संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई
मुरैना । आज ग्राम लोहारी का पुरा वार्ड 44 में संत गुरु शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती पर उनको नमन किया एवं जयंती मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, महापौर पद की प्रवल दावेदार शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी के सुपुत्र सौरव सोलंकी, कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद कुमार ,सोनू जोनवार, ब्रजेश कुमार (भूरा भैया), सतीश अर्गल सागर सेमिल सुरेन्द्र बरेलिया राहुल,अनूप खरे आदि लोग उपस्तिथ रहे थे।