भाजपा पश्चिम मंडल की वार्ड क्रमांक 16 में चलाया कोरोना जागरण अभियान
मुरैना । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पश्चिम एवं मंडल पश्चिम के वार्ड क्रमांक 16 में आज कोविड-19 वैक्सिंग टीका लगवाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया इसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुराज कंसाना जी वाह कोविड-19 के मंडल प्रभारी आदरणीय श्री रामवीर कंसाना जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीन का टीका भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुराज कंसाना जी के नेतृत्व में गली व मोहल्लों में जा जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही आज वार्ड क्रमांक 16 में नैनागढ़ रोड पर कई गलियों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुषों को कोविड-19 टीका टीका आसपास के जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवाएं या पूर्णता निशुल्क है एवं यह वैक्सीन देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है इस वैक्सीन को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी वाह प्रदेश के मुखिया आदरणीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी सहित भारतीय जनता पार्टी के चेस्ट चेस्ट कार्यकर्ताओं में से लगवाया है आप से भी आग्रह है कि जिला चिकित्सालय पहुंचकर याटिका आवश्यक रूप से लगवाए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक आदरणीय श्री रघुवंशी एवं कोविड-19 के मंडल प्रभारी आदरणीय श्री रामवीर कंसाना जी एवं मंडल अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता जी एवं राकेश गुप्ता खाद वाले कोविड-19 वैक्सीन के वार्ड प्रभारी मनोज गोयल जी एवं पश्चिम मंडल के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र श्रीवास एवं दीवान गौड़, राजू सिकरवार जी केडी दंडोतिया विजय कुमार छारी अमर सिंह बैसला जी पवन शर्मा जी महावीर राठौर जी धीरज सविता जी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित उपाध्याय जी अमन कटारे जी भूरा उपाध्याय जी राहुल पचौरी जी महेंद्र शर्मा जी दिलीप राठौर जी रक्के कंसाना जी नीरज भदोरिया जी दिलीप दंडोतिया जी रामकुमार यादव जी किशोर यादव जी अमर सिंह बैसला जी राजू रजक जी केशव बड़े रिया जी दिलीप धनेरिया जी प्रशांत शर्मा सिंह राजू और अन्ना ना सहित जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण शामिल हुए।