संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें - विधायक कमलेश जाटव

चित्र
मुरैना। विधायक कमलेश जाटव ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज अपने विधानसभा क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र , रजौदा में विधायक कमलेश जाटव ने कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लगवाया I विधायक जाटव ने कहा की कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है | वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लगवाए I इस मौके पर उनके साथ मुन्ना सिंह तोमर ( भाजपा उपाध्यक्ष ) राकेश उपाध्याय (वरिष्ठ भाजपा नेता ) बादशहाय सिंह तोमर ( वरिष्ठ भाजपा नेता ) राजकुमार सिंह तोमर ने भी वैक्सीन लगवाई | इस मौके पर साहब सिंह तोमर (वेक्सिनेशन प्रभारी) , रामवीर सिंह तोमर ( ग्रामीण मंडल अध्यक्ष , पोरसा ) उपस्थित रहें I

अम्बाह, पोरसा क्षेत्र में हुई आगजनी की घटनास्थल पर पहुंचे विधायक जाटव , पीड़ितों से मुलाक़ात कर दी सहायता राशी और हर संभव मदद का आश्वाशन

चित्र
मुरैना। मौसम में अचानक गर्माहट आने की वजह से मंगलवार को अधिकतम पारा 3 डिग्री चढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया I जिससे पोरसा क्षेत्र में तेज हवा के साथ आई आग की चिंगारी से आस पास की ग्राम पंचायतों के कई घरों में आग लग गई I इस घटना से कई लोगो का भारी नुक्सान होगया I किसी की घर में पड़ी फसले जल गई , किसी की भेंस बकरी आग की चपेट में आ गई, तो किसी के घर में पड़े महंगे सामान आग की लपटों में जल गए I घटना की जानकारी पाकर विधायक कमलेश जाटव अधिकारीयों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मौका मौका मुआयना किया I विधायक जाटव ने वार्ड 15 ग्राम पूठा, पोरसा में पीड़ित परिवारों के सदस्य आशाराम बरैठा, रामकिशोर बरैठा, गौरीशंकर बरैठा, अमर सिंह बरैठा, विनोद बरैठा को 10000-10000 हजार की स्वंय द्वारा आर्थिक सहायता राशि दी I साथ ही अधिकारीयों को निर्देश देकर क्षेत्र में नल जल योजना के तहत यहां पर पानी की समस्या का समाधान करवाने परिवार का राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , BPL कार्ड बनवाने की बात कहीं I विधायक जाटव ने मेहदोरा रोड ग्राम बुधारा, पोरसा में पीड़ित सुखराम राजावत और ग्राम : श्यामपुरकला,...

प्रायोगिक कार्य अंतर्गत बीएसडब्ल्यू के प्रतिभागी कर रहे हैं जन समुदाय को जागरूक

चित्र
मुरैना। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग मुरैना द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके प्रतिभागी छात्र- छात्राओं द्वारा समुदाय को विभिन्न सामाजिक मुद्दों एवं शासन की योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता किया जा रहा है बीएसडब्ल्यू तृतीय वर्ष की प्रतिभागी छात्रा शायरा खान द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन समुदाय को पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, जल प्रदूषण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा,राज्य कृषक आयोग, रेशम पालन, वन अधिकार कानून, मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना, कृषि में महिलाओं की भागीदारी, भूमि हीन व्यक्तियों के लिए घर, जमीन का अधिकार आदि विषयों के प्रति जागरूकता संगोष्ठी,रैली, संवाद, बैठक आदि जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर जन समुदाय में इन विषयों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है इसी क्रम में मुरैना गांव के दाऊजी नगर में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के मेंटर संदीप सेंगर श्रीमती वंदना पाठक, श्रीमती सुधा मिश्रा आंगनवाड़ी...

संयुक्त किसान मोर्चा के 26 मार्च के भारत बंद की तैयारियां जोरों पर

चित्र
मुरैना /कैलारस -- संयुक्त किसान मोर्चा जिसमें 500 से ज्यादा किसान संगठन शामिल हैं की ओर से 26 मार्च को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है ।इस भारत बंद को सभी प्रमुख किसान संगठनों  किसान सभा, भीम आर्मी ,किसान कांग्रेस, किसान मोर्चा समानता दल, बहुजन मुक्ति मोर्चा  सहित वामपंथी ,धर्मनिरपेक्ष दलों-  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और ब्लॉक फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रीय समानता दल, जनता दल सेकुलर सहित कई लोकतांत्रिक दलों का भी समर्थन हासिल है। बंद की तैयारियां व्यापक रूप से जारी है। इन संगठनों व दलों के कार्यकर्ताओं ने आज दिन भर कृषि उपज मंडी तथा विभिन्न बाजारों में संपर्क किया। पहाड़ गढ़ रोड ,एमएस रोड ,गांधी मार्ग ,जवाहर मार्ग ,शास्त्री मार्ग ,बस स्टैंड ,सब्जी मंडी आदि बाजारों में संपर्क कर दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की अपील की। इस अभियान में मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रांतीय  उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, माकपा जिला सचिव गयाराम सिंह धाकड़, महेश प्रजापति, ओमप्रकाश श्रीवास, किसान नेता जसवंत यादव ,रतिराम धाकड़ ,नवाब सिंह यादव, कन्हैया लाल, शिवनारायण य...

एक रोटी एक जन जन कल्याण समिति ने बालाजी मंदिर पर किया पौधारोपण

चित्र
मुरैना। आज एक रोटी एक जान ने मुरैना एसएएफ ग्राउंड स्थित बालाजी मंदिर पर एक पौधा एक जान अभियान के तहत एकादशी के दिन आधा सैकड़ा पौधे रोपित किए जिसमें फूल, फल, औषधि आदि के पौधे थे और साथ ही समिति द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु मुरैना शहर में नई पहल शुरू की गई है कि स्थान आप बताएं पौधे हम लगाएंगे और सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक इस पहल में हिस्सा ले पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। पौधे लगाने वालों में मुख्य रूप से सुमित गर्ग अमित बंसल सलाहकार अशोक सिंह भदोरिया धीरेंद्र तोमर राजेश राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष आदिल खान प्रवीण शर्मा और मंदिर के पुजारी आदि शामिल रहे ।

सायरन की धुन दूर तक गूँजती रही, दिया संदेश कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं

चित्र
मुरैना जिले में भी कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया पूर्व विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जीवाजीगंज में द्वितीय दिन लोंगो को बाटे मास्क  24 मार्च 2021/ वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए बुधवार को मुरैना जिले में भी विशेष जागरूकता अभियान जीवाजींगज मुरैना में चलाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, पूर्व सभापति श्री अनिल गोयल, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान में मास्क वितरण किये। बुधवार को को प्रातः 11 बजे सायरन की आवाज सुनने के बाद उन्होंने जीवाजीगंज परिसर में आम जनों को मास्क वितरित किए। साथ ही आह्वान किया कि मास्क पहनकर खुद भी कोरोना से सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें। सायरन की आवाज इतनी तेज गति से बजाई गई कि निगम के अन्तर्गत अधिकतर क्षेत्रों में दूर-दूर गंूजती सुनाई दी।   इस आयोजन के जरिए जिलेवासियों को संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना फिर से पाँव पसार रही है इसलिए खुद भी मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। साथ ही सदैव एक-दूसरे से दो गज ...

भाजपा पश्चिम मंडल की वार्ड क्रमांक 16 में चलाया कोरोना जागरण अभियान

चित्र
मुरैना । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पश्चिम एवं मंडल पश्चिम के वार्ड क्रमांक 16 में आज कोविड-19 वैक्सिंग टीका लगवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुराज कंसाना जी वाह कोविड-19 के मंडल प्रभारी आदरणीय श्री रामवीर कंसाना जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का टीका भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुराज कंसाना जी के नेतृत्व में गली व मोहल्लों में जा जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही आज वार्ड क्रमांक 16 में नैनागढ़ रोड पर कई गलियों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुषों को कोविड-19 टीका टीका आसपास के जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवाएं या पूर्णता निशुल्क है एवं यह वैक्सीन देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है इस वैक्स...

कोविड- 19 वेक्सीन के टीकाकरण को लेकर पश्चिम मंडल के वार्ड-23 में चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिला पुरुष लगवाएं कोरोना का टीका मुरैना । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पश्चिम के वार्ड 23 में कोरोनावायरस को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान एवं यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ योगेश पाल गुप्ता जी एवं पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुराज रघुराज कंसाना जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।  उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पश्चिम के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  योगेश पाल गुप्ता जी व पूर्व विधायक श्री रघुराज कंसाना जी की उपस्थिति में कोविड-19 का टीका लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान वार्ड क्रमांक 23 में चलाया गया। वार्ड प्रभारी महेंद्र शर्मा के निज निवास तेली पाड़ा के शुरू हुआ. इसके तहत वार्ड में घर घर जाकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 के टीका लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया वही 60 वर्ष की आयु से अधिक यह महिला पुरुषों को कोबिट टीका लगवाना चाह...

जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी है जागरुकता अभियान: मुख्यमंत्री चौहान

चित्र
अभियान को सभी मिलकर सफल बनाएँ  मुख्यमंत्री ने जिलों से की बातचीत   मुरैना 22 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि प्रदेशवासिय¨ं क¨ हर स्थिति में फिर से फैल रहे क¨र¨ना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है। श्श्मेरी सुरक्षा-मेरा मास्कश्श् पर पालन करते हुए हर व्यक्ति क¨ अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपय¨ग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी ह¨ं या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान क¨ सफल बनाएँ। क¨र¨ना का कहर गहरा ह¨ इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने ह¨ंगे। महाराष्ट्र से लगे हुए जिल¨ं में सावधानी बढ़ानी ह¨गी। रविवार क¨ कुछ नगर¨ं में लाक डाउन अ©र कुछ जिल¨ं में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च क¨ पूर्वान्ह 11 बजे अ©र शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी ल¨ग द¨ मिनिट कार्य र¨क कर मास्क पहनें, अन्य ल¨ग¨ं क¨ भी मास्क के उपय¨ग के लिए प्रेरित करें।    मुख्यमंत्री श्री च©हान ने...

जल संरक्षण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संगोष्ठी, वृक्षारोपण एवं जल शपथ का आयोजन

चित्र
*बसैया मां न्यूज़* संवाददाता महावीर श्रीवास भिंड ।   शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्र 1,भिण्ड  की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने समारोह पूर्वक विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जिसकी  अध्यक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी गुर्जर रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन भिंड तथा मुख्य वक्ता प्रोफेसर इकबाल अली एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एनवाईकेएस हरे कृष्ण शर्मा रहे ।कार्यक्रम की भूमिका एवं स्वागत भाषण रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आभार श्रीमती प्रीति व्यास ने ज्ञापित किया। मंच संचालन स्वयंसेवक पुष्पा यादव एवं स्वप्निल शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर अली ने कहा आज पानी के अपव्यय के कारण विश्व में जल संकट की स्थिति पैदा होती जा रही  है, दिनों दिन भू जल स्तर  गिरता जा रहा है तथा पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। मैडम मनीषा मिश्रा ने कहा की जल ही जीवन है, बूंद-बूंद पानी को सहेजें वरना निकट भविष्य में हम पानी के लिए तरस जाएंगे। आर आई मैडम र...

विकास के पथ पर अग्रणी मुरैना जिला

चित्र
  श्री शिवराज सिंह सरकार का एक वर्ष पूर्ण   आलेखः-डी.डी.शाक्यवार    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कार्यकाल का आज एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस एक वर्ष में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मुरैना जिले के विकास के लिये कई सौगातें दी। कोविड-19 की भयामय स्थिति के बाद भी मुरैना जिला वर्ष में विकास के पथ पर अग्रणी रहा है। चाहे किसानों के ऋण माफी के मामलों हो या छोटे-छोटे फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान, सब्जी, फल-फूड़, खोमचे ठेले लगाने वाले व्यवसायी हो, सभी के हित मेें कारगर काम किये गये है।          जिले में पिछले एक वर्ष में 29 हजार 521 किसानों के खातों में 51 करोड़ 53 लाख रूपये जमा करायें।           12 हजार 616 किसानों को 28 करोड़ 76 लाख रूपये कृषि सामग्री के लिये ऋण दिये गये।           मुरैना जिले में वर्ष 2020 में रबी फसल किसानों से 84 हजार 229 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। जिस पर किसानों को 162 करोड़ 14 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। जिले में 44 हजार 835 मैट्रिक टन सरसों क...

भाजपा सरकार ने गरीबों को लौटाया उनका हक: योगेशपाल

चित्र
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जनविरोधी थी- रघुराज मुरैना। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बने एक साल पूरा हो चुका है। इस एक साल की अवधि में सरकार ने गरीबों को उनका हक लौटाया और कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद गरीबों, किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए भरसक प्रयास किए हैं। यह बात भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार जहां लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को पैसे न होने की बात कहकर टाल देती थी, वहीं शिवराज सरकार ने खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद किसानों, मजदूरों के खातों में 1.18 लाख करोड़ की राशि डाली है। भाजपा सरकार ने बीते एक वर्ष में गरीबों को उनका हक लौटाया है, जिसे कमलनाथ सरकार ने योजनाएं बंद करके छीन लिया था। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर ‘सेवा का संस्कार, विकास की रफ्तार, अभिनंदन भाजपा सरकार’ थीम पर जिले भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जिले की जनता को देगी।  इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुराज कंषाना ने कमलन...

विश्व जल दिवस:पानी बिना न ऊबरे,मोती,मानस,चून

चित्र
  गाँव के पोखर से लेकर विश्व के हर बड़े शहर में जल संकट गहरा होता जा रहा है ,हम लगातार 'डे-जीरो'की और बढ़ रहे हैं. अगर हम फौरन न चेते तो वो दिन दूर नहीं जब आपके घर में लगे नलों की टोंटियों से पानी की जगह केवल सीटियां बजती सुनाईं देंगीं .पानी के लिए हम जमीन को चाहे जितना हेगड़े तक खोद डालें लेकिन जब पानी होगा ही नहीं तो मिलेगा कैसे .? दुनिया में वो दिन दूर नहीं है जब सचमुच डूब मरने के लिए चुल्लू भर पानी नसीब नहीं होगा .दुनिया के दुसरे देशों को छोड़िये आप तो अपने मुल्क की चिंता कीजिये .भारत के बेंगलुरू शहर को दुनिया के उन 200 शहरों की सूची में शुमार कर लिया गया है जिन्हें डे-जीरो की फेहरिश्त में शामिल किया गया है.गहराते जल संकट का असल कारण पर्कृति से खिलवाड़ के साथ ही अराजक शहरीकरण और जल की बर्बादी है .लगता है की हमारी लाजरवाही से धरती ही नहीं अब आसमान भी हमसे रूठता दिखाई डे रहा है. एक तरफ भू-जल स्तर गिर रहा है तो दूसरी और आसमान ने भी अब कम पानी बरसाना शुरू कर दिया है . प्रकृति की नाराजगी का सबसे बुरा असर हमारे उन प्राकृतिक जल संसाधनों पर पड़ रहा है जो युगों से हमारे पारम्परिक जल स्रो...