क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जिला पंचायत 16 के कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी हरि सिंह कुशवाहा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की चर्चा
मुरैना/ भोपाल। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी हरि सिंह कुशवाह ने आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की । इस दौरान क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए बताया कि पहाड़ गढ़ क्षेत्र में पानी के लिए ग्रामीण बहुत परेशान है एवं ना राशन की व्यवस्था है ना शासन की कोई योजना का लाभ मिल रहा है क्षेत्रीय लोग आर्थिक व शारीरिक रूप से बहुत पीड़ित हैं पहाड़ गढ़ क्षेत्र में जौरा विधानसभा क्षेत्र के लोग कांग्रेस से आस लगाते हैं किि उनका प्रत्याशी क्षेत्र से जीते और योजनाओं का लाभ नल बिजली पानी राशन उन्हेंंं मुहैया कराए इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित एक ज्ञापन भी दिया आनेेेेे वाले पंचायत चुनाव में उन्होंनेे कहा की हम कांग्रेस का परचम लहराएंगे और आपकी योजनाओं को जन-जन तक ले जाएंगे ऐसा विश्वास दिलाया ।