रतन सिंह को अपने ही खेत में मनरेगा से मिल रही मजदूरी
(खुशियों की दास्तां):
मुरैना 25 फरवरी 2021/ मुरैना विकासखण्ड के ग्राम मुंगावली निवासी श्री रतन सिंह पुत्र श्रीकृष्ण ने खुशी जाहिर करते हुये कहा है कि खेती अब घाटे का सौदा साबित नहीं हो सकती, क्योंकि प्रदेश सरकार के उद्यानिकी विभाग द्वारा निजी खेतों में बगीचा लगाने के लिये किसानों को प्रेरित कर रही है, इससे किसानों को दोहरा लाभ प्राप्त हो रहा है। एक तरफ किसान का मनमाफिक बगीचा तैयार हो रहा है, वहीं किसान स्वयं अपने खेत को बगीचा बनने में मजदूरी कर रहा है। जिससे उसे मनरेगा से पर्याप्त मजदूरी भी मिल रही है। उद्यानिकी से बगीचा तैयारी के साथ-साथ फल के बगीचे के ओवरलेपिंग (पौधो के बीच-बीच में) प्याज, लहसन, लूसन, पालक, मिर्ची जैसी फसले भी घर खर्च के लिये प्राप्त कर रहे है।
ग्राम मुंगावली निवासी श्री रतन सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई 2020 में उद्यानिकी विभाग द्वारा मुझे बगीचा लगाने की सलाह दी, जिसमें बगीचा भी हमारा और मजदूरी भी हमारी ही होगी। मजदूरी की राशि हमें शासन द्वारा मनरेगा के तहत खाते में प्राप्त होगी। बस मैंने दूसरे दिन उद्यानिकी विभाग में जाकर फार्म अप्लाई कर दिया। कुछ समय बाद मुझे मेरे दो बीघा खेत में 250 पेड़ मौसमी के 50 रूपये के मान से प्राप्त हुये। मेरे द्वारा अपने ही खेत में निदाई-गुड़ाई करके मौसमी बगीचा लगाया, बगीचे में परिवार के सदस्यों ने मजदूरी की, जिससे 4 माह में 14 हजार रूपये की राशि मजदूरी बतौर खाते में प्राप्त हुई। मेरे द्वारा बगीचे में पेड़ों के आसपास खाली भूमि पर प्याज की पौध लगाई गई, जो अच्छी लहला रही है। कुछ हरी प्याज मेरे द्वारा व्यापारियों को नगद बेची गई, जो प्रतिदिन आय का जरिया बन रही है और बच्चों के लिये घर खर्च में आय का स्त्रोत भी बन रही है। 3 साल तक जब तक मौसमी के फल प्राप्त नहीं होंगे, तब तक 1 लाख 48 हजार 369 रूपये मजदूरी के रूप में प्राप्त होते रहेंगे। अब आय भी होगी और भविष्य के लिये बगीचा भी तैयार होगा, जो बिना खर्च के प्रति वर्ष आय का स्त्रोत बनेगा। इसे कहते हे आम के आम और गुठलियों के दाम। अब कहते है कि कभी भी खेती घाटे का सौदा नहीं होगी ।
क्षमता से अधिक सवारियां होने पर 6 वाहन स्वामी के परमिट निरस्त
मुरैना 25 फरवरी 2021/ संभागीय उपायुक्त परिवहन आयुक्त ग्वालियर श्री अरूण कुमार सिंह ने मुरैना जिले के अन्तर्गत विभिन्न रूटों पर चलने वाले वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां पाये जाने पर 6 वाहनों के परमिट निरस्त करने की कार्रवाही की है।
जिसमें बताया गया है कि मुरैना जिले के अन्तर्गत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चैकिंग के दौरान पाया कि निर्धारित सीट क्षमता से अधिक सवारी ले जाते हुये पाये गये। उनके खिलाफ परमिट शर्ते के उल्लंघन के कारण यात्री बसों के स्थाई अनुज्ञापन निरस्त करने के लिये कार्रवाही की गई थी, जिसमें उप परिवहन आयुक्त ने 6 वाहन के परमिट निरस्त किये है। जिसमें वाहन क्रमांक एमपी-06 पी-0618, एमपी-06 पी-0252, एमपी-06 पी-0834, एमपी-06 पी-0434, एमपी-06 पी-0705, एमपी-06 पी-1222 है।
जिला स्तरीय रोजगार मेला आज
मुरैना 25 फरवरी 2021/ जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 26 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से शासकीय पी.जी. काॅलेज जौरा रोड़ पर आयोजन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका ने बताया कि रोजगार कार्यालय के पी.पी.पी. पार्टनर यशस्वी एकेडमी फाॅर टेलेन्ट मैनेजमेन्ट द्वारा विभिन्न कंपनियों को बुलाने की सहमति दी गई है। रोजगार मेले में संभवतः 10 से 15 कंपनियां आकर भर्ती करेंगी। जिन सेक्टर की कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें मार्केटिंग, रिटेल, सिक्योरिटी गार्ड, इंश्योरेन्स पैकेजिंग आदि सेक्टर की कंपनियां है।
भर्ती के लिये उम्मीदवार कक्षा 8वीं से 12वीं, आई.टी.आई., स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण हो। भर्ती के लिये उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिये।
रोजगार कार्यालय शेष कंपनियों की उपस्थिति के लिये सतत् प्रयास कर रहा है। आवेदक अपने साथ में योग्यता के मूल प्रमाणपत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आयें, जिसमें रोजगार मेले से अधिक से अधिक आवेदक लाभान्वित हो सके। यदि कोई नियोजक एवं कौशल प्रदाता भाग लेना चाहता है, वे भी आमंत्रित है।
मेला में कोविड-19 का ध्यान में रखते हुये मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों के आयोजन की श्रेणी में ब्लॉक जौरा में रोजगार मेला आयोजित
मुरैना 25 फरवरी 2021/कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड जौरा में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन बुधवार का किया गया।
रोजगार मेले में 119 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन हुआ, जिसमें 73 युवाओं का चयन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले में 04 कंपनियों को बुलाया गया था, जिसमें 119 बेरोजगार युवाओं का पंजीयन हुए जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा 73 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया।