परिवहन विभाग में की बसों की चेकिंग अधिकारियों की निगरानी में कांटा चालान
मुरैना । परिवहन आयुक्त सर तथा अपर परिवहन आयुक्त सर के निर्देशन व उपस्थिति में आज दिनांक 22.02.21 को ग्वालियर , मुरैना संभाग तथा मुख्यालय में पदस्थ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा ग्वालियर-मुरैना,ग्वालियर-भिंड,ग्वालियर-शिवपुरी व झांसी रोड पर 67 बसों की चेकिंग कर लगभग 47 से अधिक बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई।