रेल यात्रा में रियायत को लेकर- पत्रकारो नेस्टेशन पर धरना देकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा



मुरैना 26 फरवरी। रेल टिकिट में पत्रकारो कोपचास प्रतिशत की रियायत दी जाती थी, लेकिन कोरोना काल से पत्रकारो को  दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है। जिसे पुनः प्रारंभ करने के लिए जिले भर केपत्रकारो ने मुरैना स्टेशन पर एक घण्टे धरना देकर स्टेशन प्रबंधक श्री एससी वर्मा को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

धरने पर बैठे पत्रकारो ने कहा कि  देश में कोरोना लगभग समाप्त होने केसाथ रेल मंत्रालय नेपूरे देश में रेलो का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन जनहित में कार्य करने वाले पत्रकारो को रेल टिकिट मेदी जाने वाली पचास प्रतिशत की रियायत को चालू न करने के कारण कारण पत्रकारो को कबरेज के दौरान पूरा किराया देना पड रहा है। जिले भर के पत्रकारो ने रेल मंत्री से पत्रकारो के टिकिट मेंपचास प्रतिशत रियायत को पुनः चालू करने की मांग की है।

स्टेशन पर धरना देकर ज्ञापन सौपने वालो में वरिष्ठ पत्रकार रामविलास शर्मा,रामबरन शर्मा,राजकिशोर श्री वास्तव,सतेन्द्र परमार, महेश शर्मा, विनोद वर्मा, श्रीगोपाल  गुप्ता,  हाकिम सिंह नन्दा, अवधेश डण्डोतिया, सतेन्द्र तिवारी, रवि भटनागर, रवि गुप्ता, घनश्याम डण्डोतिया, श्याम मोहन डण्डोतिया, सोनेन्द्र सिंह सिकरवार, राजू डण्डोतिया, राजेश डण्डोतिया, श्रीलाल गोस्वामी, नारायण दत्त कटारे, योगेश पाराशर, विवेक वर्मा, हरिओम शर्मा, शमशेर खां, अनूप श्रीवास्तव, ज्ञानंिसह राजपूत, राजीव शर्मा,, कृष्ण बिहारी शर्मा,कविन्द्र शर्मा, राजेश सिकरवार, विनोद गुप्ता, जनक सिंह नोहिया, कोकसिंह सेंगर, नरेन्द्र सिंह कुशवाह, रविन्द्र सिंह परमार, रामशरण शर्मा, जगपाल सिंह तोमर, हिमांशु शर्मा्र, अश्वनी मंगल, गिरजेश गर्ग, राजकुमार, संजय दीक्षित, श्याम पाठक, रामप्रकाश तोमर, गिर्राज शर्मा, डाॅ.मुरारी लाल अमर,मीनू खाॅ सहित अनेक पत्रकारण उपस्थित थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर