कानून व्यवस्था बनाये रखें, माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से हो कार्रवाही ग्वालियर-चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने गूगल मीट से संभाग के जिलों की मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं की कि समीक्षा

मुरैना 26 फरवरी 2021/ ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये है कि जिलों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जाये। रेत, खनिज, भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाही की जाये। उन्होंने एंटी माफिया अभियान चलाने के निर्देश दिये और कहा है कि जिस सरकारी जमीन पर किसी भी माफिया का अवैध कब्जा है उसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल हटवायें, तीनों जिले अतिक्रमण से मुक्त होना चाहिये।   

 कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना शुक्रवार को गूगल मीट से संभाग के मुरैना, भिण्ड, श्योपुर जिलों के कलेक्टरों से मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।   

 समीक्षा के दौरान मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के संयुक्त संचालक एवं योजनाओं सेे जुड़े नोडल अधिकारी गूगल मीट से जुड़े हुये थे।  

 चंबल कमिश्नर श्री सक्सेना ने जिलेवार मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा करते हुये कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं संभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि गेहूं, चना और सरसों के लिये किये गये पंजीयन का एसडीएम, तहसीलदार स्तर पर सत्यापन करायें, बनाये गये सभी खरीदी केन्द्रों पर किसानों को सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ तोल कांटे, बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था रखे। उन्होंने किसानों को कृषि योजनाओं में तत्काल सहायता पहुंचाने, खाद वितरण पर विशेष निगरानी रखने तथा जिलों में अमानक वस्तुओं के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिये चैक पोस्ट, नाकों पर पर्याप्त राजस्व एवं पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेत, पत्थर की टेक्टर ट्राॅली बगैर राॅयल्टी के नहीं निकलें। 

 कमिश्नर श्री सक्सेना ने राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नवीन पात्रता पर्ची का वितरण तथा हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरूस्त करने, गौसेवा योजना में गति लाने, ग्राम पंचायतों में विकास कार्य योजना, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नलजल योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व वसूली, आयुष्मान भारत कार्ड योजना सहित वन अधिकार अधिनियम में पट्टे का वितरण, समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीदी, किसानों को शतप्रतिशत भुगतान एवं आगामी उपार्जन कार्य, एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।   

 विभिन्न येाजनाओं की समीक्षा के दौरान मुरैना कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने अवगत कराया कि उपार्जन से संबंधित समस्त किसानों का भुगतान समय-सीमा में सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से करा दिया है। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में 10 हजार 614 के लक्ष्य के विरूद्ध 6 हजार 967 जरूरतमंदों को ऋण भुगतान किया गया है, जो 64.58 प्रतिशत की उपलब्धी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका पोरसा में 85.778, अम्बाह नगर पालिका में 95.57 प्रतिशत और सबलगढ़ नगर पालिका में 82.8 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है।   कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने नवीन पात्रता पर्ची का उल्लेख करते हुये बताया कि 33 हजार 311 पात्रता पर्चियों में से 31 हजार 831 पर्चियों का वितरण हो चुका है। सभी पर्चीधारियों को राशन वितरण हो रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की जानकारी देते हुये कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम एवं नगरीय निकाय द्वारा मटेरियल रिकवरी, फेसिलिटी सेन्टर स्थापति किये गये है। शहर में स्वच्छता मित्र बनाये गये जो काम कर रहे है। नगर निगम क्षेत्र ओडीएफ घोषित हो चुका है। सभी सफाई कर्मचारियों को वेतन भुगतान किया जा रहा है। गौशाला व्यवस्था पर चर्चा करते हुये कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2019-20 में स्वीकृत 30 गौशालाओं में से 28 गौशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 2021 में स्वीकृत 120 गौशालाओं में से 67 में काम पूरा हो चुका है। 

 कलेक्टर ने बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाही जारी है। पनीर, मावा एवं कृत्रिम दूध बनाने की फैक्ट्रियों पर प्रभावी कार्रवाही कर एफआईआर दर्ज की गई है। मिलावट संबंधी अपराधों पर कार्रवाही के लिये अनुभाग स्तर पर जांच दल गठित किये है। खाद्य पदार्थो के इसी माह 46 सेम्पल लिये गये है। वनाधिकार पट्टो के वितरण की जानकारी से अवगत कराते हुये कलेक्टर ने कहा कि 8 दावेदारों के व्यक्तिगत पट्टे, दावे काबिज होने के प्रमाण के आधार पर आवंटित किये गये है। भू-माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाही को अवगत कराते हुये कलेक्टर ने कहा कि चिन्हित अपराधों में भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। 8 फरवरी से 22 फरवरी 2021 भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाही करते हुये 8 करोड़ रूपये की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई है। अपह्त लड़कियों की बरामदगी के लिय भी कार्रवाही जारी है। बालिकाओं के पालकों को पुलिस द्वारा उनका अधिकार पत्र वितरित किये गये है। मौके पर कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति से भी कमिश्नर को अवगत कराया। 

 भिण्ड कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराय कि 25 आपराधिक प्रवृत्ति के लोग चिन्हित किये गये है। इनमें 3 प्रकरण पुलिस के पास और 22 न्यायालय में लंबित है। भू माफियाओं के विरूद्ध कस्बा मौ में 2 फरवरी को रतवा रोड़ पर सर्वे क्रमांक 1006, 1007 और रतवा सेवढ़ा मार्ग पर सर्वे क्रमांक 1 हजार 483 की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध 3 एफआईआर दर्ज की गई है। 

 अवैध परिवहन के कुल 174 प्रकरणों में 84 प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर न्यायालय द्वारा किया गया है। शेष 89 प्रकरण कलेक्टर कार्यालय में प्रचलित है। अवैध भण्डारण के 17 प्रकरणों में से 7 प्रकरणों में पावर मेक कंपनी द्वारा राशि जमा करा दी है। कलेक्टर ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में 4 हजार 267 स्वीकृत प्रकरणों के विरूद्ध 4 हजार 5 प्रकरणों में ऋण वितरण किया गया है। 26 हजार 667 नवीन पात्रता पर्ची का वितरण किया गया है। कलेक्टर ने मौके पर गौसेवा योजना, स्वच्छता सर्वेक्षण, वनाधिकार पट्टो का वितरण, नवीन गौण खनिज के पट्टो की स्वीकृति सहित जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। 

 गूगल मीट में श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्योपुर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है। जिसके अंतर्गत जिला बदर के 06 प्रकरणों में बदमाशों पर कार्यवाही की गई है और प्रकरण भी तैयार किये जा रहे है। जिसमें 40 प्रकरणों का आंकडा पहुंचेगा। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के अंतर्गत इस माह शासकीय जमीनो से अतिक्रमण के दो प्रकरण बनाये जा चुके है। साथ ही एन्टी माफियाओ के विरूद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार सहारा चिटफंड कंपनी द्वारा लोगो से लिये गये पैसे वापिस किये जा रहे है। उन्होने कहा कि कुल 08 अपह्त बालिकाओं को लाने की दिशा में प्रयास जारी है। साथ ही मिलावटखोरो के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर सैम्पल लिये जा रहे है। साथ ही दो प्रकरणों में एफआईआर कराई गई है। इसके बावजूद भी प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही प्रचलित है। इसी प्रकार जिले में 03 नाके लगाये जाकर कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा मा. न्यायालयों के प्रकरणों में कार्यवाही जारी है।    

कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्यपूर्ति

 कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने गूगल मीट में बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं के अतर्गत श्योपुर जिले के लिए निर्धारित लक्ष्यो की शत प्रतिशत पूर्ति करने की कार्यवाही निंरतर जारी है। जिससे श्योपुर जिला प्रदेश के अन्य टॉप 10 जिलो की बराबरी में आ सके। कलेक्टर ने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश में श्योपुर जिला लक्ष्य प्राप्ति में दूसरे स्थान पर है। श्योपुर ने 94 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति अभी तक कर ली गई है। कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अमरूद की पैदावार और ब्राडिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अमरूद की फसल को बढावा देने के लिए (थाई अमरूद) व्यापक पैमाने पर लगाने की दिशा में प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।  

 इसी प्रकार राजस्व वसूली की दिशा में राजस्व अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। जिसमें 87 प्रतिशत वसूली की जा चुकी है। शेष वसूली को समय सीमा में पूरा करने की पहल जारी है। कलेक्टर ने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाहियों निरंतर की जा रही है। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अतंर्गत आजीविका मिशन के माध्यम से एक्सप्रेस संचालित की जा रही है। जिसमें यह एक्सप्रेस प्रति दिवस सीएफटीओं के क्षेत्र में कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि बीएमओ,एमओ, सुपरवाईजर, प्रतिदिवस कार्ड बनाने की दिशा में कार्यवाहियो को आगे बढा रहे है। जिले में अभी तक करीबन डेढ लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी रबी उपार्जन के लिए 38 केन्द्र निर्धारित किये गये है। 

  इसी प्रकार पीएम स्वनिधि योजना में शत प्रतिशत लक्ष्यो की पूर्ति की दिशा में कार्यवाहियां जारी है। इसी प्रकार सीएम ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत अवगत कराया कि 85000 रजिस्ट्रेशन जिले में अभी तक किये जा चुके है। इनमें से लगभग 12 हजार प्रकरण बैंको को भेजे जा चुके है। जिसमें से 87 प्रतिशत से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार नवीन पात्रता पर्ची का भी 96 प्रतिशत से अधिक वितरण किया जा चुका है।  

छात्रावास एवं शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयो को खोलने संबंधी आदेश 

मुरैना 26 फरवरी 2021/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेश ने कहा है कि, जिले में संचालित छात्रावासों में केवल कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को ही रहने की अनुमति दी गई है, कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों को छात्रावास में नहीं रखा जाए, जिनमें छात्रावासों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके, महाविद्यालय स्तर के छात्रावासों को भी खोला जाए, जूनियर छात्रावास अभी नहीं खोले जाए, विद्यार्थियों को छात्रावासों में रखने के लिए अभिभावकों को अनिवार्यता सहमति पत्र लिया जाए, प्रत्येक छात्रावास में पृथक से एक क्वॉरेंटाइन रूम अनिवार्यता बनाया जाए। कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षिका का प्रशिक्षण कराया जाए, प्रत्येक छात्रावास को निकटतम पीएचसी, सीएचसी, एसएचसी एवं अन्य शासकीय चिकित्सालयो के साथ मैपेड किया जाए एवं वहां-वहां के चिकित्सक का मोबाईल नं. छात्रावास के सूचना पटल पर लिखा जाए, स्वास्थ्य विभाग द्वारा छात्रावासों में नियमित साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए, किसी भी विद्यार्थी के कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण या अन्य कोई समस्या होने पर तत्काल प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या अन्य उपयुक्त चिकित्सा केंद्र में उपचार हेतु भेजा जाए तथा जिला विकासखंड स्तर के अधिकारी तथा संबंधित प्राचार्य नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करे, कोई भी विषम परिस्थिति होने पर तत्काल अपने वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करेगे। 

विपरीत परस्थितियों में भी निगम की दीनदयाल रसोई चलती रही: मुरैना नगर निगम बधाई के पात्र - मुख्यमंत्री   

प्रदेश की धरती में कोई व्यक्ति भूखा नही सोये, इसी सोच के साथ दीन दयाल रसोई का समाज के सहयोग से किया जा रहा है संचालन - मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेश में 99 नवीन व सुदृढ़ीकृत दीनदयाल रसोई केन्द्रों का किया ई लोकार्पण




मुरैना 26 फरवरी 2021/ अन्न ही ब्रम्ह है। जीवन संचालन के लिए भोजन आवश्यक है। इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार हर गरीब व्यक्ति को रोटी, कपड़ा मकान, दवाई, शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के लिए कार्य कर रही है। जब मनुष्य पैदा होता है तो ईश्वर कोई भेद नही करता। जन्म के बाद मनुष्य को गरीबी का सामना करना पड़ता है। जबकि प्रकृति द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समाज के हर व्यक्ति को समान रूप से उपयोग करनें का अधिकार है। कोरोना काल के समय विपरीत परस्थितियों में भी नगर निगम मुरैना द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल रसोई चलती रही और भूखों को भरपेट भोजन कराया। वास्तव में नगर निगम मुरैना बधाई के पात्र है। मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर मुरैना नगर निगम की प्रशंसा की।  

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने मुरैना के माहौर चैराह तुस्सीपुरा निवासी शकील शाह पुत्र बकील शाह से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से रूबरू होकर चर्चा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने शकील शाह से कहा कि मुरैना में पंडित दीनदयाल रसोई कबसे खुली और किस प्रकार का भोजन परोसा जाता है, आप उस भोजन से संतुष्ट है, इस पर तुस्सीपुरा निवासी शकील शाह ने बताया कि 2017 से मेला ग्राउण्ड में पंडित दीनदयाल रसोई चल रही है, जिसमें मैं प्रतिदिन 5 रूपये का भोजन करने जाता हूं। दाल, सब्जी, चावल भर पेट रोटी खाता हूं। मैं बहुत प्रशन्न हूं। हाथ ठेला लगाने के बाद मैं दोपहर 12 बजे का भोजन पंडित दीनदयाल रसोई में करता हूं। कोरोनाकाल में भी पंडित दीनदयाल रसोई नियमित संचालित रही। मैंने भरपेट भोजन किया। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि विपरीत परस्थितियों में भी नगर निगम मुरैना द्वारा पंडित दीनदयाल रसोई को संचालित करके लोंगो को भरपेट भोजन कराया। मैं नगर निगम मुरैना की भूरी-भूरी प्रशांसा करता हूं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, समाजसेवी श्री सोनू परमार, श्री सोनू शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला एवं गरीब बच्चे उपस्थित थे। 

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अमीरी और गरीबी के अंतर को समाप्त करनें तथा गरीबों को विकास के अवसर देने हेतु संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेण्डर योजना, सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध करानें जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है। उसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरो मे काम करनें के लिए आने वाले लोगों शहरी गरीब परिवारों को दो जून का भोजन उपलब्ध करानें के लिए दीन दयाल रसोई योजना प्रारंभ की गई है, जिसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। इस आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शुक्रवार को प्रदेश में 99 नवीन व सुदृढ़ीकृत दीन दयाल रसोई केन्द्रों के ई लोकार्पण के अवसर पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए। 

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि गरीब एवं दरिद्र व्यक्तियो की सेवा से ही दरिद्र नारायण मिलते है। गरीबों के लिए नगरीय क्षेत्रों तथा धार्मिक एवं पर्यटनों स्थलों में दीन दयाल रसोई एवं रैन बसेरा की शुरूआत की गई है, जिनके संचालन में समाज एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने धार, मंदसौर, उज्जैन, छतरपुर तथा इंदौर में संचालित दीन दयाल रसोई मे भोजन प्राप्त करनें वाले लोगों तथा रसोई का संचालन करनें वाली संस्थाओं के संचालकों से चर्चा भी की।

शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार मेला एक अच्छा अवसर- कलेक्टर

15 कंपनियों ने 910 शिक्षित युवाओं के किये पंजीयन किये   

मौके पर कलेक्टर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने बांटे नियुक्ति आदेश 




मुरैना 26 फरवरी 2021/ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन को विभिन्न कंपनियों से संपर्क स्थापित कर रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश हैं। निर्देशों के तहत पीजी काॅलेज मुरैना में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें करीबन 15 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर 910 शिक्षित युवाओं के पंजीयन किये हैं। शिक्षित युवाओं के लिये रोजगार मेला एक अच्छा अवसर है इसमें जो लोगों ने आज पंजीयन कराया है उन्हें ये कंपनियां नियुक्ति आदेश भी जारी कर रही हैं। युवा नौकरी पायें यह शिक्षित युवाओं के लिये एक अच्छा अवसर है। यह बात कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने शुक्रवार को जौरा रोड पीजी काॅलेज मुरैना में जिला स्तरीय रोजगार मेले को संबोधित करते हुये युवाओं से कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, प्रबंधक उद्योग, काॅलेज के प्राचार्य सीएल गुप्ता, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में शिक्षित युवक युवतियां मौजूद थे। 

 मेले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मुरैना, ईगल सिक्योरिटी शिवपुरी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ग्वालियर, यशस्वी ग्रुप ग्वालियर, आईसेक्ट जौरा रोड़ मुरैना, सीपेट ग्वालियर, सुपर सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर ग्वालियर, शिवशक्ति बायोटेक अहमदाबाद, ब्रिटानिया कच्छ गुजरात, हेल्थ केयर फाॅर यू पंजाब, राउड दी क्लाक सिक्योरिटी साॅल्यूशन ग्वालियर, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर धार, बामौर औद्यौगिक क्षेत्र मुरैना, बिक्टर कंपनी रोजगार मेले में भाग लिया।   

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने कहा कि इस महीने में भी हमने रोजगार मेले का आयोजन किया है, जिसमें 15 कंपनियों ने भाग लिया हैैं। खुशी इस बात की भी है कि 910 शिक्षित युवक युवतियों ने नौकरी पाने के लिये कंपनियों में पंजीयन कराया है। हम उम्मीद करेंगे कि अधिक से अधिक बच्चों को आॅफर लेटर मिले। बच्चों से मेरी गुजारिश है कि इस रोजगार मेले को एक अवसर मानें। आॅफर लेटर प्राप्त कर जहां भी नौकरी मिले वहां अवश्य जायें। नौकरी न छोडें, यह न सोचें कि बाहर जाकर हम कैसे नौकरी करेंगे, कैसे रहेंगे। क्योंकि जब भी हम कोई कार्य करते हैं, तो शुरूआत में हमेशा कठिनाई रहती है। जब तक हम उस चीज को सहन नहीं करते तब तक हम आगे नहीं बढ सकतेे। हम लोगों को जब कोई भी चीज पाने के लिये कोई अवसर मिलता है तो उसमें कठिनाई जरूर आती है। उन्होंने कहा कि नौकरी मिले तो अवश्य जायें ये मौका हाथ से निकलना नहीं चाहिये।

     भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में रोजगार मेले का आयोजन इसलिये किया जा रहा है कि शिक्षित युवा अपनी मंजिल पाने के लिये उसे नौकरी मिले इसलिये जहां जिस स्थान पर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलती है तो ऐसा मौका हाथ से न छोडें जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें 910 लोगों का पंजीयन हुआ है मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक शिक्षित युवाओं को इसमें नौकरी मिलेगी। 

     कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने कई बच्चों को नियुक्ति आदेश की प्रतियां भी युवाओं को प्रदान कीं। जिसमें अवदेश सिंह तोमर, रूस्तम सिंह और हरेन्द्र धाकड़ नियुक्ति पत्र पाकर हुये प्रफुल्लित। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिथियों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन भी किया।  

प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में दस गुना बढ़¨त्तरी

हर साल 1.41 कर¨ड़ टन कार्बन डाई आॅक्साइज उत्सर्जन र¨का जा सकेगा

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के र¨डमैप पर तेजी से किया जा रहा है कार्य

मुरैना 26 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र म¨दी के आत्म-निर्भर भारत के स्वप्न क¨ पूरा करने की दिशा में मध्यप्रदेश में तेज गति से कार्य ह¨ रहा है। ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता हासिल करने के लिए नवकरणीय तथा गैरपरम्परागत ऊर्जा क्षेत्र¨ं का विकास किया जा रहा है। पिछले 9 वषर्¨ं में प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दस गुना बढ़¨त्तरी हुई है। इस क्षेत्र में अब मध्यप्रदेश देश में नेतृत्व की भूमिका में है। वर्ष 2012 में प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता 491 मेगावाॅट थी, ज¨ अब बढ़कर 5 हजार 42 मेगावाॅट ह¨ गई है। 

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा है कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कायर्¨ं से न केवल मध्यप्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में आत्म-निर्भरता प्राप्त कर रहा है, अपितु इनसे पर्यावरण की सुरक्षा भी ह¨ रही है। इस संबंध में प्रदेश में किए जा रहे कायर्¨ं से हर साल लगभग एक कर¨ड़ 41 लाख टन कार्बन डाई आॅक्साइड का उत्सर्जन र¨का जा सकेगा। यह लगभग 43 कर¨ड़ वृक्ष लगाने के बराबर है।

रीवा में अल्ट्रा मेगा स©र परिय¨जना 

रीवा में अल्ट्रा मेगा स©र परिय¨जना ने अपनी पूरी क्षमता से ऊर्जा उत्पादन शुरू कर दिया है। यह विश्व की बड़ी स©र परिय¨जना में से एक है। इससे 750 मेगावाॅट बिजली प्रतिदिन बन रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे पैदा ह¨ने वाली बिजली प्रदेश की बिजली वितरण कम्पनिय¨ं क¨ दिए जाने के अलावा दिल्ली मेट्र¨ क¨ भी दी जा रही है।

अ¨ंकारेश्वर में अनूठी स¨लर फ्ल¨टिंग परिय¨जना

अ¨ंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर अनूठी स¨लर फ्ल¨टिंग परिय¨जना स्थापित की जा रही है। इसके लिए वल्र्ड बैंक द्वारा सर्वे चालू कर दिया गया है। इसकी लागत 3 हजार कर¨ड़ रूपये ह¨गी अ©र ऊर्जा उत्पादन क्षमता 600 मेगावाॅट ह¨गी। इस य¨जना क¨ वल्र्ड बैंक प्रेसीडेंट अवार्ड भी दिया गया है।

किसान¨ं क¨ सिंचाई के लिए स¨लर पम्प

मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ सिंचाई के लिए अनुदान पर स¨लर पम्प दिए जा रहे हैं, जिससे सिंचाई के खर्च में काफी कमी आ रही है। प्रदेश के विकास र¨डमेप 2023 के अंतर्गत किसान¨ं के खेत¨ं में 45 हजार स¨लर पम्प लगाए जाएंगे। अभी तक 22 हजार 673 स¨लर पम्प लगाए गए हैं। स¨लर पम्प य¨जना से ऐसे किसान भी लाभान्वित ह¨ रहे हैं, जिनके खेत¨ं तक बिजली नहीं पहुँच रही है। किसान न केवल खुद के उपय¨ग के लिए स©र ऊर्जा प्राप्त कर रहे हैं बल्कि बिजली कम्पनी क¨ भी बिजली बेच सकते हैं।

कई जिल¨ं में स¨लर पार्क

आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के र¨डमेप के अंतर्गत प्रदेश के मुरैना, नीमच, शाजापुर, आगर, छतरपुर एवं सागर जिल¨ं में स¨लर पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पर लगभग 18 हजार कर¨ड़ रूपए का व्यय ह¨गा तथा इनकी क्षमता 4 हजार 500 मेगावाॅट स¨लर बिजली उत्पादन की ह¨गी।

स¨लर रूफटाॅप परिय¨जना

स¨लर रूफटाॅप परिय¨जनाअ¨ं से भी प्रदेश में बिजली उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। चालू वर्ष में 3 हजार 642 परिय¨जनाओ का कार्य होगा।

अफवाहों एवं भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें

कोविड वैक्सीन सुरक्षित, असरकारी एवं हानिरहित है

मुरैना 26 फरवरी 2021/भारत शासन की गाईड लाइन अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’एवं भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित एवं असरकारी एवं हानिरहित हैं। साथ ही यह टीके प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जा रहा है। इसके पश्चात 50 वर्ष से अधिक आयु के हाईरिस्क लोगों को दिया जायेगा। कहीं भी किसी स्तर पर गंभीर प्रतिक्रियाएं टीकों से नहीं हुई है। सामान्य प्रतिक्रियाएं लाजमी हैं, जो 24 से 48 घंटे में स्वयमेव ठीक हो जाती है। बीमारी की विभिषका को देखते हुए बचाव का एकमात्र साधन टीके ही हैं, जो सुरक्षा कवच देकर महामारी का अंत करने में सहायक हैं। यदि शत-प्रतिशत लोग स्वप्रेरित होकर लगवाते हैं। सभी संकल्पित होकर स्वयं एवं दूसरों को प्रेरित कर अपनी बारी आने पर सभी काम छोड़कर टीका अवश्य लगवायें।

ई-मतदाता पहचान पत्र शीघ्र डाउनलोड कराने के निर्देश

मुरैना 26 फरवरी 2021/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जोडे़ गए ऐसे मतदाताओं जिनके मोबाईल नम्बर फीड है उनको ई-ईपिक डाउनलोड करने की व्यवस्था की गयी है। आयोग द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया है कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार न होने के कारण ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की संख्या बहुत ही कम है। विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके विधानसभा क्षेत्र में जोडे़ गए नवीन मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर उनके ई-मतदाता पहचान पत्र शीघ्र डाउनलोड कराने एवं प्रतिदिन समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन समीक्षा करना सुनिश्चित करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर