नगर परिषद कैलारस चुनाव को लेकर कॉन्ग्रेस के प्रभारी वह प्रभारियों ने ली बैठक




 मुरैना। नगरी निकाय  चुनाव को लेकर  राजनीतिक पार्टियों में  गतिविधियां तेज हो गई है  सभी पाटनी  अपने अपने कार्यकर्ता  के साथ  बैठक  कर  चर्चा कर रही है आज कैलारस में नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से विधानसभा जौरा के पूर्व प्रत्याशी पंकज उपाध्याय नगर परिषद चुनाव प्रभारी गजेंद्र कुशवाहा और सह प्रभारी संजय गौतम मौजूद  रहे  बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी गजेंद्र कुशवाहा ने कहा की नगरी निकाय चुनाव नजदीक आ गया है हमें प्राण प्राण से अपने कार्य में जुट जाना चाहिए कांग्रेस का कार्यकर्ता को आने वाले चुनाव में अपरा भूत मजबूत करें कांग्रेस के सबसे ज्यादा पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिक निगम के महापौर बनाने हैं हमारा मनोबल मजबूत हो और साथ में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती प्रदान करनेे के लिए घर घर जाकर प्रचार करें। वही बैठक के दौरान सह प्रभारी श्री गौतम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार 15 महीनेे में जिन योजनाओं को प्रदेश से लेकर गरीब के घर तक पहुंची थी उन्हींं योजना जनता तक पहुंचा कर इस चुनााव को जिताना है आगामी समय में अपने पोलिंग बूथ को मजबूत करें जिससे विधानसभा चुनाव की तरह हम नगरी निकाय  नगर पालिका चुनाव वार्ड नगर पंचायत चुनाव को भी जीत हासिल करें  इस अवसर पर  कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर