महिलाओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस का लाभ दिलाने के लिए लगाया शिविर - दीपक सेन
इंदौर। वार्ड क्रं 80 एवं 81 की महिलाओं के लिए निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने मे लिखित परिक्षा एवं ड्राइविंग ट्रायल हेतू समाजसेवी मोनु जैन एवं तनमय सिंह चौहान द्वारा लगातार क्षेत्र की महिलाओं के लिए मदद कि जा रही है इस मुहिम में सेकडो महिलाओं के समुहो का निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया है। इस मुहिम में कर्मठ समाजसेवी दीपक सेन ने अपने क्षैत्र वार्ड क्रं 80 एवं 81 की महिलाओं एवं बेटियों को आमंत्रित कर निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने मे आवश्यक डाक्यूमेंट के साथ यातायात परिक्षा एवं ड्राइविंग ट्रायल के लिए जानकारी व लाभ दिलाया। जिससे घर मे कामकाजी महिलाओं को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने मे विशेष मदद मिली। सभी ने इस सेवा हेतू दीपक सेन का आभार भी माना।