जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने किया संत हरी गिरी जी महाराज का स्वागत






मुरैना। संतो की भूमि रही चंबल मैं अब पूर्ण तह सम्मान शराबबंदी को लेकर संतो ने पदयात्रा निकाली इस अवसर पर चंबल के संत शिरोमणि हरि गिरि जी महाराज के सानिध्य में शराबबंदी अभियान अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है शराबबंदी अभियान को लेकर ग्वालियर शीतला माता से लेकर पदयात्रा प्रारंभ हुई जो पैदल चल रहे संतो के साथ आज मुरैना पहुंची मुरैना आगमन पर शराबबंदी का संदेश दे रहे संतों का आज राजनीतिक संगठनों समाजसेवियों ने वह आम जनता ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर कांग्रेस कांग्रेस जिला कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने नैनागढ़ रोड स्थित अपने पेट्रोल पंप पर सभी संतो का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं आशीर्वाद लिया इस अवसर पर संत श्री हरि गिरि जी महाराज के सानिध्य में चल रहे पुण्य शराबबंदी अभियान में यह यात्रा आज मुरैना शहर में होते हुए चंबल के संत श्री के आश्रम तक जाएगी इस दौरान बीच में आने वाले स्थानों पर शराब बंद को लेकर यह संदेश दिया जाएगा यह शराब मुक्त चंबल बनाना है जीवन को बचाना है जनता को आशीर्वाद एवं कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए कहा के राजनीति हो या समाज हो कार्य अच्छा कीजिए तरक्की कदम चूमेगी चंबल में हमें एक होकर शराबबंदी करना चाहिए जिस से आने वाली पीढ़ियों को अच्छा माहौल मिले इस अवसर पर संत श्री हरि गिरि जी महाराज के साथ अनेक संत एवं जनता जनार्दन वह कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। साथ ही विवेक मित्तल, राजेश राठौर, अमित बंसल, सुमित गर्ग, मनोज उपाध्याय, रवि जाट, बंटी पहलवान, मनोज सिंघल, शुभ नारायण खटीक, ने  यात्रा में  संत श्री ओका स्वागत कर पदयात्रा में शामिल हुये।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर