जिला क्रायसिस मैनेजमेन्ट की बैठक साढ़े 10 बजे होगी आज



मुरैना 21 मार्च 2021/ जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु चर्चा एवं सुझाव हेतु जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह (जिला क्रायसिस मैनेजमेन्ट) की बैठक 22 मार्च को सुबह 10.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में आयोजित की गई है।            

 कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा है कि संकट प्रबंधन समूह की बैठक में राजनैतिक सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह, जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह, सुमावली विधायक श्री अजब सिंह कुशवाह, मुरैना विधायक श्री राकेश मावई, दिमनी विधायक श्री रवीन्द्र सिंह तोमर, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती गीता इंदर हर्षाना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री ऐदल सिंह कंषाना, श्री गिर्राज डंडोतिया, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री गजराज सिंह सिकरवार, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व सभापति श्री अनिल गोयल, पूर्व मंत्री श्री मंुशी लाल, श्री दीपक शर्मा, श्री विष्णू अग्रवाल, डाॅ. रमेश कुशवाह, श्री रामप्रकाश राजौरिया, श्री दिनेश सिंह गुर्जर, श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री काशी मोहम्मद असरब, सचिव रेडक्राॅस, जन अभियान परिसर, अध्यक्ष व्यापार मंडल, अध्यक्ष औद्यौगिक क्षेत्र, अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी, अध्यक्ष किराना व्यवसाय संघ उपस्थित होकर सुझाव प्रस्तुत करेंगे।  

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आॅनलाइन के माध्यम से जिला क्रायसिस मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्यों से चर्चा करेंगे।      

शान्ति समिति की बैठक आज  

मुरैना 21 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक 22 मार्च को सुबह 11.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में शान्ति समिति से जुड़े सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।    

टीएल बैठक अपरान्ह 2.30 बजे होगी आज   

मुरैना 21 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में टीएल बैठक 22 मार्च को अपरान्ह 2.30 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे।      

आरओ बैठक आज 

मुरैना 21 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 22 मार्च को सायं 5 बजे नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।   

रोजगार मेला आज 

मुरैना 21 मार्च 2021/ जिले में अधिक से अधिक लोंगो को रोजगार मिले। इसके लिये कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला रोजगार अधिकारी ने 22 मार्च को रिकूटमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) लगाने का निर्णय लिया है। जिसमें यह मेला जिला रोजगार कार्यालय परिसर चंबल काॅलोनी मुरैना में आयोजित किया जायेगा। मेले में राउन्ड दी क्लोक सिक्योरिटी सोल्यूशन ग्वालियर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के लिये 150 व्यक्तियों का चयन किया जायेगा। जिसमें 20 से 50 वर्ष की आयु के छात्रों का ये कंपनियां चयन करेंगी। जिसमें कक्षा 8वीं, 10वीं और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण को प्राथमिकता दी जायेगी। रोजगार मेले में आवेदक को कोविड नियमों के तहत दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा। उम्मीदवार समस्त प्रमाणपत्र लेकर उपस्थित रहें। 

स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये निगम ने स्कूली बच्चों की बाॅल पेटिंग प्रतियोगिता कराई 




मुरैना 21 मार्च 2021/ प्रदेश सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुये स्वच्छता सर्वे का कार्य प्रदेश के सभी जिलों में चल रहा है। इसके तहत नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के प्रतिष्ठित स्कूली बच्चों के द्वारा दीवार लेखन प्रतियोगिता कराई गई। दीवार लेखन प्रतियोगिता में नील वल्र्ड, टीआर गांधी, केन्द्रीय विद्यालय आदि स्कूलों के 40 बच्चों ने बाॅल पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क मेला ग्राउण्ड के पीछे पुरानी हाउसिंग बोर्ड में कराई गई। जिसमें स्कूली बच्चों ने डोर टू डोर कचरा, सेफ वाटर, साफ-सफाई पर चित्र उकेरकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, श्री ललित शर्मा, स्वच्छता अधिकारी डाॅ. जगदीश टेगौर सहित अन्य नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर