श्री राजपूत करणी सेना की वाहन रैली व भव्य आमसभा



उज्जैन ।   उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना द्वारा आज रविवार दिनांक 21/2/2021 को अपनी मांगों को लेकर वाहन रैली नानाखेड़ा स्टेडियम से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर सिंधी कालोनी टावर होती हुई शहीद पार्क पुलिस कन्ट्रोल रुम से होकर दशहरा मैदान पहुच कर अमसभा के रुप में भव्य आमसभा सम्पन्न होगी। अमसभा में करणी सेना अपनी मांगों को लेकर आगामी चुनाव में सामान्य सीट पर सामान्य व्यक्ति ही चुनाव लडे। एसी सी /एस टी एक्ट मै संशोधन हो एवं वर्तमान मे झुटे प्रकरणों की निष्पक्ष जांच हो। उज्जैन जिले में राजपूत समाज के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द प्रारम्भ हो। आरक्षण 9 वी अनुसूची मे शामिल होने से रोके एक बार जिसे आरक्षण का लाभ मिल चुका उसे दोबारा नहीं मिले। एवं गरीब व सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिले। 10 प्रतिशत आरक्षण जो कि स्वर्ण समाज के लिए हे उसकी समीक्षा की जाये। ओर इसकी पात्रता हेतु प्रशासन द्वारा जारी प्रमाण पत्र की वैधता कम से कम 1 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष की जाये। पुर्व मे धोषणा के अनुसार उज्जैन जिले की तहसील धटिया का नाम प्रतापनगर किया जाने की मांग राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह झाला नगर अध्यक्ष कुँ शुभम सिंह राजपूत ने की है।

जिसको सफल बनाने मे सहयोगी रहेगे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री परशुराम सेना सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के संगठन अखिल भारतीय ब्रह्माण् महासभा एवं अन्य सभी सामान्य पिछड़ा वर्ग संगठन के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर