मंगल कलश के साथ सोलह दिवसीय विधान आज से शुरू होगा*
दिनांक 12 फरवरी से 1 मार्च, 2021 तक आयोजित होगा आयोजन
ग्वालियर- अजितनाथ विहर्ष महिला मण्डल के तत्वावधान में श्री अजितनाथ दिगम्बर जैन वरैया पंचायती मन्दिर, मामा का बाजार, ग्वालियर में परम पूज्य राष्ट्रसंत श्रमण मुनिश्री विहर्ष सागर जी महाराज (ससंघ) की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से 12 फरवरी से 1 मार्च तक श्री सोलह दिवसीय श्री शान्तिनाथ मण्डल विधान का आयोजन किया जा रहा है। 1 मार्च को समापन पर विश्व शान्ति महायज्ञ एवं श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा निकाली जाएगी! कार्यक्रम संयोजक- अनुपमा जैन ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मामा का बाजार से भव्य मंगल कलश घटयात्रा शोभायात्रा निकाली जायेगी!जो मुख्य मार्गो से होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल अजितनाथ दिगम्बर जैन वरैया पंचायती मन्दिर पहुचेगी!जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ जैन ध्वजारोह के साथ किया जाएगा। विधान के प्रतिष्ठचार्य पं. चन्द्र प्रकाश जैन 'चन्दर' के मार्ग दर्शन में सोलह दिवसीय श्री शान्तिनाथ मण्डल विधान प्रारंभ किया जाएगा।