सोलंकी परिवार ने किया "शराबबंदी अभियान" में पदयात्रा मे संत श्री का स्वागत
मुरैना। शराबबंदी को लेकर चंबल बदल रहा है बदलते चंबल को सवारने निकले संतो ने आज मुरैना में पदयात्रा की इस दौरान अन्य अन्य पार्टियों के लोगों ने संत महात्माओं को फूल बनाओ से स्वागत किया एवं आशीर्वाद दिया साथ ही शराबबंदी को लेकर उन्होंने प्रण किया कि शराब मुक्त होगा चंबल। इस अवसर पर पदयात्रा के दौरान चंबल के संत श्री हरिगिरि जी महाराज के सानिध्य में पदयात्रा आज मुरैना एमएस रोड होते हुए शहर में निकली इस दौरान नगर निगम चुनाव को लेकर महापौर पद की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा राजेंद्र सोलंकी पुत्र सौरभ सोलंकी ने सोलंकी पेट्रोल पंप पर संत श्री का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं आशीर्वाद दिया इस अवसर पर श्रीमती सोलंकी के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद थे। महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शारदा सोलंकी ने मालाश्री से वादा किया कि आने वाले समय में शराब जैसी कृतियों को बंद करने का निर्णय आपका बहुत सराहनीय है महाराज श्री आने वाले समय में यह चंबल बदलता हुआ चंबल दिखाई देगा जो आपके शराबबंदी अभियान की इतिहास की गाथा को पड़ेगा ।