्व अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर धौंधा में निर्माण कार्यो का अवलोकन रहे थे, इस दौरान धौंधा की कमला पत्नि लालूराम ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें श्रीमती कमला ने कहा है कि मैंने बीपीएल कार्ड बनवाने के लिये कई बार आवेदन आॅनलाइन कराया है, किन्तु पटवारी स्पाॅट जांच-परखें बिना ही आवेदन को निरस्त कर देते है। इस पर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुये एसडीएम जौरा को आवेदन प्रस्तुत किया और स्पष्ट निर्देश दिये कि इस आवेदन की वस्तुस्थिति को देखे। बीपीएल पात्र व्यक्ति सभी बिन्दुओं के नाॅर्मस पूरा करता है तो उसका बीपीएल कार्ड बनाया जाये और उस पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाये।
कलेक्टर ने समस्त पटवारियों को निर्देश दिये है कि शासन की योजनाओं का लाभ लोंगो को मिले, पटवारी पात्र व्यक्तियों का बीपीएल कार्ड अवश्य बनवायें। उसे अकारणबस निरस्त न करें।
गूगल संरक्षण एवं विस्तार पर सम्मेलन 20 फरवरी को
मुरैना 18 फरवरी 2021/ गूगल संरक्षण, संम्बर्धन विकास तथा संवहनीय विदोहन पर राष्ट्र स्तरीय सम्मेलन 20 फरवरी को यूको सेंटर घड़ियाल केन्द्र मुरैना में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि नेशनल मेडीशन प्लान्ट आयुष मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. जे.एल.एन. शास्त्री होंगे। अध्यक्षता नेशनल काॅपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर श्री अरूण तोमर करेंगे। सम्मेलन में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर के प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. मौनी थामस, प्रधान वन संरक्षक श्री पीसी दुबे, वन अनुसंधान केन्द्र जबलपुर के डायरेक्टर डाॅ. पीके शुक्ला, मुख्यवन संरक्षक ग्वालियर डाॅ. अन्नागिरी सहित 250 से अधिक किसान एवं डाबर बैघनाथ कंपनी दिल्ली के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मार्च माह में गूगल में चीरा लगेगा, वह हितग्राही सही से लगायें और अप्रैल माह में गूगल से बीज हेतु फल तोड़े जायेंगे। वह सही तरीके से तोड़े जाये तथा लघु वन उपज ज्यादा से ज्यादा किसान कैेसे अपनायें और उन की नर्सरी कैसे तैयार करें। इस पर यह कार्यक्रम होगा। सम्मेलन का सुजागृति समाजसेवी संस्था मुरैना आयोजित होगा।
नगर पालिका पोरसा प्रशासक का पदभार नायब तहसीलदार नरेश शर्मा को
मुरैना 18 फरवरी 2021/ अम्बाह तहसीलदार श्री सर्वेश यादव को कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय पदस्थ किया था। श्री सर्वेश यादव पर पोरसा नगर पालिका का प्रशासक का पदभार भी था। कार्य की सुविधा की दृष्टि से तहसील पोरसा में पदस्थ नायब तहसीलदार श्री नरेश शर्मा को अपने कार्य के साथ-साथ नगर पालिका पोरसा का प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नगर निगम के वार्ड 10 में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
मुरैना 18 फरवरी 2021/ निगम के वार्ड क्रमांक 10 जौरी के पीछे कुछ लोंगो ने शासकीय जमीन पर मिट्टी भरवाकर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसे आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता के निर्देशन में निगम के मदाखलत उड़नदस्ता टीम के प्रभारी श्री रिषीकेश शर्मा द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमणकारियों से करीबन 50 लाख रूपये की कीमत की शासकीय भूमि को मुक्त कराया।
(कहानी सच्ची है) लेखक:-डी.डी.शाक्यवार
मधुमक्खी पालन से प्रमोद के जीवन में आई मिठास
मुरैना 18 फरवरी 2021/ अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम सिरमौर निवासी श्री प्रमोद शर्मा पुत्र श्री रामशंकर शर्मा ने खेती को लाभ का धंधा साबित करके दिखाया है। प्रमोद शर्मा के जीवन में सरसों के अलावा मधुमक्खी पालन करने से उनके जीवन में मिठास आ गई है। अब वे खेती को लाभ धंधा साबित करा रहे है।
ग्राम सिरमौर निवासी श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि पिता एवं बाबा परंपरागत खेती किया करते थे, जिसमें खरीफ फसल में बाजरा, गेहूं के अलावा जब सरसों करनी होती तब खेत को खरीफ के समय खाली छोड़ना पड़ता था, तब कहीं सरसों की फसल उगाई जाती थी। इसके कारण खेती लाभ के धंधे की बजाय हर साल घाटे का सौदा बनकर रह जाती थी। प्रमोद शर्मा ने बताया कि विगत दिवस आत्मा विभाग के मार्गदर्शन में मधुमक्खी पालन समूह का गठन किया जा रहा था, उस समय मैं भी वहीं मौजूद था । वहां मैंने भी मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया और शासन केे सहयोग से मधुमक्खी रखने के लिये बाॅक्स प्राप्त किया। मेरे द्वारा भी अपने खेत के पास बाॅक्स रखने की सहमति दे दी। दो-चार दिन बाद मुझे बाॅक्स मिले, मैंने अपने सरसों के खेत के पास बाॅक्स लगा दिये, बाॅक्स लगाने पर मात्र माइग्रेशन और लेवर का मामूली व्यय हुआ, किन्तु पूरे सीजन के बाद शहद से मुझे 2 लाख रूपये की आय शुद्ध प्राप्त हुई। इसके अलावा परंपरागत खेती से सरसांे, बाजरा से आय अलग प्राप्त हुई। जब रवी के समय खेती के साथ-साथ शहद से अतिरिक्त दो लाख रूपये की आय हुई तो मेरे परिवार की खुशियां दोगुनी हो गई। घर-ग्रहस्थी का खर्च भी चल रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, खाद-बीज के लिये अब किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। और परिवार का पूरा खर्च शहद से हुई आय से होने लगा। जबकि सरसों, गेहूं से वर्षभर में 60 से 70 हजार रूपये की ही आय प्राप्त होती थी। वर्षभर खेती से जो आय प्राप्त हुई, वो हमारे महत्वपूर्ण कार्यो के लिये एक पंूजी के रूप में एकत्रित हुई। तब प्रमोद ने बताया कि मधुमक्खी पालन से मेरे ही नहीं मेरे परिवार में मिठास घुल गई है। अब मेरे लिये खेती घाटे का सौदा नहीं, बल्कि फायदे का सौदा साबित हो रही है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अनेतिक रूप से चलने वाले सवारी वाहनों पर चालान की कार्रवाही की
मुरैना 18 फरवरी 2021/ परिवहन आयुक्त के निर्देशों के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबल संभाग के साथ एसएस सिकरवार, प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट एवं प्रभारी संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाॅड चंबल संभाग मुरैना एवं यातायात प्रभारी श्री रोहित यादव के साथ गुरूवार को यात्री बसों की सघन चैकिंग की गई। जिसमें लगभग 74 यात्री वाहनों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। बिना वैध दस्तावेज एवं बिना परमिट के दो यात्री बसों को सरायछोला थाने में, एक बस देवगढ़ थाने में एवं दो अन्य बस यातायात थाने में जब्त कर सुरक्षार्थ रखा गया। चार अन्य छोटे यात्री वाहन विभिन्न थानों में जप्त किये गये। चैकिंग के दौरान यात्री वाहनों से एक लाख 50 हजार 502 रूपये मोटरयान कर वसूल किया गया, यात्री वाहनों से अन्य अपराध में 99 हजार 500 रूपये, समन शुल्क वसूल किया गया। जब्त यात्री वाहनों से लगभग 2 लाख 47 हजार रूपये राजस्व प्राप्त हुआ है। यह कार्रवाही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार के मार्गदर्शन में की गई।
मुरैना जिले में 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये
3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण
मुरैना 18 फरवरी 2021/ जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लेबर बजट लक्ष्य 108.62 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 122.01 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है, जो कुल लेबर बजट का 112.32 प्रतिशत है।
जिले को वर्ष 2020-21 में 108.62 लाख मानव दिवस का भौतिक जक्ष्य एवं 36 हजार 460 लाख रूपये का वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके विरूद्ध 122.1 लाख मानव दिवस सृजित किये गये, जिस पर 36 हजार 450 लाख रूपये से अधिक का व्यय किया गया। जो लक्ष्य का 112 प्रतिशत तथा वित्तीय लक्ष्य की शतप्रतिशत उपलब्धी है।
चंबल संभाग के संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 9 हजार 851 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये थे, जिनमें से अभी तक 3 हजार 980 निर्माण कार्य पूर्ण किये जा चुके है। शेष 5 हजार 871 निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
श्री सिंह ने बताया कि मनरेगा के अन्तर्गत अम्बाह जनपद पंचायत में स्वीकृत 669 कार्यो में से 372 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है। जौरा जनपद पंचायत में 1 हजार 474 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 521, कैलारस जनपद पंचायत में 1 हजार 794 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 756, मुरैना जनपद पंचायत में स्वीकृत 1 हजार 205 निर्माण कार्यो में से 639, पहाडगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 982 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 721, पोरसा जनपद पंचायत में 1 हजार 59 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 519 और सबलगढ़ जनपद पंचायत में 1 हजार 668 स्वीकृत निर्माण कार्यो में से 452 निर्माण कार्य पूर्ण किये गये है।