राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा ने “कैच द रेन” अभियान की शपथ कराई

कर लो अपने मन में निश्चय, करना है जल का संचय।

मुरैना/जौरा । केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ‘‘कैच द रैन वाटर’’ अभियान का संचालन किया गया है अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर्स गांवों में जाकर लोगों को वर्षा जल संरक्षण, पानी की बूंद-बूंद का उपयोग करने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। नेहरू युवा केंद्र मुरैना के जिला युवा अधिकारी राकेश सिंह तोमर एवं एपीओ दिलीप सुमन के निर्देशानुसार विकासखंड जोरा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में ग्राम मजरा में “कैच द रेन” अभियान के तहत शपथ कराई । इसका उद्देश्य सभी स्थितियों के आधार पर जलवायु परिस्थितियों के अनुकूल बारिश के पानी को संग्रहीत करने के लिये वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण करना और अभियान के कार्यान्वयन के लिये प्रभावी प्रचार और सूचना, शिक्षा, संचार गतिविधियों के माध्यम से ज़मीनी स्तर पर लोगों को शामिल करना है। जिसमें ग्राम के समस्त युवाओं ने शपथ में कहा मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूूँगा/मानूूँगी और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा/करूँगी । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गांधी युवा मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राणा, विकास सिंह, अर्चित बघेल, हेमंत शर्मा, सूरज बघेल, भोला प्रजापति, सूरज बघेल ,योगेंद्र शर्मा, युवराज सिंह सिकरवार, प्रदीप बघेल, कमल सिंह, उपेंद्र मौर्य ,विकास सिकरवार, पंकज मौर्य, दीपकों सिकरवार आदि उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर