कांग्रेस महा पंचायत मैं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह से श्रीवास ने की मुलाकात



सबलगढ़/ मुरैना । आज दिनांक 13 022021को किसान महापंचायत का आयोजन सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किया गया जिसमें पूर्व मंत्री कैबिनेट जयवर्धन सिंह राजा साहब एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत जी एवं रविंद्र तोमर जी विधायक एवं राकेश विधायक मुरैनासे मुलाकात करते हुए राष्ट्रीय नाई महासभा की युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास निवास सबलगढ़ इन्हें फिर से मुलाकात की और सबलगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु राखी श्रीवास राजेश श्रीवास टिकट की मांग की गई जिसमें माननीय राजा साहब हिम रावत जी ने आश्वासन दिया क्या आप भरोसा रखें आपको अवश्य मौका दिया जाएगा आश्वासन पर सेन समाज ने कांग्रेस पार्टी काआभार व्यक्त किया और कहां अगर हम पर कांग्रेस पार्टी विश्वास करती है तोसेन समाजहोकर केचुनाव लड़ेगा निश्चित ही विजय प्राप्त कर नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी पहुंचाने का पूरा काम करेंगे इन्हीं आशाओं के साथ भगवान से प्रार्थना करती हो सेन समाज ने कहा हमने आज तक कांग्रेस के लिए काम किया है लेकिन आज तक हमने कुछ नहीं मांगा आज हमारा मौका है इसलिए हमें एक मौका जरूर देने की कृपा करें रावत जी एवं राजा साहब से बार बार निवेदन किया रखी राजेश श्रीवास के समर्थन मैं कई सैकड़ों लोग महापंचायत में उपस्थित हुए कई समाज के लोगों ने टिकटकी मांग की ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर