उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक के मुरैना आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपा




मुरैना । उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के महाप्रबंधक को  मुरैना आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुरैना रेलवे स्टेशन सुविधा युक्त बनाने एवं बंद पड़ी ट्रेनों को जल्द चालू करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा उक्त जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के  कार्यकारी जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया 19 फरवरी 2021 को मुरैना प्रवास के दौरान  विकास की दिशा में मुरैना क्षेत्र की निम्न रेल व यात्री सुविधाओं पर आपका ध्यानाकर्षण करना चाहती है जिसमें ग्वालियर श्यौपुर ब्रॉडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए 2021 में काम कराने के वास्ते कम से कम 500 करोड़ रूपए का बजट तत्काल प्रभाव से मंजूर किया जाए, क्योंकि हाल ही में इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने महज 25 करोड़ रूपए का बजट दिए जाने की घोषणा की है। जबकि रेलवे 600 करोड़ के नए टेंडर करने जा रहा है और 500 करोड़ के टेंडर पर पहले से काम चल रहा है।वही 108 साल पुराने नेरोगेज रेल ट्रेक को उखाड़ने के आदेश तत्काल जारी किए जाएं। पुराना ट्रेक नहीं हटने से ठेकेदार नया ट्रेक बनाने का कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं। संभाग मुख्यालय के मुरैना रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए नया प्रोजेक्ट मंजूर किया जाए। और मुरैना रेलवे स्टेशन पर गोवा व केरल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का स्टॉपेज कराया जाए। व मुरैना रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग भाईयों की सुविधा के लिए रैंप बनवाया जाए। शटल की तर्ज पर आगरा से झांसी तक लोकल ट्रेन चलाई जाए।  शिकारपुर फाटक तथा लालौर फाटक पर रेलवे का नया अंडरब्रिज बनाया जाए, ताकि एमएस रोड पर वाहनों का दबाब कम किया जा सके। वर्तमान परिस्थिति में सबसे ज्यादा आवश्यक गुड्सशेड (माल गोदाम) को किसी नवीन जगह पर स्थानांतरित किया जावे। क्योंकि नवीन गुड्सशेड पर तीसरी तीसरी लाइन का काम शुरू हो जाएगा। जिससे वह अस्तित्व में नहीं रहेगा। वर्तमान में पुराने गुड्सशेड से रेक की लोडिंग व अनलोडिंग होती है। जिससे एमएस रोड व शिक्षा नगर पर भारी वाहनों का दबाब रहता है। इसलिए गुड्सशेड को सांक या सिकरोदा स्टेशन पर स्थानांतिरित कर दिया जावे।

आपसे अनुरोध है कि उक्त मांगों को पूरा कर मुरैना में रेल विकास सुनिश्चित करने की कृपा करेंगे। जिस में उपस्थित रहे जिला राजेंद्र यादव अशोक सिकरवार बंटी उपाध्याय लक्ष्मी दिनकर रामजीलाल माहौर संगीता राजवीर अभिनेत्री राजेश राठौर विपिन यादव अमित बंसल और राजेश कुशवाहा अब्दुल रज्जाक पटेल राजेश कुशवाहा सुमित गर्ग रमन मित्तल मनोज सिंघल रवि जाट मनोज उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर