गौसेवकों ने किया गाय का उपचार
मुरैना । दोपहर जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक को लालोर रोड़ पर एक घायल गाय दिखी जिसका सिंग टूट गया था जिसके बहुत खून बह रहा था घायल गाय की सूचना गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को दी गई सूचना मिलते ही गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और देखा कि गाय खून से लथपथ थी फिर गौसेवक ने उसके घाव को साफ किया और उसका उपचार किया साथ मे गाय को पकड़ने और उसका उपचार में सहयोग करने वाले नीलेश राठौर, रमन दंडोतिया, सौरभ कुशवाह, शिवम शर्मा,अजय कुशवाह आदि ।