मुरैना प्रवास पर आये पूर्व मंत्री बाबा साहेब का सोलंकी परिवार ने किया भव्य स्वागत



मुरैना । आज मुरैना में किसान महापंचायत में पधारे जयबर्धन सिंह पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन बाबा साहेब का कांग्रेस महापौर पद के संभावित प्रत्यासी श्रीमती शारदा राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी कार्यवाहक अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस ने जौरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर हजारों कार्यकर्ताओंं  के एवं तलवार, स्वाफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय दिनेश गुर्जर जी अध्यक्ष प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी, श्री लाखन सिंह यादब जी पूर्व मंत्री , विधायक राकेश मावई जी, विधायक अजब सिंह कुशवाह जी, विधायक रविन्द्र भिडोसा जी दीपक शर्मा शहर जिला अध्यक्ष , सौरभ सोलंकी जी, विनोद जोनवार जी, अनूप,सोनू जोनवार, धारा सिंह जी, बृजपाल, सतीश अर्गल, कालू, शिसुपाल,भूरा मौर्य, मानसिंह, समस्त जिला कांग्रेस उपस्थित थी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर