कलेक्टर ने जनसुनवाई में 151 आवेदनों पर दिए कार्यवाही के निर्देष
भिण्ड 16 मार्च 2021/ कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए 151 आवेदको के द्वारा दिए गए जनसमस्याओं से संबंधित आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस के समक्ष श्रीतमी रिंकी नागर पत्नी श्री सोनू निवासी सौंधा तहसील मेहगांव ने पुराना बीपीएल राषनकार्ड पुनः चालू कराने संबंधी, श्री फूलसिंह पुत्र श्री हरीराम निवासी बिरधनपुरा भिण्ड ने गांव की शासकीय रोड पर गांव के दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण करने संबंधी आवेदन दिया। श्री मुन्नालाल पुत्र श्री गांधी प्रसाद निवासी जामना ने बताया कि मेरा पम्प 28 फरवरी 2015 से बंद पडा है। मेरी बगिया में लगे पेड सूख रहे है। मेरे बिजली बिल का सुधार कर पम्प के पोल लगाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को अग्रेषित कर निराकरण करने के निर्देष दिए।
इसीप्रकार कलेक्टर के समक्ष श्री भूरेलाल पुत्र श्री छदामी लाल निवासी बार्ड क्र.13 मिहोना ने आवेदन में बताया कि मेरी मॉ का गत 28 फरवरी 2019 को निधन हो गया था और मेरी मॉ के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था वह आवास मेरे नाम किया जाए। श्रीनिवास शाक्य पुत्र श्री राधेष्याम शाक्य निवासी वार्ड क्र.10 संतोषनगर भिण्ड ने बीपीएल राषन कार्ड से आज दिनांक तक राषन नहीं दिया जा रहा है मुझे खाद्यान्न राषन दिलाया जाए। इसीप्रकार करूसिंह पुत्र भारत सिंह राजपूत निवासी अमायन मेहगांव ने बताया कि मैं दोनो पैरो से विकलांग हूं मुझे आने जाने में काफी परेषानी होती है मुझे बेटरी वाला ई-रिक्षा दियाया जाए। करन सिंह पुत्र जगदीष सिंह राठौर निवासी बार्ड क्र.14 लहार ने बताया कि मेरा आवास मंजूर नगर पालिका द्वारा कर दिया गया है मगर आवास की किष्त नहीं दी गई है जिसे दिलाया जाए। कलेक्टर ने सभी आवेदनो को संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष आवेदन पर ही दर्ज किये।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।