जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक कर रहे प्रतिदिन गौसेवा











मुरैना । कल दुपहर गौ सेवक भानु भदौरिया ने गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह को सूचना दी की बड़ोखर माता मंदिर के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने एक बछिया बीमार पड़ी हुई है जो खड़ी नहीं हो पा रही है सूचना मिलते ही जय बजरंग गौ सेवा समिति के गौ सेवक रूद्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि वहां धूप में डली है फिर उसको खड़ा किया लेकिन वह खड़ी नहीं हो पा रहीं थी फिर उस को कड़ी मशक्कत के बाद खड़ा किया फिर उसे पीपल के पेड़ के नीचे छांव में उसकी व्यवस्था की गई और डॉक्टर को बुलाकर उसका उपचार करवाया।

फिर उसे पशु एंबुलेंस बुलाकर देवरी गौशाला भिजवाया। गौशाला छोड़ने वालों में जय बजरंग गौसेवा समिति के गौसेवक रुद्रप्रताप सिंह गौरव प्रजापति सौरव कुशवाह आशीष उप्रेती आदि।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर